logo-image

भावना जाट ने 20 किमी पैदल चाल में टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया

राजस्थान की इस एथलीट ने 1:29.54 सेकेंड के समय से ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया जिसका क्वालीफिकेशन समय 1:31.00 सेकेंड था.

Updated on: 15 Feb 2020, 12:52 PM

रांची:

भारतीय एथलीट भावना जाट ने शनिवार को यहां राष्ट्रीय चैम्पियनशिप की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकार्ड बनाने के बाद 2020 ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया. राजस्थान की इस एथलीट ने 1:29.54 सेकेंड के समय से ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया जिसका क्वालीफिकेशन समय 1:31.00 सेकेंड था.

ये भी पढ़ें- IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नए लोगो से खुश हैं कप्तान विराट कोहली, कही ये बात

भावना ने इस तरह पिछले साल अक्टूबर में बनाये गये 1:38.30 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में काफी सुधार किया. प्रियंका गोस्वामी 1:31.36 सेकेंड के समय से ओलंपिक कट से करीब से चूक गयीं जिसका आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक तोक्यो में किया जायेगा.