logo-image

बार्सिलोना मास्टर्स टेनिस: साइना नेहवाल दूसरे दौर में पहुंचीं, प्रणय टूर्नामेंट से बाहर

साइना ने पहले दौर में जर्मनी की यवोनी ली को 21-16, 21-14 से हराया. उन्होंने केवल 35 मिनट में यह मैच जीता.

Updated on: 19 Feb 2020, 08:02 PM

बार्सिलोना:

भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता शटलर साइना नेहवाल ने बुधवार को यहां 170,000 डालर इनामी बार्सिलोना स्पेन मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनायी. साइना ने पहले दौर में जर्मनी की यवोनी ली को 21-16, 21-14 से हराया. उन्होंने केवल 35 मिनट में यह मैच जीता.

ये भी पढ़ें- आशू और आदित्य को एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में ग्रीको रोमन में कांस्य

प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी भी मिश्रित युगल में पहले दौर का मैच जीतने में सफल रहे. उन्होंने डेनमार्क के मैथियास क्रिस्टियनसेन और अलेक्सांद्रा बोए को 10-21, 21-16, 21-17 से पराजित किया. एच एस प्रणय हालांकि पुरुष एकल के पहले दौर में मलेशिया के डेरेन लियु से 18-21, 15-21 से हार गये.