logo-image

Asian Wrestling Championship: रवि दहिया ने जीता स्वर्ण पदक, बजरंग पूनिया ने जीता रजत

दहिया ने 57 किग्रा भारवर्ग में तजाकिस्तान के हिकमातुलो वोहिदोव को 10-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

Updated on: 23 Feb 2020, 09:46 AM

नई दिल्ली:

रवि दहिया ने यहां शनिवार को यहां इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में खेली जा रही एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया जबकि राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया सहित तीन अन्य भारतीय पहलवानों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा. दहिया ने 57 किग्रा भारवर्ग में तजाकिस्तान के हिकमातुलो वोहिदोव को 10-0 से मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया.

ये भी पढ़ें- FIH Pro League: पेनल्टी शूट आउट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हराया

इस बीच, बजरंग को फ्रीस्टाइल वर्ग के 65 किग्रा भारवर्ग में जापानी पहलवान ताकुतो ओटोगुरो से 2-10 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा. उनके अलावा गौरव (79 किग्रा) को कजाकिस्तान के आर्सलन बुदाझापोव से 5-7 से जबकि सत्यव्रत कादयान (97 किग्रा) को ईरान के मुजतबा मोहम्मद से 0-10 से हारकर रजत पदक हुआ. वहीं, नवीन (70 किग्रा) को कांस्य पदक मुकाबले में कजाखिस्तान के मेरजान अशीरोव से 1-12 से हारकर कांस्य पदक गंवाना पड़ा.