logo-image
ओडिशा नाव हादसे में मरने वालों की संख्या हुई सात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Punjab: संगरूर जेल में धारदार हथियार से हमला, दो कैदियों की मौत और 2 घायल Punjab: कांग्रेस को झटका, तेजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी में होंगे शामिल Karnataka: बेंगलुरु में विरोध प्रदर्शन पहले पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव की मौजूदगी में कई कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल कर्नाटक: पुलिस ने कांग्रेस नेता रिजवान अरशद और रणदीप सिंह सुरजेवाला को हिरासत में लिया पंजाब में कांग्रेस को एक और बड़ा झटका पूर्व सांसद संतोख सिंह चौधरी की पत्नी करमजीत कौर आज दिल्ली में बीजेपी में शामिल हो गईं.

ISL: दिल्ली डायनामोज के डिफेंडर राना घरामी पर लगा प्रतिबंध, जानिए क्या है वजह

अब तक इंडियन सुपर लीग में यह किसी भी डोपिंग टेस्ट का यह पहला मामला सामने आया है. यानि घरामी आईएसल टूर्नामेंट के डोप टेस्ट में पाजिटिव पाये जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

Updated on: 27 Apr 2019, 10:41 AM

नई दिल्ली:

इंडियन सुपर लीग की दिल्ली डायनामोज (Delhi Dynamos) के डिफेंडर राना घरामी (Rana Gharami) को राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने प्रतिबंधित पदार्थ के परीक्षण में पाजीटिव पाए जाने के बाद अस्थाई तौर पर निलंबित कर दिया है. अब तक इंडियन सुपर लीग में यह किसी भी डोपिंग टेस्ट का यह पहला मामला सामने आया है. यानि घरामी आईएसल टूर्नामेंट के डोप टेस्ट में पाजिटिव पाये जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. घरामी को 31 जनवरी को नयी दिल्ली में आईएसएल मैच के दौरान टूर्नामेंट के दौरान किये गये परीक्षण में प्रेडनिसोन और प्रीडनिसोलोन मेटाबोलाइट का पाजीटिव पाया गया.

सूत्रों की मानें तो दिल्ली डायनामोज के इस डिफेंडर राना घरामी ने उपचार के लिये छूट की अनुमति नहीं ली थी. नाम नहीं बताने की शर्त पर क्लब के एक सूत्र ने बताया, ‘घरामी को प्रतिबंधित पदार्थ के लिये पाजीटिव पाया गया था और उनका अस्थायी निलंबन तब से शुरू हो गया जब से उन्हें नाडा का पत्र मिला है.’  अगर नाडा यह साबित करने में कामयाब हो जाता है कि खिलाड़ी ने जानबूझकर नियमों का उल्लंघन किया है तो उस पर चार वर्षों तक का प्रतिबंध लग सकता है क्योंकि खिलाड़ी के खिलाफ लगा डोपिंग का यह पहला आरोप है.