logo-image

IPL 12: अब जसप्रीत बुमराह का फैन यह गेंदबाज, तारीफ में कही यह बातें

फ्रेंचाइजी आधारित लीग IPL 2019 के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट में खेल रहे गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया.

Updated on: 27 Mar 2019, 05:02 PM

नई दिल्ली:

फ्रेंचाइजी आधारित लीग IPL 2019 के महत्वपूर्ण खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने वर्तमान समय में विश्व क्रिकेट में खेल रहे गेंदबाजों में भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को टी20 का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज करार दिया. बारबाडोस में जन्मा मध्यम गति का यह गेंदबाज जल्द ही इंग्लैंड की तरफ से खेलने की अर्हता हासिल कर लेगा क्योंकि उन्होंने इस देश में सात साल बिता दिये हैं. उन्होंने सबसे छोटे प्रारूप में चोटी के तीन गेंदबाजों में खुद को और अफगानिस्तान के राशिद खान को भी शामिल किया.

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रायल्स की तरफ से खेल रहे जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा, ‘मुझे जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) काफी पसंद है. मैं इस सूची में एक स्पिनर को भी शामिल करना चाहूंगा और वह राशिद खान है. इस तरह से अभी मैं, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और राशिद टी20 क्रिकेट के तीन सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं.’

और पढ़ें: IPL 12, DC vs CSK: जब दिल्ली के मैदान पर दिखी 'मांकडिंग', हरभजन ने श्रेयस को किया वार्न 

अब तक 82 टी20 मैचों में 105 विकेट लेने वाले जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के असामान्य एक्शन के कारण बल्लेबाज के लिये उन्हें समझना मुश्किल होता है.

जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने कहा, ‘यहां तक कि अपने एक्शन के कारण वह वह बहुत अच्छी यार्कर करता है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के पास धीमी गति की मारक गेंद है जिसमें उनका एक्शन अहम भूमिका निभाता है. उनका हाथ हर दिशा में जाता है और अचानक उनकी धीमी गति की गेंद आती है जिसे समझना मुश्किल होता है. ’

आईपीएल (IPL) में जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने ‘पर्पल कैप’ को हासिल करना अपना लक्ष्य बनाया है. इसका मतलब है कि वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेना चाहते हैं.

और पढ़ें: IPL 12, DC vs CSK: क्या इस खराब शॉट ने रायडु के विश्व कप की उम्मीदों पर फेर दिया पानी? 

इस 23 वर्षीय गेंदबाज ने कहा, ‘मैं अभी टीम को प्लेआफ में देखना चाहता हूं और फिर उसके बाद फाइनल्स के बारे में सोचेंगे. निजी तौर पर मैं पर्पल कैप हासिल करना चाहूंगा. मैं कुछ रन भी बनाना चाहता हूं क्योंकि पिछले साल मैंने ज्यादा रन नहीं बनाये थे. उम्मीद है कि इस बार मैं यह दिखाने में सफल रहूंगा कि मैं बल्लेबाजी में क्या कर सकता हूं.’