logo-image

RCB vs CSK: धोनी के धुरंधर या विराट सेना, किसके हिस्से आएगी IPL की पहली जीत

जहां टी20 क्रिकेट के महासमर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को बड़ा झटका लगा है. पेसर लुंगी नगिदी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं जिसके बाद अब टीम के पास ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) एकमात्र विदेशी तेज गेंदबाज बचे हैं.

Updated on: 22 Mar 2019, 03:15 PM

नई दिल्ली:

कल (23 मार्च) से शुरू हो रहे आईपीएल (IPL) के 12वें सीजन का आगाज डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और अब तक अपने पहले खिताब के लिए तरस रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की टीम के बीच मैच से होगा. जहां टी20 क्रिकेट के महासमर से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम को बड़ा झटका लगा है. पेसर लुंगी नगिदी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं जिसके बाद अब टीम के पास ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) एकमात्र विदेशी तेज गेंदबाज बचे हैं.

उम्र के साथ प्रदर्शन में निखरती जा रही महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की कोर टीम की उम्र 30 बरस के पार है. मसलन एमएस धोनी (MS Dhoni) और शेन वॉटसन (Shane Watson) दोनों 37 वर्ष के हैं जबकि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) 35, फाफ डु प्लेसिस (Faf Du plesis) 34, अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और केदार जाधव (Kedar Jadhav) 33 और सुरेश रैना (Suresh Raina) 32 बरस के हैं.

और पढ़ें: IPL 12: क्या 2016 की खिताबी जीत को दोहरा पाएगी सनराइजर्स हैदराबाद, यह टीम है सबसे बड़ी चुनौती

स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) 39 और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) 38 वर्ष के हैं. भारतीय टीम से बाहर चल रहे लेग स्पिनर कर्ण शर्मा (31) और तेज गेंदबाज मोहित शर्मा (30) भी 30 वर्ष के पार हैं.

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premiere League) में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने हालांकि उम्र को हमेशा धता बताया है. यह टीम हमेशा शीर्ष चार में रही और उस के उत्साही दर्शकों को हमेशा जश्न मनाने के मौके दिये हैं. जहां चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) तीन बार की चैम्पियन है, वहीं बेंगलूरू टीम में कई बड़े नाम होने के बावजूद अभी तक खिताब नहीं जीत सकी है.

शनिवार के मैच का नतीजा गेंदबाजों पर और दबाव का सामना करने की क्षमता पर निर्भर होगा. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के अंबाती रायुडू (Ambati Rayudu) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अच्छा प्रदर्शन करके विश्व कप टीम में जगह बनाना चाहेंगे. वहीं बेंगलूरू के तेज गेंदबाज उमेश यादव की नजरें भी आईपीएल (IPL) के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप टीम में जगह पुख्ता करने पर लगी होंगी.

और पढ़ें: Loksabha Elections 2019: अब राजनीति की पिच पर बैटिंग करेंगे गौतम गंभीर, BJP में हुए शामिल

आरसीबी (RCB) के खिलाफ चेन्नई ने 15 मैच जीते और सात हारें हैं जबकि एक का नतीजा नहीं निकला. आरसीबी (RCB) की चिंता का सबब विदेशी खिलाड़ियों की उपलब्धता भी है. लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) उसके लिये ट्रंपकार्ड हो सकते हैं लेकिन उन्हें उचित विश्राम की भी जरूरत होगी.

टीम :
चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, मुरली विजय, केदार जाधव, सैम बिलिंग्स, रविंद्र जडेजा, ध्रुव शोरे, चैतन्य विश्नोई, रितुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, हरभजन सिंह, मिशेल सेंटनेर, शरदुल ठाकुर, मोहित शर्मा, के एम आसिफ, डेविड विले, दीपक चहार, एन जगदीशन.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू (Royal Challengers Bangalore) : विराट कोहली (कप्तान), ए बी डिविलियर्स, पार्थिव पटेल, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायेर, शिवम दुबे, नाथन कूल्टर नाइल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, हेनरिच क्लासेन, मोईन अली, कोलिन डि ग्रांडहोमे, पवन नेगी, टिम साउदी, अक्षदीप नाथ, मिलिंद कुमार, देवदत्त पी, गुरकीरत सिंह, प्रयास राय बर्मन, कुलवंत केजरोलिया, नवदीप सैनी, हिम्मत सिंह.