logo-image

IPL12: हैदराबाद को हराने के बाद जानें क्या बोले राजस्थान के कप्तान स्टीव स्मिथ

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस सीजन में अपने बाकी बचे मैच घर से बाहर ही खेलेगी.

Updated on: 28 Apr 2019, 01:38 PM

नई दिल्ली:

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के मैच में मात देने के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने माना कि जीत के साथ 12वें संस्करण के घरेलू मुकाबलों का अंत करना शानदार रहा. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) इस सीजन में अपने बाकी बचे मैच घर से बाहर ही खेलेगी. उसने शनिवार को हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को सात विकेट से करारी शिकस्त दी.

मैच के बाद स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, 'हमारे घरेलू मैचों का शानदार समापन हुआ क्योंकि लड़कों ने जबरदस्त वापसी की.'

और पढ़ें: Loksabha Elections: विराट कोहली ने बताया कहां से डालेंगे वोट, क्या आपने देखा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने मौजूदा सीजन में यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए सात में से केवल तीन मुकाबले जीते. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ दमदार बल्लेबाजी करने के लिए लियाम लिविंगस्टोन (44) और संजू सैमसन (48 नाबाद) की प्रशंसा की.

और पढ़ें: IPL12: सलामी बल्लेबाजों का रहा है जलवा, यह खिलाड़ी है टॉप पर

स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने कहा, 'आईपीएल (IPL) में पहली बार ओपनिंग कर रहे लियाम लिविंगस्टोन ने शानदार तरीके से गेंद को हिट किया और संजू ने मुकाबले को अच्छी तरह से समाप्त किया. हम एक समूह के रूप में एक साथ खेल रहे हैं और हमनें महत्वपूर्ण क्षणों पर जीत दर्ज की है. शुरुआत में हम ऐसा नहीं कर रहे थे. हमने बहुत सारे करीबी मैच खेले हैं और सौभाग्य से पिछले कुछ समय से हम मुकाबले जीतने में कामयाब हो पाए हैं.'