नई दिल्ली:
मंगलवार को चेपॉक के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 6 विकेट से हराया. इस मैच में शेन वॉटसन ने 96 रनों की पारी खेली जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम ने 5 गेंद पहले ही मैच को जीत लिया. मैच के बाद जब प्रजेंटेशन सेरेमनी में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को बुलाया गया. इस दौरान प्रस्तुकर्ता ने सवाल जिसके जवाब पर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने सभी को लाजवाब कर दिया. अपनी हाजिर जवाबी और मजाकिया अंदाज के लिए मशहूर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आखिर उन्हें क्यों कैप्टन कूल कहा जाता है.
दरअसल प्रस्तुतकर्ता ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान से सवाल पूछा कि आखिर उनकी सफलता का राज क्या है. इस सवाल के जवाब पर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि यदि वे टीम की सफलता का राज खोल देंगे तो आईपीएल (IPL) की नीलामी में उन्हें कौन खरीदेगा.
और पढ़ें: IPL12: हैदराबाद पर दमदार जीत दिलाने के बाद जानें क्या बोले शेन वॉटसन
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) पर छह विकेट से मिली जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘ चेन्नई की सफलता का मंत्र मैं बता दूंगा तो वे मुझे नीलामी में नहीं खरीदेंगे. यह राज की बात है.’
Will @msdhoni tell @bhogleharsha the secret to @ChennaiIPL's consistency, season after season 👀#CSKvSRH pic.twitter.com/FMasdNUqzP
— IndianPremierLeague (@IPL) April 23, 2019
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी में चेन्नई ने 2010,2011 और 2018 में खिताब जीता और 2016, 2017 को छोड़कर हर सत्र में प्लेआफ में पहुंची. इन दो साल में टीम प्रतिबंधित थी.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘दर्शकों और फ्रेंचाइजी का समर्थन अहम है. सहयोगी स्टाफ को काफी श्रेय जाता है जो टीम और खिलाड़ियों के लिये अच्छा माहौल बनाते हैं.’
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘ इसके अलावा मैं संन्यास लेने तक कुछ और नहीं बता सकता.‘
और पढ़ें: IPL12: हैदराबाद पर जीत के बाद धोनी ने दिया हेल्थ अपडेट, हरभजन ने इस बात पर जताई खुशी
लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा है कि विश्व कप को ध्यान में रखकर उन्हें एहतियात बरतनी होगी. चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान ने कहा कि कमर में जकड़न है लेकिन अब बेहतर महसूस कर रहे हैं.
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘ कमर की हालत पहले से बेहतर है लेकिन विश्व कप को देखते हुए कोई जोखिम नहीं ले सकता. वह बहुत महत्वपूर्ण है.’
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा कि शीर्ष स्तर पर हर खिलाड़ी किसी न किसी फिटनेस समस्या से गुजर रहा है.
और पढ़ें: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के 46वें जन्मदिन पर जानें उनके 46 Records
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने कहा ,‘इस स्तर पर ऐसी समस्यायें आती रहती है. आप पूरी तरह फिट होने का इंतजार करेंगे तो दो मैचों के बीच पांच साल का अंतर आ जायेगा.’
RELATED TAG: Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad, Mahendra Singh Dhoni, Indian Premier League 2019, Cricket, Chennai Super Kings Vs Sunrisers Hyderabad,
Live Scores & Results