logo-image

IPL 12: आरसीबी को हराने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 16 गेंद में नाबाद 37 रन बनाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर पांच विकेट से जीत दिलाई.

Updated on: 16 Apr 2019, 01:37 PM

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) दूसरों से ज्यादा खुद के सामने गेंद और बल्ले से कुछ साबित करना चाहता है और यही वजह है कि आईपीएल (IPL) में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 16 गेंद में नाबाद 37 रन बनाकर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पर पांच विकेट से जीत दिलाई.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मैच के बाद कहा , 'हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के अच्छे प्रदर्शन से टीम को मदद मिल रही है. उसे आईपीएल (IPL) से पहले ज्यादा समय नहीं मिल सका और वह ऐसा प्रदर्शन करने को लालायित था.'

और पढ़ें: World Cup 2019: भारतीय टीम का हुआ आगाज, एक नजर में जानें क्या है खास

श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) के बारे में उन्होंने कहा ,' लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का प्रदर्शन हमारे लिये काफी मायने रखता है. हमें कुछ मैचों में उसकी कमी खली. वानखेड़े पर डैथ ओवरों में गेंदबाजी काफी कठिन है.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ,' आरसीबी को 170 रन पर रोकने के लिये गेंदबाजों को श्रेय जाता है.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यह भी कहा कि उन्हें अभी तक वानखेड़े स्टेडियम की पिच का पता नहीं चल सका है.

और पढ़ें: क्रिकेटर रविंद्र जडेजा ने बताया लोकसभा चुनाव में किसे करेंगे वोट, आखिर क्या है वजह

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा ,' ईमानदारी से कहूं तो मुझे पता नहीं चल सका है कि पिच कैसी है. आम तौर पर यहां लक्ष्य का पीछा करना आसान रहता है लेकिन इस मैच में यह अलग तरह की रही. यदि पिच ऐसी ही रही तो मैं लक्ष्य का पीछा करना नहीं चाहूंगा.'