logo-image

IPL 12, MI vs CSK: जानें चेन्नई को हराने के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा

जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने 171 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दोनों सलामी बल्लेबाजों- अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और शेन वाटसन (Shane Watson) के विकेट ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को परेशानी में डाल दिया था.

Updated on: 04 Apr 2019, 03:20 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के 12वें संस्करण में बुधवार देर रात चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को 37 रनों से मात देने के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने उनकी टीम के लिए जीत की राह तय कर दी थी. जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने 171 रनों का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दोनों सलामी बल्लेबाजों- अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और शेन वाटसन (Shane Watson) के विकेट ने चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) को परेशानी में डाल दिया था जिससे वो बाहर नहीं आ पाई और मैच गंवा बैठी.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'जेसन बेहरनडॉर्फ (Jason Behrendorff) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी की है. हम सभी जानते हैं कि वह क्या करने में सक्षम हैं. उन्होंने वही हमारे लिए किया और उनके स्पैल ने हमारे लिए रास्ते खोल दिए थे.'

और पढ़ें: IPL: चेन्नई सुपरकिंग्स का विजय रथ रोक मुंबई इंडियंस ने लगाया जीत का शतक

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए जीतना और जीतने की आदत बनाने की जरूरत है क्योंकि टीम उस स्थिति में नहीं पहुंचना चाहती जहां उसे हर मैच जीतने की जरूरत पड़े. 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मेरा मानना है कि आईपीएल (IPL) में हर मैच अहम होता है. जब आप शुरुआती दो मैच हार जाते हो तो हर मैच अहम बन जाता है. हम उस स्थिति में नहीं पहुंचाना चाहते जहां हमें आखिरी में जाकर हर मैच जीतना पड़े. यह काफी मुश्किल होता है. हम बस उस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं जिस तरह कि क्रिकेट खेलने के लिए मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) जानी जाती है. हम सिर्फ अपने आप को लीग में बनाए रखना चाहते हैं.'

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि वह टीम द्वारा खड़े किए गए स्कोर से खुश थे.

और पढ़ें:  IPL 12, DC vs SRH: अपनी लय को वापस पाने उतरेगी दिल्ली कैपिटल्स, हैदराबाद से रहना होगा सावधान 

कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, 'मुझे लगता है कि 170 मजबूत स्कोर था. हम जानते थे पिच में कुछ है और अगर हम कुछ विकेट जल्दी निकाल सके तो यह हमारे लिए अच्छा साबित हो सकता है और यही हुआ.'