logo-image

IPL 12: जानें मुंबई के हाथों हारने के बाद क्या बोले कप्तान आर अश्विन

किरोन पोलार्ड (Keron Pollard) की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

Updated on: 11 Apr 2019, 03:24 PM

नई दिल्ली:

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ बुधवार को यहां हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल (IPL)) के मैच में हार झेलने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब (KingsXI Punjab) के कप्तान रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने माना कि किरोन पोलार्ड (Keron Pollard) की दमदार पारी मुकाबले को उनसे दूर ले गई. किरोन पोलार्ड (Keron Pollard) की 31 गेंदों पर 10 छक्के और तीन चौकों की मदद से खेली गई 83 रनों की पारी के दम पर मुंबई ने आखिरी गेंद पर सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

और पढ़ें: IPL 2019: 11 साल में पहली बार रोहित शर्मा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि...

मैच के बाद रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, 'मैच के आखिर में किरोन पोलार्ड (Keron Pollard) ने शानदार बल्लेबाजी की और मुकाबले को हमसे दूर ले गए. हमें बहुत सारी सकारात्मक चीजें भी मिली. हमने बल्लेबाजी के दौरान अच्छा मानसिक संतुलन दिखाया. राहुल ने पारी के अंत तक बल्लेबाजी की. हम अपनी योजनाओं को अधिक चतुराई से लागू कर सकते थे. गेल की पीठ में चोट आई है और हमें देखना होगा कि वह कैसे हैं.'

और पढ़ेंं:  IPL 12: साउथ अफ्रीका के इस खिलाड़ी ने आईपीएल को बताया विश्व कप जितना बड़ा टूर्नामेंट, दिया ये बयान 

यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी गेंदबाजी और बेहतर प्रदर्शन कर सकती थी? रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने कहा, 'अंकित राजपूत की उंगलियों में चोट लगी थी और उनका पावरप्ले में तीन ओवर करना हमारे लिए बोनस साबित हुआ. हमने फिल्डिंग में निरंतरता नहीं दिखाई, शायद हम और बेहतर कर सकते थे और मैच जीत सकते थे. मैं समझता हूं कि हमने मैच जीतने के लिए पर्याप्त रन बनाए थे.'