logo-image

IPL12: कोलकाता से हारने के बाद लोकेश राहुल-क्रिस गेल पर भड़के अश्विन, बताई हार की असली वजह

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 12 मुकाबलों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाए हैं, जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 99 रन रहा है.

Updated on: 04 May 2019, 01:53 PM

नई दिल्ली:

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की टीम में भले ही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौजूद हों लेकिन कप्तान रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने आईपीएल (IPL) से बाहर होने के बाद कहा कि लोकेश राहुल (K L Rahul) और क्रिस गेल (Chris Gayle) की पावरप्ले ओवरों में बल्लेबाजी उनके लिए बड़ी समस्या रही. लोकेश राहुल (K L Rahul) ने 13 मैचों में 130 से कम के स्ट्राइक रेट से 522 रन जोड़े हैं, जिसमें से छह बार 50 से ज्यादा (एक शतक और पांच अर्धशतक) रन बनाए हैं.

क्रिस गेल (Chris Gayle) ने 12 मुकाबलों में 152 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 462 रन बनाए हैं, जिसमें उनका शीर्ष स्कोर 99 रन रहा है.

और पढ़ें: शाहिद अफरीदी के बयान पर अब गौतम गंभीर का पलटवार, इस चीज के लिए बुलाया भारत

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कोलकाता नाइट राइडर्स से 7 विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा, 'हम जिन क्षेत्रों में कमजोर हैं, हमें उन पर ध्यान लगाना होगा. इसी तरह की एक चीज पावरप्ले ओवरों में गेंद और बल्ले से प्रदर्शन रहा है.'

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने क्रिस गेल (Chris Gayle) और लोकेश राहुल (K L Rahul) के बीते साल के परफॉर्मेंस से तुलना करते हुए कहा, 'पिछले साल पावरप्ले में हमारी बल्लेबाजी शानदार रही थी, जिसमें क्रिस गेल (Chris Gayle) और लोकेश राहुल (K L Rahul) ने अच्छा किया था लेकिन इस साल हम उस तरह की अच्छी शुरुआत नहीं कर सके. निश्चित रूप से उन पर दबाव था और उन्हें यह काम करना ही था.'

और पढ़ें: IPL12: पंजाब पर जीत के बाद इस खिलाड़ी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, बांधे तारीफों के पुल

रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने कहा, 'हमें अगले साल इसे सुलझाना होगा क्योंकि हमने ज्यादातर मैच पावरप्ले जंग में ही गंवाए हैं. यह बड़ी समस्या रही.'