logo-image

IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स को लगा झटका, सुरेश रैना अगले दो मैचों के लिए हुए बाहर

दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोट बल्लेबाज सुरेश रैना पांव में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

Updated on: 12 Apr 2018, 08:01 PM

चेन्नई:

दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के विस्फोट बल्लेबाज सुरेश रैना पांव में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के अगले दो मैचों से बाहर हो गए हैं।

चेन्नई की टीम ने गुरुवार को अपनी वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी। टीम ने बताया के रैना मंगलवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ खेले गए मैच में सुनील नरेन की गेंद पर रन लेते समय चोटिल हो गए थे।

रैना अपने करियर में पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए मैदान में नहीं उतरेंगे। वह 15 अप्रैल को पंजाब और 20 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ होने वाले मैच में नहीं खेलेंगे।

रैना का चोटिल होना चेन्नई के लिए बड़ा धक्का है क्योंकि केदार जाधव चोट के कारण पहले ही टूनार्मेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, दक्षिण अफ्रीका के फाफ डू प्लेसिस रविवार को होने वाले मैच में खेल सकते हैं।

और पढ़ें: कठुआ रेप केस: नाबालिग की हत्या से पहले पुलिस अधिकारी ने कहा- रुको मैं भी रेप करूंगा