logo-image

IPL 2018: शिखर की बल्लेबाजी के सामने राजस्थान पस्त, हैदराबाद ने 9 विकेट से हराया

आईपीएल-11 के चौथे मैच में सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रायल्स को 9 विकेट से हराया।

Updated on: 09 Apr 2018, 11:20 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल-11 के चौथे मैच में सोमवार को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रायल्स को 9 विकेट से हराया।

हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए हैदराबाद के गेंदबाजों ने राजस्थान रॉयल्स को 125 रन के छोटे से स्कोर पर रोक दिया।

रनों का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने बल्लेबाजी में दमदार प्रदर्शन करते हुए इस लक्ष्य को 4.2 ओवर पहले ही चेज कर लिया।

हैदराबाद की ओर से शिखर धवन ने 56 गेंदो में नाबाद 77 रन बनाए। शिखर ने अपनी इस पारी में 13 चौके और 1 छक्का लगाया। उनकी इस बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

कप्तान विलियमसन ने शिखर का बखूबी साथ देते हुए नाबाद 36 रन बनाए। इससे पहले साहा 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई की मुश्किलें बढ़ी, चोट के कारण केदार जाधव हुए बाहर

वहीं राजस्थान की ओर से पहले खेलते हुए संजू सैमसन ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। अपना पहला आईपीएल खेल रहे डी आर्की शॉर्ट सिर्फ एक चौका मार पहले ही ओवर में रन आउट हो गए।

कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 13, बेन स्टोक्स ने 5 और राहुल त्रिपाठी ने मात्र 17 रन बनाए।

हैदराबाद के लिए सिद्धार्थ कौल ने चार ओवरों में महज 17 रन देकर दो विकेट लिए। शाकिब अल हसन ने चार ओवर में 23 रन देकर दो विकेट लिए।

राशिद खान, बिलि स्टानलेक और भुवेश्वर को एक-एक सफलता मिली। वहीं राजस्थान के लिए जयदेव उनादकट ने एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को झटका, दुष्मंता चमीरा शुरुआती मैचों से बाहर