logo-image

IPL 2018 RCB vs MI: आरसीबी ने मुंबई को 14 रन से हराया

अगर दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जगह बनानी है तो बेंगलुरु में होने वाले मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है।

Updated on: 01 May 2018, 11:56 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में मंगलवार को मुंबई इंडियंस का मुकाबला कोहली के नेतृत्व वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ी। दोनों ही टीमों को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आज के मैच में जीत दर्ज करना जरुरी था बनानी है तो बेंगलुरु में होने वाले मैच में जीत दर्ज करना बहुत जरूरी है।

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में मंगलवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

हरफनमौला हार्दिक पांड्या (3/28) की अगुवाई में अपने गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन की बदौलत मुंबई इंडियंस ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को सात विकेट पर 167 रन पर रोक दिया। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बेंगलोर के लिए ओपनर क्विंटन डी काक (7) और मनन वोहरा (45)ने पहले विकेट के लिए 4.6 ओवर में 38 रन की साझेदारी की।

वोहरा ने फिर ब्रैंडन मैक्कलम (37) के साथ दूसरे विकेट के लिए 23 रन जोड़े। वोहरा टीम के 61 के कुल स्कोर पर आउट हुए। उन्हें मयंक मारकंडे ने पगबाधा किया। वोहरा ने 31 गेंदों पर दो चौके और चार छक्के लगाए।

मैक्कलम का विकेट टीम के 121 के स्कोर पर गिरा। उन्होंने 25 गेंदों की पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े। मैक्कलम और कप्तान विराट कोहली (32) के बीच तीसरे विकेट के लिए 60 रन की महत्वपूर्ण साझेदार हुई। मैक्कलम को हार्दिक पांड्या ने रन आउट किया। 

पांड्या ने इसके बाद अपने तीसरे और टीम के 18वें ओवर में मात्र दो रन दिए और तीन विकेट झटके जिसके कारण बेंगलोर बड़ा स्कोर बनाने से वंचित रह गई। पांड्या ने 18वें ओवर की पहली गेंद पर मंदीप सिंह (14), दूसरी गेंद पर कोहली (32) और छठी गेंद पर वाशिंगटन सुंदर (1) को आउट किया। कोहली ने 26 गेंदें खेलीं और दो चौके और एक छक्का लगाया। 

बेंगलोर ने अपना सातवां विकेट 18.5 ओवर में टिम साउदी (1)के रूप में खोया। कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 10 गेंदों पर तीन छक्के की मदद से नाबाद 23 रन का योगदान दिया। बेंगलोर ने आखिरी चार ओवर में 38 रन बनाए और चार विकेट गंवाए। 

मुंबई के लिए हार्दिक पांड्या ने 28 रन पर तीन विकेट लिए। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह ने 22 रन पर एक विकेट, मारकंडे ने 28 रन पर एक विकेट और मैक्लेघन ने 34 रन पर एक विकेट चटकाए।

मुंबई और रॉयल चैलेंजर्स दोनों ही टीमों को सात मैचों में दो जीत मिली हैं, लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम बेहतर रन रेट के आधार पर छठे स्थान पर है।

स्थिति यह है कि मंगलवार को जो भी टीम हारेगी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल हो जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को पुणे में हराने के बाद मुंबई इंडियंस का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है।

IPL Live अपडेटस:

# आरसीबी ने मुंबई को 14 रन से हराया 

# मुंबई को लगा पांचवा झटका, डुमिनी आउट

# 10 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 77/4

# मुंबई को लगा चौथा झटका, पोलार्ड आउट

# आरसीबी की पारी समाप्त, मुंबई के सामने 168 का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 143/7

# आरसीबी का सातवां विकेट गिरा, साउथी 1 रन पर आउट

# 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 141/6

# पांडया ने अपने आखिरी ओवर में तीन विकेट गिरे

# 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 139/3

# 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 129/3

# 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 123/3

# आरसीबी का तीसरा विकेट गिरा, मैकलम 37 रन पर आउट

# 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 119/2

# 13 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 112/2

# 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 104/2

# 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 91/2

# 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 82/2

# मुंबई को लिए महंगा ओवर, 20 रन आए

# हार्दिक पांडया को नो बाल पड़ी भारी, मैकलम ने लगातार दो छक्के लगाए

# 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 62/2

# आरसीबी का दूसरा विकेट गिरा, वोहरा 45 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 53/1

# 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 50/1

# 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 43/1

# 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 38/1

# आरसीबी का पहला विकेट गिरा, डि कोक 7 रन पर आउट

# मैक्लेनघन ने पहला विकेट झटका

# 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 33/0

# डूमिनी को मनन वोहरा ने खूब धोया, बटोरे 21 रन

# तीन ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 11/0

# दो ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 8/0

# मुंबई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

गेंदबाजी शुरू से ही बैंगलोर की कमजोरी रही है। इस सीजन में भी उसकी गेंदबाजी में वो चीज नहीं दिखी है, जो टीम को जीत दिला सके। युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर की स्पिन जोड़ी ने तो अच्छा किया है, लेकिन बाकी गेंदबाज उनका अनुसरण नहीं कर पाए हैं।

टीम :

मुंबई इंडियंस : सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या, ईशान किशन, जीन-पॉल डुमिनी, क्रुनाल पांड्या, किरोन पोलार्ड, बेन कटिंग, मिशेल मैकक्लेनाघन, मयंक मार्कंडेय, जसप्रीत बुमराह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : क्विनटन डि कोक, ब्रैंडन मैकुलम, विराट कोहली, मनन वोहरा, मनदीप सिंह, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, वाशिंगटन सुंदर, टिम साउथी, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजेंद्र चहल।