logo-image
Live

IPL CSK vs SRH: चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 11 के फाइनल में पहुंची

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के पहले क्वालीफायर मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया।

Updated on: 22 May 2018, 11:14 PM

नई दिल्ली:

चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले क्वालीफायर में रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को दो विकेट से मात देकर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के फाइनल में जगह बना ली है। चेन्नई के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 139 रनों पर सीमित कर दिया था और फिर फाफु डु प्लेसिस की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर पांच गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

चेन्नई के लिए फाफ डु प्लेसिस ने 42 गेंदों में पांच चौके और चार छक्कों की मदद से नाबाद 67 रनों की पारी खेली । उनके अलावा सुरेश रैना ने 22 रन बनाए। 

हैदराबाद के लिए राशिद खान ने दो विकेट लिए। 

चेन्नई के गेंदबाज शुरुआत से ही हावी रहे और लगातार अंतराल पर विकेट लेने के साथ ही रनों पर अंकुश लगाने में भी कामयाब रहे। 

हैदराबाद के लिए कार्लोस ब्रैथवेट सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 29 गेंदों में तीन छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 43 रनों की पारी खेली। उन्होंने आखिरी ओवर में 20 रन बनाए जिसमें दो छक्के और एक चौका शामिल है।

उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन और यूसुफ पठान ने 24-24 रनों की पारी खेली। चेन्नई के लिए ड्वायन ब्रावो ने दो विकेट लिए। दीपक चहर, लुंगी नगिदी, शार्दूल ठाकुर और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिए।  

CSK Vs SRH LIVE अपडेट्स

# चेन्नई सुपर किंग्स ने हैदराबाद को 2 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ अब वह आईपीएल 11 के फाइनल में पहुंच गई है।

#आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 6 रन चाहिए

#हरभजन सिंह आउट, चेन्नई को लगा आठवां झटका

# आखिरी के 4 ओवर में चेन्नई को 46 रन चाहिए।

#दीपक चहर आउट, चेन्नई को लगा सातवां झटका

# चेन्नई अब जीत से दूर होती जा रही है। 13 ओवर का 66/6

# 12 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 79/5

# चेन्नई सुपर किंग्स को एक और झटका लगा है। ड्वेन ब्रावो 7 रन बनाकर आउट।

# 11 ओवर का खेल खत्म होने पर टीम का स्कोर 56/4

# 9 ओवर के बाद खेल खत्म, स्कोर 48/4

# राशिद खान ने डाली बेहतरीन गेंद और धोनी लौटे पवेलियन। चेन्नई  39/4

# 7 ओवर का खेल खत्म हो गया है। इस वक्त एक लंबी सांझेदारी की जरुरत है। स्कोर 7 ओवर में 37/3

# 5 ओवर का खेल खत्म हो गया है। चेन्नई ने 25 रन बना लिए हैं। अब जीत के लिए 115 रन और चाहिए।

# लो स्कोरिंग मैच में भी हैदरैबैद के गेंदबाजों ने जान डाल दिया है। उन्होंने 4 ओवर में 24/3 बना लिए हैं।

# चेन्नई की टीम लड़खड़ाई, इनफॉर्म प्लेयर रायडू को किया क्लीन बोल्ड

सिद्धार्थ कौल ने हैदराबाद को दिलाई दूसरी सफलता, सुरेश रैना 22 पर आउट

# सिद्धार्थ कौल की गेंद पर ऑन साइड में रैना ने लगाया चौका

3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 20/1

# दो ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 14/1

# भुवनेश्वर ने हैदराबाद को दिलाई पहली सफलता, शेन वाटसन बिना खाता खोले आउट

#सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाए 139 रन, CSK को 140 का लक्ष्य

# आखिरी ओवर का खेल बचा है। 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 119/6

# इस ओवर में 17 रन आए। स्कोर हुआ 18 ओवर के बाद 115/6

# 17 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। ऐसा लग रहा है जैसे अब हैदराबाद चेन्नई के आगे बेहद लो स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाएगा। स्कोर 98/6

# हैदराबाद अब रनों की गती तेज करता हुआ। उसने 15 ओवर में 88 रन बना लिए हैं लेकिन इसके साथ ही उसने अपने 6 विकेट भी खो दिए हैं।

# हैदराबाद को लगा पांचवां झटका। मनीष पांडे आउट। उन्होंने  बनाए 8 रन। स्कोर हुआ 12 ओवर में 69/5

# आधी पारी खत्म, हैदराबाद का स्कोर 10 ओवर के बाद 64/4

# 9 ओवर का खेल खत्म हो गया है। हैदराबाद का स्कोर 61/1

शाकिब अल हसन आउट हो गए हैं। उन्होंने 12 रन बनाए। यह हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा है। स्कोर 50/4

केन विलियमसन भी लौटे पवेलियन। उन्होंने बनाए 15 गेंद पर 24 रन। हैदराबाद अब मुसिबत में गिरे 36 रन पर 3 विकेट।

#श्रीवत्स गोस्वामी भी आउट हो गए हैं। उन्होंने 12 रन बनाए हैं। हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा है। स्कोर 4 ओवर के बाद 34/2

कप्तान केन विलियमसन अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मैच में भी आते ही तेजी से रन बना रहे हैं। उन्होंने 21 रन बना लिए हैं। हैदराबाद का स्कोर 3 ओवर के बाद 28/1

# 2 ओवर का खेल खत्म हो गया है। स्कोर 18/1

# शिखर धवन पहली गेंद पर बोल्ड हो गए हैं। चेन्नई को पहली सफलता मिली है। दीपक चहर ने यह विकेट लिया है। केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं। पहले ओवर का खेल खत्म होने तक चेन्नई का स्कोर 12/1

# चेन्नई ने इस मैच में एक बदलाव किया है। चेन्‍नई सुपर किंग्‍स ने अपनी प्‍लेइंग इलेवन में शेन वॉटसन को वापस बुलाया है और सैम बिलिंग्स को बाहर कर दिया है। हैदराबाद ने कोई बदलाव नहीं किया है।

#चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), शेन वाटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, ड्वायन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी नगिदी, हरभजन सिंह, दीपक चहर और शार्दूल ठाकुर। 

#सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन, श्रीवत्स गोस्वामी, केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, शाकिब अल हसन, युसूफ पठान, कार्लोस ब्रेथवेट, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान, सिद्धार्थ कौल, संदीप शर्मा

#चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग का फैसला किया

# महिला आईपीएल के पहले मुकाबले में सुपरनोवा ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया

# वानखेड़े में अभी महिला क्रिकेट का टी20 मैच चल रहा है। इस मैच में स्मृति मंधाना की कप्तानी में ट्रेलब्लेजर्स और हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली सुपरनोवा की टीम आमने सामने है। ट्रेलब्लेजर्स ने सुपरनोवा को 230 रनों का लक्ष्य दिया है।

# आईपीएल 2018 का यह पहला क्वालीफायर मुकाबला है। इस मैच को जीतेने वाली टम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी।

#कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान बदला, इस बार आईपीएल के नियम बदले मगर जो चीज नहीं बदली वह है 'करबो लड़बो जीतबो रे' का जज्बा और इसी जज्बे की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2018 के प्लेऑफ में जगह बनाई। 

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले टीम की कमान नए कप्तान दिनेश कार्तिक के हाथों में थी। टीम का मार्गदर्शन करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। जहां कार्तिक टूर्नामेंट में 438 रन बनाकर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी संभाली तो वहीं गेंदबाजी में सुनील नरेन ने 16 विकेट झटक कर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी।

#सनराइजर्स हैदराबाद 2016 की आईपीएल विजेता टीम है। सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन 11 में लीग के 14 मैचों में 9 में जीत हासिल की। हैदराबाद  ने 9 मैच जीत के साथ 18 अंक हुए और प्लेऑफ में सबसे पहले जगह बनाई।

और पढ़ें: IPL 2018: ट्रेलर खत्म क्लाइमेक्स शुरू, जानिए प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारो टीमों के बारे में