logo-image

IPL 2018 CSK Vs RR: चेन्नई सुपरकिंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 64 रनों से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 17वां मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है।

Updated on: 20 Apr 2018, 11:43 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में 17वां मैच शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। राजस्थान रॉयल्स टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है।

चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से शेन वॉटसन और अंबाती रायडु ने ओपनिंग की। शेन वॉटसन के साथ अंबाती रायडू ने 4 ओवर तक साथ दिया। 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर रायडू विकेटकीपर को कैच दे बैठे और 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

रायडू के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए। सुरेश रैना ने 29 गेंदों में 46 रन बनाए। रैना 11वें ओवर की पांचवी गेंद पर कैच आउट हो गए। रैना के बाद चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। धोनी ज्यादा देर तक राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज के आगे नहीं टिक पाए। धोनी पांच रन बनाकर कैच आउट हो गए।

धोनी के बाद सैम बिलिंग्स क्रीज पर आए। सैम बिलिंग्स 3 रन बनाकर आउट हो गए। बिलिंग्स के बाद ड्वेन ब्रावो आए क्रीज पर। ब्रावो (24) रवींद्र जड़ेजा (2) पर नाबाद रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 205 रनों का लक्ष्य दिया है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम शुरुआत में ही लड़खड़ाती हुई दिखी। हेनरिक क्लासेन और अंजिक्य रहाणे ने ओपनिंग की थी। दूसरे ओवर की पांचवी गेंद पर बोल्ड हो गए और 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

क्लासेन के बाद संजू सैमसन क्रीज पर आए लेकिन बहुत जल्दी ही कैच आउट हो गए। सैमसन मात्र 2 रन ही बना सके। सैमसन के बाद बैन स्टॉक्स क्रीज पर आए। अंजिक्य रहाणे 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। रहाणे भी कैच आउट हुए। रहाणे के बाद जॉस बटलर क्रीज पर आए। बटलर 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

LIVE अपडेट्सः

# 64 रनों से जीती चेन्नई सुपरकिंग्स, लॉफलिन के रूप में गिरा आखिरी विकेट

# राजस्थान रॉयल्स को लगा 9वां झटका, उनादकट आउट

राजस्थान रॉयल्स को लगा 8वां झटका, बिन्नी आउट

#  15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 115/7

#  कृष्णप्पा गोथम क्रीज पर आए।

#  स्टॉक 45 रन पर आउट

#  13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 103/5

#  स्टुअर्ट बिन्नी आए क्रीज पर

# राजस्थान रॉयल्स को लगा पांचवा झटका, राहुल त्रिपाठी 5 रन पर आउट

# 12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 94/4

# 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 84/4

# राजस्थान रॉयल्स को लगा चौथा झटका, जॉस बटलर 22 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 77/3

# 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 67/3

# 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 43/3

# 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 35/3

# 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 34/3

# राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका, अंजिक्य रहाणे 11 रन पर आउट

# 4 ओवर के बाद  राजस्थान का स्कोर 31/2

# सैमसन 2 रन बनाकर आउट, करन शर्मा ने लिया कैच

# 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 20/1

# हेनरिक क्लासेन 7 रन बनाकर आउट

# राजस्थान रॉयल्स की पारी शुरु

शेन वॉट्सन की तूफानी पारी, चेन्नई ने राजस्थान को दिया 205 रनों का लक्ष्य

#  19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 196/4

#  18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 184/4

#  शेन वॉट्सन ने लगाया शतक, चेन्नई का स्कोर 170 के पार

# 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 175/4

# 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 165/4

चेन्नई को लगा चौथा झटका, सैम बिलिंग्स 3 रन पर आउट

# 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 153/3

चेन्नई को लगा तीसरा झटका, एम एस धोनी 5 रन पर आउट

# 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 150/2

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 131/2

# चेन्नई को लगा दूसरा झटका, सुरेश रैना 46 रन पर आउट

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 122/1

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 107/1

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 97/1, इस ओवर में मिले 19 रन

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 78/1

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 74/1

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 69/1, इस ओवर में चेन्नई ने बनाए 16 रन

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53/1

चेन्नई को लगा पहला झटका, अंबाती रायडू 12 रन पर आउट

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 48 रन

# 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 37 रन

# उनादकट की तीसरी गेंद पर वॉटसन ने लगाया छक्का

# जयदेव उनादकट आए गेंदबाजी करने

# 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 25 रन बिना किसी नुकसान पर

# रायडु की पांचवी गेंद पर वॉटसन ने लगाया छक्का

# कृष्णप्पा गोथम गेंदबाजी करने आए

# 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 14 रन

# शेन वॉटसन और अंबाती रायडु क्रीज पर

# राजस्थान रॉयल्स ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

टीमें:

राजस्थान रॉयल्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), हेनरिक क्लासेन, स्टुअर्ट बिन्नी, कृष्णप्पा गोथम, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, बेन लॉफलिन

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वाटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, करन शर्मा, शारदुल ठाकुर, इमरान ताहिर

और पढ़ेंः IPL 2018: क्रिस गेल के शतक से झूम उठी प्रीति जिंटा, युवराज ने किया जमकर डांस