logo-image

IPL 2018 CSK Vs KKR: कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

Updated on: 03 May 2018, 11:44 PM

नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स स्टेडियम चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। कोलकाता ने चेन्नई के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया।

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को नाइट राइडर्स को 178 रनों का लक्ष्य दिया है।

चेन्नई की तरफ से शेन वॉटसन और फैफ डुप्लेसिस ने ओपनिंग की। 6वें ओवर में कोलकाता को पहली सफलता मिली। पीयूष चावला ने फैफ डुप्लेसी को बोल्ड करके पवेलियन भेज दिया।

फैफ डुप्लेसी ने 15 गेंदों में 1 छक्का और 4 चौके की मदद से 27 रन बनाए। डुप्लेसी के बाद सुरेश रैना क्रीज पर आए। 11वें ओवर में सुनील नारायण ने शेन वॉट्सन को कैच आउट कर दिया। शेन वॉट्सन ने 25 गेंदों में 2 छक्के और 4 चौके की मदद से 36 रन बनाए।

वॉट्सन के बाद अंबाती रायडू क्रीज पर आए। 12 वें ओवर में कुलदीप यादव की गेंद पर सुरेश रैना भी कैच आउट हो गए। सुरेश रैना मिचेल जॉनसन ने कैच लिया। रैना 26 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

रैना के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रीज पर आए। 15वें ओवर में अंबाती रायडू सुनील नारायण की गेंद का शिकार हुए। रायडू 17 गेंदों में 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रायडू के बाद रवींद्र जड़ेजा क्रीज पर आए। चेन्नई ने 20 ओवर में कोलकाता को 178 रनों का लक्ष्य दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम की तरफ से क्रिस लिन और सुनील नारायण ने ओपनिंग की। पहले ही ओवर में कोलकाता को पहला झटका लगा और क्रिस लिन 6 गेंदों में 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

क्रिस लिन के बाद रॉबिन उथप्पा क्रीज पर आए। रॉबिन उथप्पा 8 गेंदों में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उथप्पा के बाद रिंकू सिंह क्रीज पर आए। सांतवें ओवर में सुनील नारायण 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

नारायण के बाद शुभमन गिल क्रीज पर आए। कोलकाता ने 17.4 ओवर में 4 विकेट खोकर 180 रन बनाकर चेन्नई को 6 विकेट से हरा दिया।

LIVE अपडेट्सः

# कोलकाता ने चेन्नई को 6 विकेट से हराया

# 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 165/4

# 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 155/4

# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 141/4

# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 120/4

# 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 109/4

# कोलकाता को लगा चौथा झटका, रिंकू सिंह 16 रन पर आउट

# 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 96/3

# 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 90/3

# 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 80/3

# 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 72/3

# 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 67/3

# कोलकाता को लगा तीसरा झटका, सुनील नारायण 32 रन पर आउट

# 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 44/2

# कोलकाता को दूसरा झटका, रॉबिन उथप्पा 6 रन पर आउट

# 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 39/1

# 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 32/1

# रॉबिन उथप्पा क्रीज पर, कोलकाता का स्कोर 12/1

# कोलकाता को लगा पहला झटका, क्रिस लिन 12 रन बनाकर आउट

चेन्नई ने कोलकाता को दिया 178 रनों का लक्ष्य

#  19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 163/4

#  18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 158/4

# 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 146/4

# 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 131/4

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 121/4

# चेन्नई को लगा चौथा झटका, अंबाती रायडू 21 रन पर आउट

# 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 117/3

# 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 110/3

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 103/3

# चेन्नई को लगा तीसरा झटका, सुरेश रैना 31 रन पर आउट

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 97/2

# चेन्नई को लगा दूसरा झटका, शेन वॉट्सन 36 रन पर आउट

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 90/1

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 81/1

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 76/1

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 69/1

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 57/1

चेन्नई को लगा पहला झटका, फैफ डुप्लेसी 27 रन पर आउट

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 48 रन

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 29 रन

# 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 24 रन

# 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 18 रन

# 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 10 रन

# शेन वॉट्सन और फैफ डुप्लेसिस आए क्रीज पर

# कोलकाता ने जीता टॉस, गेंदबाजी का फैसला

टीमें:

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान-विकेटकीपर), क्रिस लिन, सुनील नरेन, रोबिन उथप्पा, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आंद्रे रसेल, शिवम मावी, पीयूष चावला, मिशेल जॉनसन और कुलदीप यादव।

चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शेन वाटसन, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, ड्वायन ब्रावो, कर्ण शर्मा, हरभजन सिंह, लुंगी नगिदी और के. एम. आसिफ। 

और पढ़ेंः IPL 2018: जानिए 11वें सीजन में कौन है टॉप बल्लेबाज-गेंदबाज