logo-image

IPL 2018 CSK v KKR: चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

आईपीएल के 11वें संस्करण में मंगलवार को चेन्नई के एम. ए चिदम्बरम स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम भिड़ रही हैं।

Updated on: 11 Apr 2018, 12:01 AM

चेन्नई:

हरफनमौला खिलाड़ी आंद्रे रसेल (नाबाद 88 रन, 36 गेंद, 11 छक्के, 1 चौका) की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने मंगलवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 203 रनों की विशाल चुनौती रखी है। एक समय कोलकाता ने अपने पांच विकेट 10 ओवरों में 89 रनों पर ही खो दिए थे, लेकिन रसेल ने जैसे ही क्रीज पर कदम रखा, रनों का सैलाब उमड़ पड़ा। 

कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और इसी कारण टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में सफल रही। 

यह रसैल का आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर भी है। 

कोलकाता को सुनील नरेन (12) ने तेज शुरुआत दी और दीपक चहर द्वारा फेंके गए पहले ओवर में दो शानदार छक्के जड़े। इस ओवर की पहली गेंद पर क्रिस लिन ने भी चौका मारा। पहले ओवर में 18 रन खाने के बाद महेंद्र सिंह धौनी ने अनुभवी स्पिनर हरभजन सिंह को गेंद थमाई।

हरभजन की दो गेंदे लिन ने खेली और तीसरी गेंद पर नरेन सामने आ गए। नरेन ने हरभजन की गेंद पर भी छक्का मारना चाहा, लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा लेकर हवा में गई और सुरेश रैना ने शानदार कैच पकड़ा। 

अगली गेंद पर चहर, लिन का बेहद मुश्किल कैच नहीं ले सके। नरेन के जाने के बाद भी कोलकाता की रनगति रुकी नहीं। रोबिन उथप्पा (29) ने तीसरा ओवर लेकर आए शेन वाटसन की गेंद पर दो शानदार चौके मारे। उथप्पा और लिन ने इमरान ताहिर को भी अपना निशाना बनाया। 

लिन को रवींद्र जडेजा ने 51 के कुल स्कोर पर पवेलियन भेजा। लिन ने 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेली। पिछले मैच के हीरो रहे नितीश राणा (16) ने वाटसन की गेंद को स्कावयर लेग के ऊपर से मारना चाहा, लेकिन गेंद उनके बल्ले के बाद जांघ पर लग हवा में उछल गई और धौनी ने उसे लपक लिया। 

राणा की तरह उथप्पा की किस्मत भी खराब रही जो रैना की शानदार फील्डिंग के बाद विकेटों पर लगी सीधी थ्रो के कारण पवेलियन लौटने पर मजबूर हो गए। 

रिंकू सिंह सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट लिए। कोलकाता का स्कोर 89 रनों पर पांच विकेट हो गया। 

यहां से आंद्रे रसेल ने विकेट पर कदम रखा और फिर तूफान आया जो चेन्नई के सामने विशाल चुनौती रखते हुए नाबाद पवेलियन गया। 

चेन्नई की तरफ से वाटसन ने दो विकेट लिए। हरभजन, जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

वहीं कोलकाता ने नए कप्तान दिनेश कार्तिक के नेतृत्व में रविवार को अपने पहले मैच में विराट कोहली की टीम आरसीबी को मात दी थी। कोलकाता ने टीम में मिशेल जॉनसन की जगह टॉम क्यूरेन को टीम में शामिल किया।

लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें

चेन्नई की टीम संतुलित है, लेकिन पिछले मैच में लय में दिखे केदार जाधव चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के तूफानी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी केकेआर के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे।

गौरतलब है कि दोनों टीमें अब तक 18 बार भिड़ चुकी हैं जिसमें चेन्नई की टीम को 11 बार और कोलकाता को 7 बार जीत हासिल हुई है। 

CSK vs KKR IPL Live अपडेटस:

# चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया 

# सैम बिलिंग्स ने 21 गेंदो में लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक

# 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 176/4

# चेन्नई को लगा चौथा झटका, धोनी 25 रन पर आउट

# 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 145/3

# 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 128/3

# 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 112/3

# 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 103/3

# चेन्नई को लगा तीसरा झटका, रैना 14 रन पर आउट

# 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 100/2

# 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 90/2

# 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 86/2

# चेन्नई को लगा दूसरा झटका, रायडू 39 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 83/1

# 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 79/1

# 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 75/1

# चेन्नई को लगा पहला झटका, वाटसन 42 रन पर आउट

# 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 63/0

# 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 53/0

# 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 36/0

# 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 30/0

# रसल की ताबड़तोड़ पारी पर वाटसन का पलटवार

# कोलकाता की पारी समाप्त, चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य

# 19 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 188/6

# रसल ने ब्रावो को लगातार तीन छक्के लगाए

# 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 167/6

# कोलकाता को लगा छठा झटका, कार्तिक 26 रन पर आउट

# 26 गेंदो में रसल ने पूरा किया अर्धशतक

# 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 157/5 

# कोलकाता के लिए बड़ा ओवर, ब्रावो के ओवर में 19 रन आए

# 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 138/5

# आंद्रे रसल ने शार्दुल ठाकुर को लगातार दो छक्के मारे

# 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 123/5

# 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 118/5

# 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 108/5

# 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 103/5

# 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 95/5

# 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 89/5

# कोलकाता को लगा पांचवा झटका, रिंकू 2 रन बनाकर आउट

# शार्दुल ठाकुर 10वां ओवर डाल रहे हैं

# केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिक और रिंकू सिंह मैदान पर

# 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 87/4

# कोलकाता को लगा चौथा झटका, रैना के डायरेक्ट थ्रो की बदौलत रॉबिन उथप्पा 29 रन बनाकर आउट

# 9वें ओवर की शुरुआत शेन वाटसन ने की, पहली गेंद पर धोनी ने नीतिश राणा का कैच लपका

# कोलकाता को लगा तीसरा झटका, राणा 22 रन पर आउट

# 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 80/2

# 7 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 73/2

# 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 64/2

# रॉबिन उथप्पा ने जडेजा को लगातार दो छक्के मारे

# कोलकाता को लगा दूसरा झटका, क्रिस लिन 22 रन बनाकर आउट

# जडेजा की फिरकी पर बोल्ड हुए लिन, कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा

# हरभजन सिंह ने मिसफील्ड किया, क्रिस लिन ने लगाया चौका

# 5 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 47/1

# 5वें ओवर की शुरुआत के लिए धोनी ने इमरान ताहिर को गेंद थमाई

# 4 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 35/1

# रविंद्र जडेजा चौथे ओवर को लेकर रॉबिन उथप्पा के सामने

# 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 33/1

# स्लिप पर रैना से छूटा रॉबिन उथप्पा का कैच

# रॉबिन उथप्पा ने चौके से खोला खाता

# चेन्नई के लिए तीसरे ओवर की शुरुआत शेन वॉटशन ने की

# दो ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 20/1

# रॉबिन उथप्पा तीसरे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए आए

# दीपक चाहर ने क्रिस लिन का कैच छोड़ा

# कोलकाता को लगा पहला झटका, सुनील 12 रन बनाकर आउट

# हरभजन सिंह की गेंद पर सुनील का कैच सुरेश रैना ने कैच लपका

# पहले ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 18/0

# सुनील ने चाहर की गेंद पर लॉन्ग ऑन पर लगातार दो छक्के लगाए 

# क्रिस लिन ने चौके के साथ टीम का खाता खोला

# केकेआर की ओर क्रिस लिन और सुनील नरेन ने बल्लेबाजी की शुरुआत की

# चेन्नई की ओर से दीपक चाहर ने गेंदबाजी की शुरुआत की 

# केकेआर टीम में मिशेल जॉनसन की जगह टॉम क्यूरेन को टीम में शामिल किया।

# चेन्नई ने केदार जाधव की जगह सैम बिलिंग्स और मार्क वुड की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया

# चेन्नई ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी का फैसला

# चेन्नई की टीम मैदान पर प्रैक्टिस करते हुए

# कावेरी-विवाद को देखते हुए मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को किया गया तैनात

 

आज शाम को होने वाले घरेलू मैच के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, ऐसे में इस मैच की सुरक्षा के लिए करीब 4,000 पुलिस सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।

टीमें :

चेन्नई सुपर किंग्स: शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, सुरेश रैना, सैम बिलिंग्स, एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चहर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, विनय कुमार, पीयुष चावला, टॉम क्यूरेन, कुलदीप यादव