logo-image

IPL 2018 KKR vs RR: जीत की हैट्रिक से चूका राजस्थान, कोलकाता ने 7 विकेट से हराया

आईपीएल 11 में बुधवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत दर्ज की है।

Updated on: 18 Apr 2018, 11:44 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 11 में बुधवार को जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में केकेआर ने सात विकेट से जीत दर्ज की है। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।

राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 160 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जिसे कोलकाता ने 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 163 रन बनाकर हासिल कर लिया।

कोलकाता की पांच मैचों में यह तीसरी जीत है जबकि राजस्थान को चार मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। 

कोलकाता के लिए रोबिन उथप्पा ने सर्वाधिक 48 रन बनाए। उन्होंने 36 गेंदों पर 48 रन में छह चौके और दो छक्के लगाए।

सुनील नरेन ने 35, नीतीश राणा ने नाबाद 35 और कप्तान एवं विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने नाबाद 42 रन बनाए। राजस्थान के लिए कृष्णप्पा गौतम ने 23 रन देकर दो विकेट हासिल किया।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: पुणे में CSK के मैच पर खतरे के बादल, बॉम्बे HC ने पवना बांध के पानी के इस्तेमाल पर लगाई रोक

वहीं पहले खेलते हुए राजस्थान की ओर से डार्सी शार्ट ने 44 और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 36 रनों की उपयोगी पारियां खेली।

शॉर्ट ने 43 गेंदों पर 44 रन में पांच चौके और एक छक्का और रहाणे ने 19 गेंदों पर 36 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। रहाणे और शार्ट ने पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी की। शार्ट ने इसके बाद राहुल त्रिपाठी के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी की।

त्रिपाठी ने 11 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 15 रन बनाए। जोस बटलर ने 18 गेंदों पर दो चौकों की सहायता से नाबाद 24 रन की उपयोगी पारी खेली। बेन स्टोक्स ने 14 और कृष्णप्पा गौतम ने 12 रन बनाए।

लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण राजस्थान की टीम अपने घर में आठ विकेट पर 160 रन तक पहुंच सकी। राजस्थान ने आखिरी पांच ओवर में 48 रन बटोरे।

कोलकाता के लिए नीतीश राणा ने 11 रन पर दो विकेट, टॉम कुरेन ने 19 रन पर दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा पीयूष चावला ने 18 रन पर एक विकेट, कुलदीप यादव ने 23 रन पर एक विकेट और शिवम मावी ने 40 रन पर एक विकेट झटके।

यह भी पढ़ें: IPL 2018: 'हिटमैन' रोहित ने बनाया आईपीएल का अपना तीसरा सर्वाधिक स्कोर