logo-image

IPL 2018 CSK vs KKR: रोमांचक मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया

आईपीएल 11 में मंगलवार को पहली बार कोलकाता और चेन्नई की टीमें भिड़ी। एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया।

Updated on: 11 Apr 2018, 12:18 AM

चेन्नई:

आईपीएल 11 में मंगलवार को पहली बार कोलकाता और चेन्नई की टीमें भिड़ी। एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराया।

कोलकाता ने चेन्नई के सामने 203 रनों की चुनौती रखी थी जिसे चेन्नई ने आखिरी ओवर में एक गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया।

चेन्नई की ओर से सैम बिलिंग्स ने 23 गेंदों में दो चौके और पांच छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

चेन्नई की ओर से रनों का पीछा करने आए वाटसन- रायडू की जोड़ी ने शानदार अर्धशतकीय साझेदारी की और 75 रन बनाए। शेन वाटसन ने 19 गेंदों में 42 रन बनाए। उनकी पारी में तीन चौके और तीन छक्के शामिल थे।

अंबति रायडू ने 26 गेंदो में 39 रन बनाए। चेन्नई की ओर से सुरेश रैना ने 14, धोनी ने 39 और ब्रावो ने 11 रन बनाए। चेन्नई के लिए रविंद्र जडेजा ने 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर छक्का लगाकर मैच को जिताया।

यह भी पढ़ें : CWG 2018: भारत को मिला 11वां गोल्ड, जानें कैसा रहा छठा दिन

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल की नाबाद 88 रनों की मदद से 202 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा किया था। हालांकि कोलकाता ने अपने पांच विकेट 10 ओवरों में 89 रनों पर ही खो दिए थे।

कोलकाता ने आखिरी के 10 ओवरों में 113 रन बटोरे और इसी कारण टीम 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाने में सफल रही।

आंद्रे रसेल ने अपने आईपीएल का सर्वोच्च स्कोर बनाते हुए 36 गेंदो में नाबाद 88 रन बनाए। रसेल ने इस पारी में 11 छक्के और एक चौका लगाया।

कोलकाता की ओर से सुनील नरेन ने 12, रोबिन उथप्पा ने 29, क्रिस लिन ने 22, रिंकू सिंह ने 2, दिनेश कार्तिक ने 26 और नितीश राणा ने 16 रन बनाए। 

चेन्नई की तरफ से वाटसन ने दो विकेट लिए। हरभजन, जडेजा, शार्दूल ठाकुर को एक-एक विकेट मिला।

यह भी पढ़ें : CWG 2018 : बॉक्सिंग में भारत के लिए मंगल रहा छठा दिन, 5 पदक हुए पक्के