logo-image

IPL 2018: राजस्थान रॉयल्स को झटका, दुष्मंता चमीरा शुरुआती मैचों से बाहर

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पीठ में तकलीफ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रायल्स के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

Updated on: 09 Apr 2018, 09:44 PM

नई दिल्ली:

श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा पीठ में तकलीफ के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में राजस्थान रायल्स के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।

चमीरा पीठ में परेशानी के चलते तीन सप्ताह तक आईपीएल से बाहर रहेंगे और इस दौरान वह कोलंबो में रहेंगे। इसके बाद उनका मेडिकल टेस्ट होगा और फिर आगे के बारे में उन पर फैसला लिया जाएगा। 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने श्रीलंका के प्रमुख चयनकर्ता ग्राहम लाबरूई से हवाले लिखा, 'उन्हें पीठ में कुछ दिक्कत है। अगर समस्या सुलझी तो वह तीन सप्ताह बाद ही गेंदबाजी शुरू कर सकते हैं।'

राजस्थान की टीम ने चमीरा को 50 लाख रूपये में खरीदा था। उनके न होने से टीम को गहरा झटका लगा है। श्रीलंका की टीम इस साल जून में वेस्टइंडीज का दौरा करेगी और उस दौरे के लिए भी चमीरा का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CWG 2018 : भारत के लिए शानदार रहा सोमवार, 3 गोल्ड सहित 7 मेडल जीते