logo-image

IPL 12, RR vs KXIP: ताश के पत्तों की तरह बिखरी राजस्थान की पारी, बटलर की आंधी के बावजूद 14 रनों से जीता पंजाब

आईपीएल के चौथे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला किंग्स 11 पंजाब के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो रहा है.

Updated on: 25 Mar 2019, 11:56 PM

जयपुर:

IPL 12 के चौथे मुकाबले में आज राजस्थान रॉयल्स और किंग्स 11 पंजाब आमने-सामने हैं. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में सभी की नजरें क्रिस गेल और जॉस बटलर पर होंगी. इनके अलावा स्टीव स्मिथ में लंबे अंतराल के बाद मैदान पर वापसी कर रहे हैं.

ये हैं दोनों टीमों के Playing 11-

Rajasthan Royals

Kings 11 Punjab

calenderIcon 23:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:40 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:36 (IST)
shareIcon

20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 170 रन ही बना पाई राजस्थान रॉयल्स. 

calenderIcon 23:35 (IST)
shareIcon

ताश के पत्तों की तरह बिखर गई राजस्थान की पारी, 14 रनों से जीता पंजाब

calenderIcon 23:33 (IST)
shareIcon

अंकित राजपूत के पास हैट्रिक का मौका

calenderIcon 23:32 (IST)
shareIcon

राजस्थान का 9वां विकेट गिरा, 3 रन बनाकर आउट हुए कृष्णप्पा गौतम

calenderIcon 23:30 (IST)
shareIcon

राजस्थान का 8वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए जयदेव उनादकट

calenderIcon 23:28 (IST)
shareIcon

नए बल्लेबाज जयदेव उनादकट आए हैं बल्लेबाजी करने

calenderIcon 23:27 (IST)
shareIcon

राजस्थान का 7वां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:25 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर और कृष्णप्पा गौतम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:24 (IST)
shareIcon

राजस्थान का 6ठां विकेट भी गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए राहुल त्रिपाठी.

calenderIcon 23:21 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:20 (IST)
shareIcon

राजस्थान का 5वां विकेट भी गिरा, राजस्थान के लिए मुश्किल हुई जीत

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राहुल त्रिपाठी.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन ने एक ही ओवर में झटके दो विकेट.

calenderIcon 23:17 (IST)
shareIcon

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, 30 रन बनाकर आउट हुए संजू सैमसन.

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:15 (IST)
shareIcon

नए बल्लेबाज आए हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

सैम कर्रन की गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौटे स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 23:14 (IST)
shareIcon

राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, 19 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ. केएल राहुल ने पकड़ा बेहद ही खूबसूरत कैच.

calenderIcon 23:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 23:05 (IST)
shareIcon

बेहद ही रोमांचक मोड़ पर पहुंचा राजस्थान और पंजाब का मैच, राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों पर चाहिए 50 रन.

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 135/2. संजू सैमसन- 19, स्टीव स्मिथ- 16

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

अंकित राजपूत ने लगातार दो नो बॉल फेकीं, दोनों फ्री हिट पर चूके स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:53 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हैं स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

रविचंद्रन अश्विन के जाल में फंसे जॉस बटलर

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा, तूफानी बैटिंग कर रहे जॉस बटलर रन आउट

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर पूरे किए 100 रन.

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 96/1. जॉस बटलर- 64, संजू सैमसन- 05

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

पहला विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं संजू सैमसन.

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:32 (IST)
shareIcon

राजस्थान को लगा पहला झटका, कप्तान अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर रविचंद्रन अश्विन की गेंद पर क्लीन बोल्ड.

calenderIcon 22:31 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर की धुंआधार बैटिंग, महज 29 गेंदों में पूरी किया अर्धशतक.

calenderIcon 22:18 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 45/0. जॉस बटलर- 25, अजिंक्य रहाणे- 20

calenderIcon 22:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान ने शुरू किया 185 रनों का पीछा, कप्तान अजिंक्य रहाणे और जॉस बटलर क्रीज पर.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

रहाणे ने जड़े दो चौके, स्कोर-12/0

calenderIcon 21:57 (IST)
shareIcon

रहाणे ने जड़ा चौका, स्कोर-4-0

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर सरफराज खान ने जड़ा छक्का, पंजाब ने राजस्थान को दिया 185 रनों का लक्ष्य

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

मंदीप सिंह आए हैं नए बल्लेबाज.

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, 12 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने निकोलस पूरन

calenderIcon 21:17 (IST)
shareIcon

गेल का विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 21:16 (IST)
shareIcon

गेल ने 47 गेंदों में 79 रन बनाए, बेन स्टोक्स ने यूनिवर्स बॉस को भेजा पवेलियन. राहुल त्रिपाठी ने बाउंड्री पर पकड़ा जबरदस्त कैच.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

पंजाब का तीसरा विकेट गिरा, तूफानी पारी खेलकर आउट हुए क्रिस गेल.

calenderIcon 21:10 (IST)
shareIcon

धवल कुलकर्णी के 4 ओवर पूरे, 30 रन खर्च कर केएल राहुल का विकेट चटकाया.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 125/2. क्रिस गेल- 65, सरफराज खान- 26

calenderIcon 21:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट के ओवर में क्रिस गेल ने लगाई चौकों की हैट्रिक.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 68/2. क्रिस गेल- 30, सरफराज खान- 06.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

दूसरा विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने आए हैं सरफराज खान.

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर आउट. कृष्णप्पा गौतम की गेंद पर धवल कुलकर्णी ने बाउंड्री पर पकड़ा शानदार कैच.

calenderIcon 20:35 (IST)
shareIcon

जयदेव की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने जड़ा छक्का, स्कोर-50/1

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

 क्रिस गेल ने मारा शानदार चौका, स्कोर-43/1

calenderIcon 20:30 (IST)
shareIcon

क्रीज पर क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल की साझेदारी, KXIP का स्कोर-36

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 31/1. क्रिस गेल- 09, मयंक अग्रवाल- 15

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल ने आईपीएल में पूरे किए 4000 रन.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:08 (IST)
shareIcon

मयंक अग्रवाल ने स्ट्रेट में जड़ा शानदार छक्का.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मयंक अग्रवाल.

calenderIcon 20:04 (IST)
shareIcon

पंजाब का पहला विकेट गिरा, तीसरी ही गेंद पर धवल कुलकर्णी की गेंद पर आउट हुए केएल राहुल.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

मैच के दूसरी ही गेंद पर केएल राहुल ने मारा खूबसूरत चौका.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

किंग्स 11 पंजाब के लिए केएल राहुल और क्रिस गेल ने शुरू की बल्लेबाजी. राजस्थान के लिए धवल कुलकर्णी कर रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, पंजाब को दिया बल्लेबाजी का न्योता.