logo-image

IPL 12, MI vs RR: सांसें रोक देने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, मिली दूसरी जीत

IPL 2019 के 27वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला 5 मैच हार चुकी राजस्थान रॉयल्स के साथ होगा. ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 4 बजे से खेला जाएगा.

Updated on: 13 Apr 2019, 08:20 PM

मुंबई:

IPL 2019 के 27वें मैच में आज मुंबई इंडियंस का मुकाबला 5 मैच हार चुकी राजस्थान रॉयल्स के साथ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के 12वें सीजन में ये राजस्थान की दूसरी जीत है. इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए थे. मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को जीतने के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था. 

मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच का LIVE SCORE देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें-

https://cricket.newsnation.in/cricket/4206/mi-vs-rr-27th-match/Scorecard.html

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल ने आखिर में पांड्या की गेंद पर चौका जड़कर टीम को दिलाई जीत.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से हराया, सीजन में मिली दूसरी जीत.

calenderIcon 19:35 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या कराएंगे आखिरी ओवर, क्रीज पर हैं श्रेयस गोपाल.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स को मैच जीतने के लिए एक ओवर में चाहिए 6 रन.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

बाउंड्री बचाने के चक्कर में बुरी तरह से चोटिल हुए अल्जारी जोसफ.

calenderIcon 19:32 (IST)
shareIcon

क्रीज पर हैं राजस्थान के दो नए बल्लेबाज, श्रेयस गोपाल और कृष्णप्पा गौतम.

calenderIcon 19:27 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का 6ठां विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं श्रेयस अय्यर.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का 5वां विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए लिआम लिविंगस्टोन.

calenderIcon 19:24 (IST)
shareIcon

छठें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं लिआम लिविंगस्टोन.

calenderIcon 19:22 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का चौथा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए राहुल त्रिपाठी. क्रुणाल पांड्या को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 19:19 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का तीसरा विकेट गिरा, 31 रन बनाकर आउट हुए संजू सैमसन. जसप्रीत बुमराह को मिला आज का पहला विकेट.

calenderIcon 19:08 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 158/2. संजू सैमसन- 25, स्टीवन स्मिथ- 04. 

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए हैं स्टीवन स्मिथ.

calenderIcon 19:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिरा, 7 छक्के और 8 चौके लगाने के बाद आउट हुए जॉस बटलर. राहुल चाहर ने मुंबई को दिलाई सबसे बड़ी सफलता.

calenderIcon 18:58 (IST)
shareIcon

अल्जारी जोसफ की आखिरी गेंद पर बटलर ने जड़ा छक्का, बटलर ने एक ओवर में बनाए 28 रन.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

5वीं गेंद पर भी चौका, आ चुके हैं 22 रन.

calenderIcon 18:57 (IST)
shareIcon

चौथी गेंद पर भी चौका, 4 गेंदों में आ चुके हैं 18 रन.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

जोसफ पर टूट पड़े बटलर, तीसरी गेंद पर भी मारा चौका. 3 गेंदों में आ चुके हैं 14 रन.

calenderIcon 18:55 (IST)
shareIcon

जोसफ के ओवर की दूसरी गेंद पर बटलर ने लगाया चौका, दो गेंदों पर आ चुके हैं 10 रन.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर की धुंआधार बल्लेबाजी जारी, अब अल्जारी जोसफ की पहली ही गेंद पर जड़ा 79 मीटर लंबा छक्का.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

बटलर के बाद संजू सैमसन ने भी जड़ा छक्का, महंगा रहा राहुल चाहर का ओवर. खर्च किए कुल 15 रन.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

राहुल चाहर की गेंद पर जॉस बटलर का गगनचुंबी छक्का, स्टेप आउट करके गेंद को पहुंचाया दर्शकों के पास.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

10वें ओवर में पूरे हुए राजस्थान के 100 रन, जॉस बटलर ने पूरा किया अपना अर्धशतक.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 100/1. जॉस बटलर- 50, संजू सैमसन- 10.

calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

जेसन बेहरेनडॉर्फ की पहली ही गेंद पर संजू सैमसन ने लगाया चौका.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या ने अपने दूसरे ओवर में खर्च किए कुल 16 रन.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

क्रुणाल के ओवर में बटलर का एक और छक्का, इस बार गेंद गिरी 78 मीटर दूर.

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

क्रुणाल पांड्या के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बटलर ने मारा 73 मीटर का छक्का.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

राहुल चाहर की गेंद पर जॉस बटलर ने उड़ाया लंबा छक्का.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत की आधारशिला रखकर वापस लौटे हैं कप्तान अजिंक्य रहाणे.



calenderIcon 18:33 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

पहला विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने के लिए आए हैं संजू सैमसन.

calenderIcon 18:31 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिरा, ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे अजिंक्य रहाणे 37 रन बनाकर आउट. अपने पहले ही ओवर में क्रुणाल पांड्या ने मुंबई इंडियंस को दिलाई सफलता.

calenderIcon 18:26 (IST)
shareIcon

रहाणे के बाद अब बटलर ने भी बुमराह की बॉल पर जड़ा चौका, अब तक 9 रन दे चुके हैं मुंबई के स्टार गेंदबाज.

calenderIcon 18:25 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:23 (IST)
shareIcon

अलग अंदाज में दिख रहे हैं राजस्थान के कप्तान रहाणे, जसप्रीत बुमराह के पहले ही ओवर की पहली गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर- 49/0. जॉस बटलर- 16, अजिंक्य रहाणे- 32.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

रहाणे की धुंआधार बैटिंग, जोसफ के दूसरे ओवर में ठोक डाले 17 रन.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

जोसफ की गेंद पर रहाणे का झन्नाटेदार छक्का, लगाया पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 18:18 (IST)
shareIcon

अल्जारी जोसफ के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने लगाया चौका.

calenderIcon 18:15 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने गंवाया अपना इकलौता रिव्यू.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

काफी महंगा रहा जेसन बेहरेनडॉर्फ का दूसरा ओवर, राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाजों ने बटोरे 16 रन.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर का सुपर शॉट, बेहरेनडॉर्फ की गेंद पर सीधे बल्ले से खेला खूबसूरत शॉट.. 6 रन.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

मैच का आनंद उठाते स्कूल बच्चे.



calenderIcon 18:06 (IST)
shareIcon

अल्जारी जोसफ की गेंद पर जोसफ का अजीबो-गरीब शॉट, मिले 4 रन.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर के बल्ले से निकला राजस्थान रॉयल्स की पारी का दूसरा चौका, जोसफ की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं अल्जारी जोसफ, उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 12 रन देकर 6 विकेट लिए थे.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस के लिए जेसन बेहरेनडॉर्फ करेंगे पहला ओवर.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की सलामी जोड़ी. जॉस बटलर और कप्तान अजिंक्य रहाणे क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस के लिए क्विंटन डि कॉक ने बनाए सबसे ज्यादा 81 रन.



calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 187/5. राजस्थान रॉयल्स को मिला 188 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

नहीं रुक रहा हार्दिक पटेल का बल्ला, उनादकट की लगातार दो वाइड गेंद के बाद लगाया करारा छक्का.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रुणाल पांड्या.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का 5वां विकेट गिरा, 5 रन बनाकर आउट हुए ईशान किशन. जयदेव उनादकट को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

ईशान किशन ने भी खोला बाउंड्री का खाता, जयदेव की गेंद को पहुंचाया सीमा रेखा के पार.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर के आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने जड़ा छक्का.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

छठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ईशान किशन.

calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का चौथा विकेट गिरा, 81 रन बनाकर आउट हुए क्विंटन डि कॉक. जोफ्रा आर्चर ने अपने खाते में डाला तीसरा विकेट.

calenderIcon 17:27 (IST)
shareIcon

हार्दिक पांड्या ने कुलकर्णी को दिन में दिखाए तारे, गेंद गई दर्शकों के पास.. 6 रन

calenderIcon 17:23 (IST)
shareIcon

पोलार्ड की विकेट के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हार्दिक पांड्या.

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का तीसरा विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए किरॉन पोलार्ड. जोफ्रा आर्चर ने झटका दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:17 (IST)
shareIcon

श्रेयस गोपाल की शानदार गेंदबाजी, अपने 4 ओवर के स्पेल में खर्च किए केवल 21 रन.



calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

डि कॉक ने चौके के साथ किया जयदेव उनादकट का स्वागत, तीसरा ओवर कर रहे हैं उनादकट.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

पढ़ेंगे-लिखेंगे, खेलेंगे-कूदेंगे



calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर- 126/2. क्विंटन डि कॉक- 60, किरॉन पोलार्ड- 03.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

आउट होने से पहले ऐसे बचे थे रोहित शर्मा, देखें जबरदस्त वीडियो.



calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं किरॉन पोलार्ड.

calenderIcon 17:02 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का दूसरा विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए सूर्यकुमार यादव. धवल कुलकर्णी ने राजस्थान को दिलाई दूसरी सफलता.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

गोपाल के तीसरे में मुंबई ने बटोरे 13 रन, जबकि इससे पहले उन्होंने अपने दो ओवर में केवल 6 रन खर्च किए थे.

calenderIcon 16:58 (IST)
shareIcon

सूर्य कुमार यादव के हत्थे चढ़े श्रेयस गोपाल, खाया गगनचुंबी छक्का.

calenderIcon 16:56 (IST)
shareIcon

मैच का लुफ्त उठाते हुए मुंबई इंडियंस के नन्हे फैंस.



calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:54 (IST)
shareIcon

रोहित शर्मा का विकेट गिरने के बाद जश्न मनाते राजस्थान रॉयल्स के समर्थक.



calenderIcon 16:53 (IST)
shareIcon

क्विंटन डि कॉक ने लगाया आईपीएल करियर का 8वां अर्धशतक.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

रोहित का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए हैं सूर्य कुमार यादव.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा ने क्विंटन डि कॉक के साथ टीम के लिए जोड़े 96 रन.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का पहला विकेट गिरा, 47 रन बनाकर आउट हुए रोहित शर्मा. जोफ्रा आर्चर ने राजस्थान रॉयल्स को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद मुंबई इंडियंस का स्कोर 92/0. क्विंटन डि कॉक- 47, रोहित शर्मा- 45.

calenderIcon 16:26 (IST)
shareIcon

जयदेव उनादकट ने अपने पहले ओवर में दिए सिर्फ 4 रन.

calenderIcon 16:23 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:21 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद मुंबई का स्कोर 53/0. क्विंटन डि कॉक- 29, रोहित शर्मा- 24.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक के बीच मात्र 27 गेंदों में पूरी हुई 51 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

डि कॉक ने लगाया पारी का दूसरा छक्का, आर्चर की गेंद को उड़ाकर पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर की पहली गेंद पर क्विंटन डि कॉक के बल्ले से निकला चौका.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

महंगा साबित हुआ धवल कुलकर्णी का दूसरा ओवर. रोहित शर्मा ने लगाए 3 चौके, मुंबई ने बटोरे कुल 14 रन.

calenderIcon 16:16 (IST)
shareIcon

कुलकर्णी के ओवर में रोहित शर्मा ने जड़ा एक और झन्नाटेदार शॉट, 4 रन.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

धवल कुलकर्णी के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा ने गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन से बाहर, 4 रन.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

कृष्णप्पा गौतम के दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर भी डि कॉक ने लगाया चौका, तीसरे ओवर में खर्च हुए कुल 18 रन.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

डि कॉक के बाद रोहित शर्मा ने लगाई अपनी पारी की पहली बाउंड्री, इस बार मिले 4 रन.

calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

कृष्णप्पा गौतम के दूसरे ओवर का गजब स्वागत, क्विंटन डि कॉक ने खुद के साथ-साथ टीम के लिए जड़ा आज की पहली बाउड्री. स्कोर में जुड़े पूरे 6 रन.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

धवल कुलकर्णी ने अपने पहले ओवर में खर्च किए महज 4 रन.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के लिए धवल कुलकर्णी करेंगे दूसरा ओवर.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस ने पहले ओवर में बनाए 5 रन.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के लिए कृष्णप्पा गौतम करा रहे हैं पहला ओवर.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी, कप्तान रोहित शर्मा और क्विंटन डि कॉक करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

रिलायंस फाउंडेशन की ओर से आज वानखेड़े स्टेडियम में 20 हजार स्कूली बच्चे मुफ्त में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच का आनंद उठाएंगे.



calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

यहां देखिए राजस्थान रॉयल्स का Playing 11



calenderIcon 15:45 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा आज 100वीं बार टीम का नेतृत्व करेंगे.



calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस के नीले रंग में रंगा वानखेड़े स्टेडियम



calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस का प्लेइंग 11



calenderIcon 15:35 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आज मुंबई इंडियंस को चियर करेंगे ये नन्हे बच्चे.



calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चोट के बाद आज वापस मैदान में दिखाई देंगे.

calenderIcon 15:33 (IST)
shareIcon

राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाजी करेगी.

calenderIcon 15:32 (IST)
shareIcon

नमस्कार स्वागत है आपका न्यूज स्टेट के IPL 2019 के लाइव ब्लॉग में.