logo-image

IPL 12: दिल्ली कैपिटल्स को लगा जबरदस्त झटका, भयानक चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हुआ ये खिलाड़ी

23 साल के रबाडा ने कहा कि टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है लेकिन चूंकी अब विश्व कप सिर्फ एक महीने दूर रह गया है.

Updated on: 03 May 2019, 04:03 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा आईपीएल के 12वें सीजन से बाहर हो गए हैं. रबाडा की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने शुक्रवार को इस बात की पुष्टि कर दी है. पर्पल कैप धारक रबाडा पीठ में दर्द की शिकायत के कारण चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी नहीं खेल सके थे. रबाडा यथाशीघ्र स्वदेश लौटेंगे. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने रबाडा को विश्व कप से पहले आराम की सलाह दी है. चेन्नई के खिलाफ हुए मैच में रबाडा के नहीं खेलने के बाद ही सीएसए ने चिंता जाहिर की थी और उनकी चोट से सम्बंधित स्कैन मंगाई थी. रबाडा ने दिल्ली के लिए इस सीजन में 12 मैचों में कुल 25 विकेट लिए हैं और इस सीजन के सबसे सफल गेंदबाज हैं. उनकी इस सफलता के कारण दिल्ली की टीम काफी आराम से प्लेऑफ में पहुंच गई है. दिल्ली की टीम छह साल के बाद प्लेऑफ में पहुंची है.

ये भी पढ़ें- IPL 12: मुंबई के हाथों सुपरओवर में मैच गंवाने के बाद केन विलियमसन का छलका दर्द, ऐसे बयां किया दुख

23 साल के रबाडा ने कहा, "टूर्नामेंट के इस स्टेज पर दिल्ली का साथ छोड़ना मेरे लिए काफी दुखदाई है लेकिन चूंकी अब विश्व कप सिर्फ एक महीने दूर रह गया है, लिहाजा सर्वसम्मति से यह फैसला लिया गया कि मुझे आईपीएल बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौटना होगा. मेरे लिए यह सीजन मैदान के अंदर और मैदान के बाहर शानदार रहा है. मुझे आशा है कि मेरी टीम इस साल यह खिताब जीतेगी." रबाडा के आईपीएल से असमय बाहर होने पर कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग ने दुख जाहिर किया है. पोटिंग ने कहा कि इस समय रबाडा जैसे अहम खिलाड़ी का जाना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन उन्हें यकीन है कि उनकी टीम रबाडा की गैरमौजूदगी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार खिताब जीतने में सफल होगी.

ये भी पढ़ें- ICC ने जारी की सालाना टी-20 रैंकिंग, भारत को 3 पायदान का नुकसान, पाकिस्तान टॉप पर

पोटिंग ने कहा, " रबाडा का इस तरह जाना काफी दुभाग्यपूर्ण है लेकिन मुझे यकीन है कि मेरी टीम का हर सदस्य इस मौके पर ऊपर उठेगा और एक इकाई के तौर पर खेलते हुए पहली बार खिताब जीतेगा." दिल्ली की टीम को अपना अंतिम लीग मैच 4 मई को फिरोजशाह कोटला मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलना है.