logo-image

IPL 12: मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल मुकाबले से पहले भज्जी को आया जोरदार गुस्सा, जानें क्या थी वजह

होटल में स्वागत कक्ष पर मौजूद किसी स्टाफ कर्मी ने न तो हरभजन का फोन उठाया और न ही उन्हें सही तरीके से खाना परोसा गया.

Updated on: 12 May 2019, 10:56 PM

हैदराबाद:

चेन्नई सुपर किंग्स के अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह रविवार को मुंबई इंडियंस के साथ होने वाले फाइनल मैच से पहले काफी नाराज दिखे. भज्जी की इस नाराजगी की वजह कोई और नहीं बल्कि होटल का एक कर्मचारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भज्जी होटल कर्मचारी के खराब व्यवहार से आहत थे. दरअसल होटल में स्वागत कक्ष पर मौजूद किसी स्टाफ कर्मी ने न तो हरभजन का फोन उठाया और न ही उन्हें सही तरीके से खाना परोसा गया. हरभजन ने इसे लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया.

ये भी पढ़ें- IPL 12: महेंद्र सिंह धोनी के नाम दर्ज हुआ ये जादूई रिकॉर्ड, बने आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर

उन्होंने लिखा, "जितना संभव हो सके, मैं अन्य शहरों में भी आईटीसी होटल में ठहरना पसंद करता हूं. मैं आईटीसी काकतिया में रहना पसंद नहीं करता. यहां इस बात की किसी को परवाह ही नहीं है कि खाना सही तरीके से बनाया गया है या नहीं. ड्यूटी मैनेजर से लेकर रूम सर्विस तक कोई भी फोन तक का भी जवाब नहीं देता है. ऐसा लगता है कि वे मेहमानों के लिए बहुत ज्यादा बिजी हैं."