logo-image

World Cup: लीड्स के मैदान पर रोहित शर्मा ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले का कमाल शनिवार को अंतिम लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी देखने को मिला. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस विश्व में अपना 5वां शतक पूरा किया और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये.

Updated on: 08 Jul 2019, 06:17 AM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के 12वें संस्करण को अगर भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का विश्व कप (World Cup) कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा. श्रीलंका के खिलाफ लीड्स में खेले जा रहे मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपने करियर का 27वां और इस विश्व कप (World Cup) का लगातार तीसरा शतक लगाया. इस विश्व कप (World Cup) में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला लगातार आग उगल रहा है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बल्ले का कमाल शनिवार को अंतिम लीग मैच में श्रीलंका के खिलाफ भी देखने को मिला. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस विश्व में अपना 5वां शतक पूरा किया और इसके साथ ही कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के पूर्व सलामी बल्लेबाज कुमार सांगाकरा के एक विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इस शतक के साथ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

और पढ़ें: World Cup: एमएस धोनी मेरे कप्तान थे, हैं और हमेशा रहेंगे- विराट कोहली

इतना ही नहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने विश्व कप (World Cup) के 5 संस्करण में 6 शतक लगाए थे, जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महज 2 एडिशन में इस आंकड़े को छू लिया है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने महज 92 गेंदो में अपना शतक पूरा किया, इस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 चौके और 2 छक्के लगाए.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 103 रन की पारी खेली और मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के बाद एक विश्व कप (World Cup) में 600 रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 विश्व कप (World Cup) में 673 रन बनाए थे, वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस एडिशन में अब तक 647 रन बना चुके हैं. वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के रिकॉर्ड को तोड़ने से महज 27 रन दूर हैं.

और पढ़ें: World Cup: लीडस में बुमराह ने लगाया विकेटों का शतक, नाम किया यह रिकॉर्ड

इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस विश्व कप (World Cup) में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले शाकिब अल हसन ने यह आंकड़ा पार किया था. शाकिब अल हसन ने 606 रन के साथ यह विश्व कप (World Cup) समाप्त किया है. विश्व कप (World Cup) के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक विश्व कप (World Cup) में दो खिलाड़ियों ने 600 का आंकड़ा पार किया है.

इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप (World Cup) क्रिकेट के एक संस्करण में 600 रन का आंकड़ा पार करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए. इससे पहले ये कमाल तीन खिलाड़ी कर चुके थे जिसमें सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का नाम भी शामिल था.

और पढ़ें: World Cup: शोएब मलिक ने लिया संन्यास, पत्नी सानिया मिर्जा ने लिखा भावुक संदेश

सचिन के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज मैथ्यू हेडन ने 2007 विश्व कप (World Cup) में और 2019 विश्व कप (World Cup) में शाकिब अल हसन के नाम ये रिकॉर्ड दर्ज है.