logo-image
Live

World Cup, WI vs BAN: वेस्टइंडीज ने जमकर लुटाए रन, बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीता मैच

दोनों ही टीमों ने इस टूर्नामेंट में बड़ी जीत के साथ आगाज किया था. दोनों टीमों के नाम 4 मैचों में 3 अंक है हालांकि वेस्टइंडीज (West indies) बेहतर रन रेट के चलते अंकतालिका में बांग्लादेश (Bangladesh) से ऊपर है.

Updated on: 17 Jun 2019, 10:53 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का 23वां मैच आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच टॉनटन में खेला गया. जबां बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंद दिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए थे. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 322 रनों का कठिन लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 3 विकेट खोकर महज 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

World Cup 2019, West Indies vs Bangladesh (WI vs Ban) Match LIVE Score Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:49 (IST)
shareIcon

लिटन दास के चौके के साथ ही बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से रौंदा.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

शैनन गैब्रील के ओवर में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने कुल 24 रन बटोरे. जिनमें 3 छक्के, 1 चौका और 2 सिंगल थे.

calenderIcon 22:28 (IST)
shareIcon

7वां ओवर कराने के लिए आए शैनन गैब्रील के ओवर में लिटन दास ने लगाई छक्कों की हैट्रिक.

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

लिटन दास ने 43 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 9वां शतक. शाकिब का ये लगातार दूसरा शतक है.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

चौथे विकेट के लिए शाकिब अल हसन और लिटन दास के बीच पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 21:55 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 210/3. शाकिब अल हसन- 89 और लिटन दास- 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की घटिया स्तर की गेंदबाजी लगातार जारी है. अपना पहला ओवर कराने आए क्रिस गेल ने लेग साइड से काफी बाहर वाइड गेंद डाली. ये गेंद विकेट कीपर शाई होप के हाथों में नहीं आई और सीधे बाउंड्री के बाहर जा पहुंची. इसी के साथ बांग्लादेश को 5 रन फ्री में मिल गए. आज के मैच में वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने ऐसा तीसरी बार किया है, जब उन्होंने बांग्लादेश को मुफ्त में 5-5 रन दिए हैं.

calenderIcon 21:46 (IST)
shareIcon

विकेट की तलाश में एक बार फिर से वेस्टइंडीज की गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं क्रिस गेल.

calenderIcon 21:44 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन अपने वनडे करियर के 9वें और इस विश्व कप में लगातार दूसरे शतक से महज 13 रन दूर हैं.

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

29 ओवर में 200 हुआ बांग्लादेश का स्कोर. शाकिब अल हसन और लिटन दास अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 21:42 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए भयानक सिरदर्द बने शाकिब अल हसन. शैनन गैब्रील के ओवर में जड़ दिए 3 चौके.

calenderIcon 21:33 (IST)
shareIcon

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की खराब गेंदबाजी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 25 ओवर के खेल में ही उनके गेंदबाजों ने 16 रन वाइड बॉल से दे दिए हैं.

calenderIcon 21:22 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज की बेहद ही घटिया गेंदबाजी जारी, आंद्रे रसेल का हाई बाउंसर के एक बार फिर विकेट कीपर के सिर से ऊपर होते हुए पहुंचा बाउंड्री के बाहर. बांग्लादेश को एक बार फिर मुफ्त में मिले 5 रन.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 27 ओवर में 169 रनों की जरूरत है. उसके पास अभी भी 7 विकेट बाकी हैं.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

लिटन दास के बल्ले से निकले पहले चौके के साथ ही 150 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.

calenderIcon 21:03 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन ने जड़ा वनडे करियर का 45वां अर्धशतक. शाकिब ने महज 40 गेंदों में पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 138/3. शाकिब अल हसन- 49 और लिटन दास- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन ने अपने वनडे करियर में 6000 रन पूरे कर लिए हैं. शाकिब ने जैसे ही 23 रन बनाए, उनके नाम ये कीर्तिमान दर्ज हो गया.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

मुशफिकुर रहमान का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं लिटन दास.

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए मुशफिकुर रहमान. ओशेन थॉमस को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

विकेट गिरने का शाकिब पर नहीं पड़ा कोई असर, आक्रामक बैटिंग जारी. अपना चौथा ओवर कराने आए ओशेन थॉमस की गेंदों पर शाकिब ने जड़ दिए 2 चौके.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मुशफिकुर रहमान.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर शेल्डन कॉट्रेल के जबरदस्त थ्रो पर रन आउट हुए तमीम इकबाल.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल के कड़क चौके के साथ ही 13.5 ओवर में 100 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.

calenderIcon 20:19 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.

calenderIcon 20:15 (IST)
shareIcon

शैनन गैब्रील का पहला ओवर खत्म. बांग्लादेश ने इस ओवर में एक चौका सहित बनाए कुल 8 रन. 

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

शैनन गैब्रील ने वाइड बॉल के साथ शुरू की गेंदबाजी. बांग्लादेश को मुफ्त में मिला एक रन.

calenderIcon 20:10 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शैनन गैब्रील.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 70/1. तमीम इकबाल- 26 और शाकिब अल हसन- 08 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

तमीम और शाकिब ने मिलकर जेसन होल्डर के 5वें ओवर की बनाई रेल, ओवर में बटोरे कुल 14 रन.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल के बाद अब शाकिब ने भी होल्डर के ओवर में लगाया चौका. पहली ही 3 गेंदों में आ चुके हैं 9 रन.

calenderIcon 20:02 (IST)
shareIcon

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए जेसन होल्डर का जबरदस्त स्वागत. तमीम ने पहली ही गेंद पर लगाया लाजवाब चौका.

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

शाकिब ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 3 रन लेकर तमीम को दी स्ट्राइक. आंद्रे रसेल ने अपने दूसरे ओवर में सौम्य का विकेट चटकाया और खर्च किए 10 रन.

calenderIcon 19:59 (IST)
shareIcon

सौम्य सरकार का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शाकिब अल हसन.

calenderIcon 19:57 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का पहला विकेट गिरा, 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेल आउट हुए सौम्य सरकार. आंद्रे रसेल ने अपने दूसरी ही ओवर में बांग्लादेश को दिया झटका.

calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए आंद्रे रसेल का जोरदार स्वागत. सौम्य सरकार ने ऑफ साइड में जड़ा कड़क सिक्स. सौम्य के इस सिक्स के साथ ही बांग्लादेश का स्कोर पहुंचा 50 के पार. साथ ही साथ पहले विकेट के लिए सौम्य सरकार और तमीम इकबाल के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप भी पूरी हो चुकी है.

calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल ने पूरा किया अपना पहला ओवर. रसेल के ओवर में केवल 2 रन ही बना पाया बांग्लादेश.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

6 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने गेंदबाजी में बदलाव कर दिया है. शेल्डन कॉट्रेल की जगह पर गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 34/0. सौम्य सरकार- 19 और तमीम इकबाल- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

आखिरकार खत्म हुआ कॉट्रेल का महंगा ओवर. अपनी पारी के 5वें ओवर में बांग्लादेश ने कुल 18 रन बटोरे.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

शेल्डन कॉट्रेल की बेहद ही घटिया गेंदबाजी. विकेटकीपर के सिर के ऊपर से होते हुए बाउंड्री के बाहर पहुंची कॉट्रेल की हाई बाउंसर. बांग्लादेश को मुफ्त में मिल गए 5 रन.

calenderIcon 19:37 (IST)
shareIcon

कॉट्रेल के ओवर में छक्का लगाने के बाद अब सरकार ने लगाया चौका. शेल्डन के तीसरे ओवर की पहली ही दो गेंदों में 10 रन आ चुके हैं.

calenderIcon 19:36 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शेल्डन कॉट्रेल की गेंद पर सौम्य सरकार ने जड़ा 76 मीटर का छक्का. यह बांग्लादेश की पारी का पहला सिक्स है.

calenderIcon 19:34 (IST)
shareIcon

अपना दूसरा ओवर कराने के लिए आए शेल्डन कॉट्रेल ने कुल 4 रन दिए. 3 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 15/0.

calenderIcon 19:33 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर का पहला ओवर खत्म, बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में बनाए कुल 6 रन.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

होल्डर के पहले ओवर की आखिरी गेंद पर सौम्य का जबरदस्त शॉट, बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंची गेंद.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

सौम्य सरकार ने भी खोला अपना खाता, 1 रन लेकर तमीम को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 19:28 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर. बांग्लादेश ने पहले ओवर में बनाए थे 4 रन.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल ने चौके के साथ खोला अपना और बांग्लादेश का खाता.

calenderIcon 19:26 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए शेल्डन कॉट्रेल कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं तमीम इकबाल.

calenderIcon 19:25 (IST)
shareIcon

322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की सलामी जोड़ी. सौम्य सरकार और तमीम इकबाल करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

इसी के साथ वेस्टइंडीज की पारी पूरी हुई. विंडीज ने 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 321 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को मैच जीतने के लिए 322 रनों का लक्ष्य मिला है.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज की पारी की आखिरी गेंद पर 19 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए डैरेन ब्रावो. मोहम्मद सैफुद्दीन को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:46 (IST)
shareIcon

सैफुद्दीन की खराब गेंदबाजी, एक ही ओवर में डाल दीं 3 वाइड बॉल. सैफुद्दीन की खराब गेंदबाजी से टीम के अन्य खिलाड़ी काफी नाराज.

calenderIcon 18:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के लिए मोहम्मद सैफुद्दीन कराने के लिए आए हैं वेस्टइंडीज की पारी का आखिरी ओवर.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

शाई होप का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं ओशेन थॉमस.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

शाई होप यहां पर शतक से चूक गए. मुस्तफिजुर की गेंद पर 96 रन के निजी स्कोर पर होप ने लिटन दास को कैच थमाया और वापस पवेलियन लौटे. ब्रावो आए हैं बल्लेबाजी करने और उन्होंने छक्का लगाकर वेस्टइंडीज का स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया.

calenderIcon 18:16 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के लिए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जेसन होल्डर सैफुद्दीन की गेंद पर महमदुल्लाह के हाथों लपके गए. वेस्टइंडीज का छठा विकेट गिरा. जेसन होल्डर ने 15 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

शाकिब की गेंद पर छक्का जड़ने के बाद भी नहीं रुका होल्डर का बल्ला, अगली ही गेंद पर लगा दिया चौका.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

जेसन होल्डर ने स्टाइल में खोला अपना खाता, शाकिब की गेंद पर छक्का लगाकर शुरू की पारी की शुरुआत.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 243/5. शाई होप- 82 और जेसन होल्डर- 00 पर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान जेसन होल्डर.

calenderIcon 17:57 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का 5वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए आंद्रे रसेल. मुस्तफिजुर रहमान ने एक ही ओवर में चटकाए वेस्टइंडीज के दो बड़े विकेट.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने आए हैं आंद्रे रसेल.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, 26 गेंदों में 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेल आउट हुए शिमरॉन हेटमायर. मुस्तफिजुर रहमान को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:49 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर ने महज 25 गेंदों में जड़ा अपने वनडे करियर का तीसरा अर्धशतक. हेटमायर ने अभी तक अपनी पारी में 3 छक्के और 4 चौके जड़े हैं.

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 में सबसे लंबा छक्का मारने वालों में अब शिमरॉन हेटमायर सबसे ऊपर आ गए हैं. हेटमायर ने 104 मीटर लंबा छक्का लगाया. इस लिस्ट में क्रिस गेल 103 मीटर के सिक्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

हेटमायर के 104 मीटर के सिक्स से गेंद पहुंची स्टेडियम के बाहर, अंपायरों को मंगानी पड़ी नई गेंद.

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर की धूंआधार बल्लेबाजी, मोसद्देक हुसैन के ओवर में जड़ दिया एक चौका और 104 मीटर लंबा छक्का.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

शिमरॉन हेटमायर की आक्रामक बल्लेबाजी, सैफुद्दीन के एक ही ओवर में लगा दिया दो सिक्स. सैफुद्दीन ने अपने 6ठें ओवर में खर्च किए कुल 17 रन.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सैफुद्दीन की छोटी गेंद का हेटमायर ने उठाया पूरा फायदा, जड़ दिया 75 मीटर लंबा छक्का.

calenderIcon 17:32 (IST)
shareIcon

काफी महंगा रहा मुस्तफिजुर रहमान का 5वां ओवर, खर्च कर दिए कुल 19 रन. रहमान का ये ओवर इस मैच में अभी तक का सबसे महंगा ओवर है.

calenderIcon 17:30 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर रहमान की खराब गेंदबाजी, दो शॉट खान के बाद दबाव में गेंदबाजी कर रहे हैं. नतीजन उनकी एक हाई बाउंसर विकेट कीपर मुशफिकुर रहमान के सिर के ऊपर से होते हुए बाउंड्री के बाहर चली गई.

calenderIcon 17:29 (IST)
shareIcon

होप की ताबड़तोड़ बैटिंग छक्का लगाने के बाद अगली ही गेंद पर जड़ा चौका. मुस्तफिजुर के 5वें ओवर में अभी तक 10 रन आ चुके हैं.

calenderIcon 17:28 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर शाई होप ने स्टेपआउट करके लगाया जबरदस्त छक्का. 64 के निजी स्कोर पर पहुंचे होप.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन के आउट होने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शिमरॉन हेटमायर.

calenderIcon 17:15 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा. 25 रन बनाकर आउट हुए निकोलस पूरन. शाकिब अल हसन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 151/2. शाई होप- 51 और निकोलस पूरन- 21 रन बनाकर क्रीज पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन के सिक्स की वजह से स्टेडियम की छत में हुआ छेद, अंपायरों ने बदली गेंद.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन ने भी खोले अपने हाथ. मेहदी हसन की गेंद पर स्ट्रेट में जड़ा छक्का, गेंद 89 मीटर का सफर तय करके स्टेडियम की छत पर जा पहुंची.

calenderIcon 16:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

शाई होप ने 75 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया है. अभी उनके साथ क्रीज पर निकोलस पूरन हैं.

calenderIcon 16:57 (IST)
shareIcon

इविन लुइस के बाद अब शाई होप ने भी जड़ा अर्धशतक. वनडे करियर में यह होप का 12वां अर्धशतक है.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

निकोलस पूरन ने शानदार अंदाज में किया पारी का आगाज. मोसद्देक हुसैन की गेंद पर कट शॉट खेलकर निकाला चौका.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 122/2. शाई होप- 44 और निकोलस पूरन- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

इविन लुइस के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं निकोलस पूरन.

calenderIcon 16:46 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का दूसरा विकेट गिरा, 67 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए इविन लुइस. शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने आए शाकिब अल हसन का जोरदार स्वागत. लुइस ने पहली ही गेंद पर जड़ा तूफानी छक्का.

calenderIcon 16:41 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन के दूसरे ओवर में वेस्टइंडीज ने बनाए कुल 14 रन. शाकिब के दूसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों में इविन लुइस ने दो चौके लगा दिए.

calenderIcon 16:40 (IST)
shareIcon

22.4 ओवर में 100 के पार पहुंचा वेस्टइंडीज का स्कोर. इविन लुइस और शाई होप क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज के सलामी बल्लेबाज इविन लुइस ने जड़ा वनडे करियर का चौथा अर्धशतक.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद बांग्लादेश की गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं शाकिब अल हसन.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 86/1. इविन लुइस- 45 और शाई होप- 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:04 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए शाई होप और इविन लुइस के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

12वें ओवर में 50 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. इविन लुइस और शाई होप क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

इविन लुइस ने बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा को फिर बनाया निशाना, जड़ दिया चौका.

calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

5 ओवर में महज 9 रन देने वाले मुर्तजा ने अपने 6ठें ओवर में खर्च किए 10 रन. इस ओवर में लुइस ने वेस्टइंडीज की पारी का पहला छक्का जड़ा.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने के लिए आए मशरफे मुर्तजा की तीसरी गेंद पर इविन लुइस ने जड़ा वेस्टइंडीज की पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

मेहदी हसन ने अपने पहले ओवर में दिए केवल 2 रन. 10 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 32/1. इविन लुइस- 17 और शाई होप- 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए कप्तान ने मेहदी हसन को बुलाया है.

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

मशरफे मुर्तजा की शानदार गेंदबाजी का सिलसिला अभी भी जारी है. मुर्तजा ने अपने 5वें ओवर में सिर्फ एक रन दिए. मुर्तजा ने अभी तक अपने 5 ओवर में कुल 9 रन ही खर्च किए हैं.

calenderIcon 15:40 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर रहमान के पहले ही ओवर की हुई दुर्दशा. वेस्टइंडीज ने बटोर लिए कुल 8 रन.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मुस्तफिजुर रहमान.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

होप के बाद अब लुइस ने भी सैफुद्दीन की छोटी गेंद पर लगाया चौका, ओवर से आए कुल 10 रन.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

शाई होप ने 8वें गेंद पर चौके के साथ खोला खाता. सैफुद्दीन की छोटी गेंद का उठाया पूरा फायदा.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर- 8/1. इविन लुइस- 06 और शाई होप- 00 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंदबाजी का वेस्टइंडीज के पास नहीं है कोई जवाब. दूसरा ओवर निकाला मेडन विकेट.

calenderIcon 15:18 (IST)
shareIcon

क्रिस गेल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शाई होप.

calenderIcon 15:17 (IST)
shareIcon

वेस्टइंडीज का पहला विकेट गिरा, 13 गेंदें खेलकर बिना खाता खोले आउट हुए क्रिस गेल. मोहम्मद सैफुद्दीन ने बांग्लादेश को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 15:15 (IST)
shareIcon

मशरफे मुर्तजा ने पूरा किया अपना दूसरा ओवर, खर्च किए सिर्फ 4 रन. 3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर बिना नुकसान 6 रन.

calenderIcon 15:13 (IST)
shareIcon

इविन लुइस ने लगाई वेस्टइंडीज की पारी की पहली बाउंड्री. शानदार कवर ड्राइव लगाकर बटोरे 4 रन.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर क्रिस गेल अब तक 11 गेंदें खेल चुके हैं और उनके बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है.

calenderIcon 15:11 (IST)
shareIcon

मोहम्मद सैफुद्दीन ने पूरा किया अपना पहला ओवर, खर्च किए कुल 2 रन. क्रिस गेल ने सैफुद्दीन की 5 गेंदें खेलीं और कोई भी रन नहीं बना सके.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

लुइस ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, 1 रन लेकर क्रिस गेल को वापस की स्ट्राइक.

calenderIcon 15:07 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद सैफुद्दीन, सामने क्रीज पर खड़े हैं इविन लुइस.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

मशरफे मुर्तजा का पहला ओवर खत्म, धारदार गेंदबाजी के चलते क्रिस गेल के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन.

calenderIcon 15:02 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के लिए कप्तान मशरफे मुर्तजा कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरी वेस्टइंडीज की सलामी जोड़ी. क्रिस गेल और इविन लुइस करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन बांग्लादेश के लिए वर्ल्ड कप में 24 पारियों में 800 रन बना चुके हैं, वह इस टूर्नमेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.

calenderIcon 13:48 (IST)
shareIcon

100 वनडे मैच खेलने वाले वेस्ट इंडीज के 31वें और कुल 259वें खिलाड़ी बनेंगे जेसन होल्डर

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

पिछली 5 भिड़ंत 



  • बांग्लादेश जीता 4

  • वेस्ट इंडीज जीता 1

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

वर्ल्ड कप में टक्कर 



  • कुल मैच 4

  • वेस्ट इंडीज जीता 3

  • बांग्लादेश जीता 0

  • नो रिजल्ट 1

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

आमने-सामने 



  • कुल मैच 37

  • वेस्ट इंडीज जीता 21

  • बांग्लादेश जीता 14

  • नो रिजल्ट 2

calenderIcon 13:47 (IST)
shareIcon

आईसीसी रैंकिंग्स 



  • वेस्ट इंडीज 7

  • बांग्लादेश 8

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

1 विकेट ही ले सके कप्तान मशरफी मुर्तजा खुद भी लय में नहीं है और दूसरे गेंदबाजों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनने के लिए उन्हें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश को हालांकि गेंदबाजी में काफी सुधार करना होगा जिनके खिलाफ इंग्लैंड ने 50 ओवर में छह विकेट पर 386 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

साउथ अफ्रीका के खिलाफ 78 रन की पारी खेलने वाले मुश्फिकुर रहीम भी लय में हैं लेकिन बाकी बल्लेबाजों ने अब तक निराश किया है। 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

शाकिब ने 87 के एवरेज से 260 रन बनाने के अलावा 3 विकेट लिए हैं। शाकिब ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ शतक भी लगाया था। 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश की सफलता हालांकि शाकिब अल हसन के प्रदर्शन पर निर्भर कर करेगी जिन्होंने टूर्नमेंट में अब तक गेंद और बल्ले से बढ़िया प्रदर्शन किया है। 

calenderIcon 13:46 (IST)
shareIcon

आंद्रे रसेल और शेल्डन कॉटरेल इंग्लैंड के खिलाफ क्रमश: 2 और 5 ओवर ही डाल सके थे। अब देखना है कि यह दोनों खिलाड़ी बांग्लादेश के खिलाफ खेलने के लिए फिट हो पाते हैं या नहीं। 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

टीम को क्रिस गेल और फॉर्म में चल रहे शाई होप से बड़ी पारी की उम्मीद होगी। वेस्ट इंडीज की परेशानी बड़े खिलाड़ियों का चोटिल होना भी है। 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज की परेशानी का सबब उनकी बैटिंग है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ टीम की यह कमजोरी पूरी तरह उजागर हो गई। इंग्लैंड के खिलाफ पिछले मैच में वेस्ट इंडीज टीम ने 29.5 ओवर में तीन विकेट खोकर 144 रन बना लिए थे लेकिन 44.4 ओवर में पूरी टीम 212 रन पर आउट हो गई। 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के हौसले भी हालांकि वेस्ट इंडीज के खिलाफ बुलंद होंगे क्योंकि वर्ल्ड कप से पहले आयरलैंड में खेली गयी त्रिकोणीय वनडे सीरीज में उसने कैरेबियाई टीम को दो लीग मैचों के बाद फाइनल में भी हराया था। 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

टॉन्टन के मैदान में परिस्थितियां हालांकि वेस्ट इंडीज के गेंदबाजों के मुफीद होंगी जिसने पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष क्रम को झकझोर दिया था।

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

दोनों टीमों की कोशिश आज का मैच जीतकर टूर्नमेंट में अपने अभियान को पटरी पर वापस लाने की है। 

calenderIcon 13:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश ने तो पहले ही मैच में साउथ अफ्रीका को 21 रन से हराया लेकिन बाद में न्यू जीलैंड और इंग्लैंड के हाथों हार झेलनी पड़ी जबकि श्रीलंका से मैच बारिश में धुल गया।

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

वेस्ट इंडीज ने पहले मैच में पाकिस्तान को 218 बॉल बाकी रहते सात विकेट से हराया लेकिन बाद में उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के हाथों शिकस्त मिली जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। 

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

यहां जिक्र हो रहा है वेस्ट इंडीज और बांग्लादेश का। 

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

वर्ल्ड कप में आज दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला है जिन्होंने टूर्नमेंट में अपना पहला मैच जीतकर आगाज तो शानदार किया लेकिन इसके बाद के मैचों में उन्हें एक भी जीत नसीब नहीं हुई।

calenderIcon 13:44 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.