logo-image

World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ विराट कोहली ने बनाए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड

इससे पहले विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,963 रन बना चुके थे. इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) के बाद वे तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं.

Updated on: 28 Jun 2019, 07:01 AM

नई दिल्‍ली:

वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2019) में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. विंडीज के खिलाफ खेलते हुए विराट कोहली सबसे पहले तो सबसे तेज 20,000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने. ओल्ड ट्रेफर्ड, मैनचेस्टर में खेलने से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 20,000 रन बनाने से केवल 37 रन दूर थे. इससे पहले विराट कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 19,963 रन बना चुके थे. इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले सचिन तेंदुलकर (34357) और राहुल द्रविड़ (24208) के बाद वे तीसरे बल्‍लेबाज बन गए हैं.

यह भी पढ़ें : CWC19: पाकिस्‍तान के इस महासंयोग के बीच ये है दीवार, सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए ये भी जरूरी

विराट कोहली ने वनडे में 11087, टेस्ट में 6613 और टी-20 में 2263 रन बनाए हैं. 20,000 रन पूरे करने के लिए सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा ने 453 पारियां खेली थीं. दूसरी ओर, विराट कोहली ने केवल 416 पारियां खेलकर यह उपलब्धि अपने नाम कर ली. उन्होंने 131 टेस्ट, 223 वनडे और 62 टी-20 खेले हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. उन्‍होंने 468 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की है. इस विश्व कप में कोहली शानदार फॉर्म में चल रहे हैं, हालांकि वह अब तक कोई शतक नहीं बना पाए हैं. लेकिन लगातार तीन अर्द्धशतक बना चुके हैं.

यह भी पढ़ें : IND Vs WI: हिट मैन रोहित शर्मा आज तोड़ सकते हैं ये बड़ा रिकॉर्ड

इसके बाद कोहली ने मैनचेस्टर में अपने वनडे करियर का 53वां अर्धशतक भी जड़ दिया. इस अर्धशतक के साथ ही विराट कोहली टीम इंडिया के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. टीम इंडिया के लिए कप्तानी करते हुए विराट कोहली ने इंग्लैंड में जारी विश्व कप में लगातार 4 अर्धशतक जड़ दिए. विराट से पहले अजहरूद्दीन ने कप्तानी करते हुए लगातार 3 अर्धशतक लगाए थे. इस विश्‍व कप में उन्‍होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82, पाकिस्तान के खिलाफ 77, अफगानिस्तान के खिलाफ 67 और आज वेस्टइंडीज के खिलाफ 72 रनों की पारियां खेली हैं.