logo-image

World Cup: सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित शर्मा, अब इस खिलाड़ी की नजर

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के 1 रन पर आउट होने और टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट के भगवान मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बरकरार रहा.

Updated on: 11 Jul 2019, 07:16 AM

नई दिल्‍ली:

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा के 1 रन पर आउट होने और टीम इंडिया की हार के बाद क्रिकेट के भगवान मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड बरकरार रहा. अगर आज रोहित शर्मा 27 रन बना लेते तो एक वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देते. अब फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज डेविड वार्नर तोड़ सकते हैं. वह 638 रन बना चुके हैं और सचिन के रिकॉर्ड 673 रन से 36 रन पीछे हैं.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे. उनके रिकॉर्ड पर एक नहीं बल्‍कि 4 बल्‍लेबाजों की नजर थी. एक विश्‍वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है.

इस विश्‍वकप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन

रोहित ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. यह रोहित का विश्व कप 2019 में पांचवां शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रन किसके खिलाफ
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका
1 न्‍यूजीलैंड

भारत 18 रन से हार कर बाहर

बता दें पहले सेमीफाइनल में भारत 18 रन से हार कर बाहर हो गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय टीम के टॉप आर्डर का फेल होना है. आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. बारिश की वजह से दो दिन तक चले इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए. 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.3 ओवर में 221 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 

पहले ओवर में ही पलट गई कहानी

पहला ओवर ट्रेंट बोल्‍ट ने डाला. सामने थे केएल राहुल. इस ओवर में केवल 2 रन बने. दूसरे ही ओवर की तीसरी गेंद पर मैट हेनरी ने रोहित शर्मा को विकेट के पीछे कैच करा कर भारतीए खेमें में खलबली मचा दी. तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर बोल्‍ट ने कोहली एलबीडब्‍ल्‍यू आउट कर दूसरा झटका दे दिया. भारत के खाते में केवल 5 ही रन जुड़े थे. इसके बाद मैट हेनरी चौथा ओवर लेकर आए और पहली गेंद पर केएल राहुल को चलता किया. यह मेडन ओवर रहा. चौथे ओवर में एक बार फिर गेंद ट्रेंट बोल्‍ट के हाथ में थी.