logo-image

World Cup, IND vs BAN: रोहित-राहुल की साझेदारी से भारत ने बनाए 314 रन, देखें 50 ओवर्स का हाल

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

Updated on: 03 Jul 2019, 07:46 AM

नई दिल्ली:

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने यहां एजबेस्टन मैदान पर मंगलवार को बांग्लादेश के साथ आईसीसी विश्व कप-2019 के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने इस मैच में कुलदीप यादव की जगह भुवनेश्वर कुमार को और केदार जाधव की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में शामिल किया है. बांग्लादेश ने रुबेल हुसैन और शब्बीर रहमान को अंतिम एकादश में मौका दिया है. 

भारतीय पारी (कहानी हर ओवर की)

50वां यानी आखिरी ओवर, मुस्तफिजुर रहमान 
0 0 W 1 1 Wd1,W W

50 ओवर के बाद भारत का स्कोर 314/9
पहली 2 गेंदो में कोई रन नहीं बनाया और तीसरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी 33 बॉल पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। शाकिब अल हसन ने धोनी का कैच पकड़ा. आखिरी बॉल (वाइड) पर भुवनेश्वर कुमार रन आउट। आखिरी गेंद पर मोहम्मद शमी बोल्ड हो गए. मुस्तिफिजुर के 5 विकेट भी पूरे हो गए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 315 रनों की दरकार.

49वां ओवर, मोहम्मद सैफुद्दीन 
2 4 0 0 4 1
49 ओवर के बाद भारत का स्कोर 311/6 
दूसरी बॉल पर धोनी ने लगाया चौका। महेंद्र सिंह धोनी के बल्ले से एक और चौका। एक रन लेकर धोनी ने स्ट्राइक अपने पास रखी। ओवर में कुल 11 रन। 

48वां ओवर, मुस्तफिजुर रहमान
1 W 1 0 1 0 
48 ओवर के बाद भारत का स्कोर 300/6
दिनेश कार्तिक 9 बॉलपर 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए हैं। अब भुवनेश्वर कुमार बैटिंग करने मैदान में उतरे हैं। भारत के 300 रन पूरे। इस ओवर में केवल तीन रन।

47वां ओवर, मोहम्मद सैफुद्दीन 
1 1 1 4 1 1
47 ओवर के बाद भारत का स्कोर 297/5
चौथी गेंद पर दिनेश कार्तिक ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया. इस ओवर में कुल नौ रन आए.

46वां ओवर, मुस्तफिजुर रहमान
4 2 1 1 1 0
46 ओवर के बाद भारत का स्कोर 288/5
मुस्तफिजुर की पहली गेंद पर धोनी ने प्वाइंट की दिशा में शॉट खेलकर चौका लगाया. इस ओवर से 9 रन आए.

45वां ओवर, शाकिब अल हसन
W 1 0 1 0 0
45 ओवर के बाद भारत का स्कोर 279/5
शाकिब अल हसन अपना आखिरी ओवर लेकर आए हैं, पहली ही गेंद पर स्वीप शॉट लगाने की कोशिश में ऋषभ पंत 48 रन के निजी स्कोर पर मोसद्दिक हुसैन को कैच थमा आउट हुए. दिनेश कार्तिक नए बल्लेबाज के रूप में आए हैं, इस ओवर से महज 2 रन आए.

44वां ओवर, रुबल हुसैन 
4L 0 0 1 0 4 
44 ओवर के बाद भारत का स्कोर 277/4
पहली ही गेंद पर लेग बाई के रूप में 4 रन आए. ओवर की आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने डीप स्क्वॉयर की दिशा में शॉट लगाकर पहला चौका लगाया. इस ओवर से 9 रन आए.

43वां ओवर, शाकिब अल हसन 
0 2 0 1 0 0
43 ओवर के बाद भारत का स्कोर 238/4
दूसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने 2 रन लिए. इस ओवर से महज 3 रन आए.

42वां ओवर, मुस्तफिजुर रहमान
4 Wd 0 1 0 3 1
42 ओवर के बाद भारत का स्कोर 265/4
पहली बॉल पर पंत ने लगाया चौका। दूसरी बॉल वाइड। पांचवी गेंद पर धोनी ने 3 रन लिए. इस ओवर से 10 रन आए.

41वां ओवर, शाकिब अल हसन 
1 1 1 0 1 0 
41 ओवर के बाद भारत का स्कोर 255/4
पहली बॉल पर धोनी ने लिए एक रन। दूसरी बॉल पर पंत ने लिया सिंगल। शाकिब का अच्छा ओवर। दिए चार रन।

40वां ओवर, मोहम्मद सैफुद्दीन
0 4 4 4 1 1
40 ओवर के बाद भारत का स्कोर 251/4 
दूसरी बॉल पर ऋषभ पंत ने ऑन साइड पर पहला चौका लगाया, अगली गेंद को डीप मिड विकेट और चौथी गेंद पर एकस्ट्रा कवर की दिशा में चौका लगाया. पंत ने लगातार 3 चौके लगाए. पंत ने अगली गेंद पर 1 रन लिया और भारत के 250 रन पूरे.

39वां ओवर, मुस्तफिजुर रहमान 
0 W 0 W 0 0
39 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237/4
पहली बॉल पर विराट कोहली का विकेट। 27 बॉल पर 26 रन बनाकर हुए आउट. रुबल हुसैन ने लपका कैच. वर्ल्ड कप में 1000 रन पूरे करने से पांच रन दूर रह गए विराट कोहली. चौथी गेंद पर बिना खाता खेलो ही पविलियन लौटे हार्दिक पंड्या.सरकार ने कैच पकड़ा. मुस्तफिजुर का बेहद शानदार ओवर, 2 विकेट झटक कर मेडन ओवर निकाला. 

38वां ओवर, सौम्य सरकार
4 1 2 1 0 2
38 ओवर के बाद भारत का स्कोर 237/2 
सौम्य सरकार की पहली ही गेंद पर ऋषभ पंत ने स्वीप शॉट लगाकर 4 रन बटोरे. इस ओवर से भी 10 रन बटोरे भारतीय बल्लेबाजों ने.

37वां ओवर, शाकिब अल हसन
4 0 1 4 0 1
37 ओवर के बाद भारत का स्कोर 227/2
शाकिब की पहली ही गेंद पर विराट कोहली ने लॉन्गऑन की दिशा में चौका जड़ दिया है. चौथी गेंद पर ऋषभ पंत ने बैकवर्ड लेग की दिशा में स्वीप लगाकर ओवर का दूसरा चौका लगाया. इस ओवर से 10 रन आए.

36वां ओवर, सौम्य सरकार
1 1 1 2 0 1
36 ओवर के बाद भारत का स्कोर 217/2 
चौथी बॉल पर कोहली कै बल्ले से बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में गेंद, दो रन। इस ओवर से 6 रन आए.

35वां ओवर, रुबल हुसैन
1L 4 0 1 0 1 
35 ओवर के बाद भारत का स्कोर 211/2
पहली गेंद पर लेग बाई के रूप में 1 रन लिया ऋषभ पंत ने, रूबल की दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने मिड विकेट और मिड ऑन के बीच से चौका लगाया. इस ओवर से 7 रन आए.

34वां ओवर, मोसादिक हुसैन
Wd 0 0 0 0 6 1
34 ओवर के बाद भारत का स्कोर 204/2
वाइड गेंद के साथ ओवर की शुरुआत की, अगली 4 गेंद में कोई रन न बना पाने के बाद ऋषभ पंत ने 5वीं गेंद पर गेंदबाज के सिर के ऊपर से छक्का लगा दिया. इसके साथ ही भारतीय टीम के 200 रन पूरे हो गए. इस ओवर से 8 रन आए.

33वां ओवर, रुबल हुसैन
0 4 1 W 0 1
33 ओवर के बाद भारत का स्कोर 196/2
पहली ही बॉल पर विराट कोहली ने लगाया चौका। 77रन बनाकर केएल राहुल आउट। रहीम ने पकड़ा उनका कैच। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने ऋषभ पंत आए हैं. इस ओवर से 6 रन आए.

32वां ओवर, सौम्य सरकार 
2 1 0 0 2 1
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 190/1
पहली बॉल पर केएल राहुल ने लिए दो रन। इस ओवर से 6 रन आए

31वां ओवर, रुबल हुसैन 
0 1 0 1 1 0 
31 ओवर के बाद भारत का स्कोर 184/1
केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर। इस ओवर में तीन रन। 

30वां ओवर, सौम्य सरकार 
4 W 1 0 0 0
30 ओवर के बाद भारत का स्कोर 181/1
पहली बॉल पर रोहित शर्मा ने जड़ा चौका, अगली गेंद पर रोहित ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन लिटन दास ने कैच पकड़ रोहित (104) को पवेलियन भेजा.

29वां ओवर, शाकिब अल हसन
0 0 1 1 0 1
29 ओवर के बाद भारत का स्कोर 176/0
शाकिब अल हसन वापस आए हैं गेंदबाजी करने, शाकिब की आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर रोहित शर्मा ने करियर का 26वां और विश्व कप का चौथा शतक पूरा किया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने कुमार सांगकारा के रिकॉर्ड की बराबरी की.

28वां ओवर, सौम्य सरकार 
1 0 1 Wd 0 1 0
28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 173/0
अपना दूसरा ओवर लेकर आए हैं सौम्य सरकार, अच्छी गेंदबाजी जारी रखते हुए सरकार ने इस ओवर में भी सिर्फ 4 रन दिए.

27वां ओवर, शाकिब अल हसन
0 1 0 1 0 0
27 ओवर के बाद भारत का स्कोर
 169/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए दूसरे छोर से शाकिब अल हसन को बुलाया गया है, इस ओवर से 5 सिंगल आए. रोहित शर्मा 96 रन और केएल राहुल 69 रन बनाकर खेल रहे हैं.

26वां ओवर, सौम्य सरकार (पहला ओवर)
0 1 0 1 0 0
26 ओवर के बाद भारत का स्कोर
164/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए सौम्य सरकार को बुलाया गया है. अपना पहला ओवर लेकर आए हैं सौम्य सरकार ने महज 2 रन दिए इस ओवर में.

25वां ओवर, रूबेल हुसैन
0 1 0 0 2 1
25 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/0
रूबेल हुसैन ने इस ओवर में जबरदस्त वापसी करते हुए महज 4 रन दिए, 25 ओवर के बाद रोहित शर्मा 92 और केएल राहुल 66 रन बनाकर खेल रहे हैं.

24वां ओवर, मुस्तफिजुर रहमान
6 1 1 0 2 1
24 ओवर के बाद भारत का स्कोर 158/0
रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर सामने की दिशा में लंबा छक्का लगाया. भारत के 150 रन भी पूरे हो गए हैं बिना किसी विकेट के नुकसान पर. इसके साथ ही वह भारत की ओर से सबसे ज्यादा लगाने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं. इस ओवर से 11 रन आए.

23वां ओवर, रुबल हुसैन 
1 4 1 0 1 1
23 ओवर के बाद भारत का स्कोर 147/0 

रोहित शर्मा ने उठाकर मारी गेंद लेकिन बाउंड्री से थोड़ा पहले गिरी और चार रन। इस ओवर से 8 रन आए.

22वां ओवर, मोसाद्देक हुसैन 
1 6 1 1 0 4
22 ओवर के बाद भारत का स्कोर 139/0 

रोहित शर्मा के बल्ले से लंबा छक्का। रोहित शर्मा ने लगाया चौका। इस ओवर में कुल 13 रन। 6.32 का रन रेट। 

21वां ओवर, रुबल हुसैन
0 0 2 0 1 1 
21 ओवर के बाद भारत का स्कोर 126/0
तीसरी बॉल पर रोहित शर्मा ने लिए दो रन। चौथी बॉल पर कोई रन नहीं। इस ओवर में कुल चार रन।

20वां ओवर (मोसद्दिक हुसैन)
1 1 1 1 1 0
20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 120/0
मोसद्दिक हुसैन ने 20वें ओवर में महज 5 रन दिए. 20 ओवर के बाद रोहित शर्मा 61 और केएल राहुल 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.

19वां ओवर (रूबेल हुसैन)
4 2 0 1 1 4
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 117/0
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए रूबेल हुसैन को बुलाया गया है, पहली ही गेंद पर सामने की दिशा में शॉट खेलकर 4 रन बटोरे. अगली गेंद पर 2 रन लेकर केएल राहुल ने विश्व कप का दूसरा अर्धशतक पूरा किया. आखिरी गेंद पर कवर ड्राइव लगाकर एक और चौका बटोरा राहुल ने, इस ओवर से 12 रन आए.

18वां ओवर (मोसद्दिक हुसैन)
0 2 1 1 1 1
18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 105/0
गेंदबाजी में एक और बदलाव करते हुए मोसद्दिक हुसैन को बुलाया गया है. दूसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने 2 रन लिए और इसके साथ केएल राहुल और रोहित शर्मा के बीच 100 रन की साझेदारी पूरी हो गई है. इस ओवर से 6 रन आए.

17वां ओवर, शाकिब अल हसन
0 0 0 1 0 1
17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 99/0
शाकिब अल हसन अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं और शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिये.

16वां ओवर मशरफे मुर्तजा
1 0 0 6 3 0
16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 97/0
मशरफे मुर्तजा 16वां ओवर कराने आए हैं. केएल राहुल ने चौथी गेंद पर मिड ऑन की दिशा में शॉट खेलकर 6 रन बटोरे. इस ओवर से 10 रन आए.

15वां ओवर, शाकिब अल हसन
0 6 0 1 1 1 
15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 87/0
शाकिब अल हसन की पहली ही बॉल पर रोहित शर्मा ने लगाया छक्का। अगली गेंद पर रोहित शर्मा ने एक रन लेकर अपने करियर का 43वां अर्द्धशतक पूरा किया। 45 बॉल पर बनाए 50 रन। इस ओवर में भारत के खाते में कुल 9 रन।

14वां ओवर, मशरफे मुर्तजा 
0 0 1 2 1 0
14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/0
मशरफे मुर्तजा की तीसरी बॉल पर केएल राहुल के बल्ले से एक रन। रोहित शर्मा ने लिया डबल। रोहित शर्मा ने लिया एक रन।आखिरी बॉल पर कोई रन नहीं। ओवर में कुल चार रन।

13वां ओवर, शाकिब अल हसन

0 1 0 0 0 0 
13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 74/0
शाकिब अल हसन ने दूसरे ओवर में भी शानदार गेंदबाजी जारी रखी, दूसरी बॉल पर एक रन आया. इस ओवर से महज 1 रन आया.

मशरफे मुर्तजा (12वां ओवर)
1 0 0 0 0 1 
12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 73/0
मशरफे मुर्तजा ने शानदार वापसी करते हुए बेहतरीन वापसी की है, रोहित शर्मा क्रीज पर पहली बॉल पर रोहित शर्मा के खाते में एक रन.  इस ओवर से सिर्फ 2 रन आए.

11वां ओवर: शाकिब अल हसन
0 0 0 0 1 Wd 0 

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 71/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शाकिब अल हसन को बुलाया गया है. पहली चार बॉल पर कोई रन हनीं। पांचवी बॉल पर रोहित शर्मा ने बनाया एक रन। इसके बाद एक वाइड बॉल। अतिरिक्त के साथ ओवर में कुल दो रन।

10वां ओवर (मशरफे मुर्तजा)

4 . 1 4 1 0
10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 69/0
गेंदबाजी में दूसरा बदलाव करते हुए मशरफे मुर्तजा को वापस बुलाया गया है. पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने स्ट्रेट ड्राइव लगाकर 4 रन बटोरे. चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने शॉर्ट थर्ड मैन और बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में चौका लगाया. इस ओवर से 10 रन आए. रोहित शर्मा 38* केएल राहुल 28*

नौवां ओवर (मुस्तफिजुर रहमान)
1 4Nb 4 0 0 1 1
9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 59/0
मुस्तफिजुर रहमान चौथा ओवर लेकर आए हैं, मुस्तफिजुर ने दूसरी गेंद नो बॉल फेंकी और रोहित शर्मा ने शानदार कवर ड्राइव खेलकर 4 रन बटोरे. वहीं अगली गेंद फ्री हिट मिली जिस पर बैकवर्ड प्वाइंट की दिशा में एक और चौका लगाया. इस ओवर से 12 रन आए.

आठवां ओवर (सैफुद्दीन)
1 1 4 4 0 1
8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 47/0
अपना चौथा ओवर लेकर आए हैं सैफुद्दीन, इस ओवर में केएल राहुल ने हमला बोलते हुए पहले तीसरी गेंद पर फाइन लेग की दिशा में और फिर चौथी गेंद में मिड ऑफ और एक्सट्रा कवर के बीच चौका लगाया. इस ओवर से 11 रन आए.

सातवां ओवर (मुस्तफिजुर रहमान)
4 0 1 0 1 0
7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 36/0
मुस्तफिजुर तीसरा ओवर लेकर आए हैं, रोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर थर्डमैन की दिशा में शॉट खेलकर चौका बटोरा. इस ओवर से 6 रन आए.

छठा ओवर (सैफुद्दीन)
0 0 6 1 2 0
6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 30/0
सैफुद्दीन अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं, रोहित शर्मा ने इस ओवर में मिले जीवनदान को भुनाते हुए तीसरी गेंद पर डीप एक्सट्रा कवर की दिशा में पारी का दूसरा छक्का लगाया. इस ओवर से 9 रन आए.

पांचवा ओवर (मुश्तफिजुर रहमान)
0 0 0 1 1L 1
5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 21/0
मुश्तफिजुर रहमान 5वां ओवर लेकर आए हैं, पहली 3 गेंद पर कोई रन नहीं बना पाने के बाद चौथी गेंद पर रोहित शर्मा ने पांचवी गेंद पर मिड विकेट के ऊपर से शॉट खेला. यहां पर रोहित शर्मा को बड़ा जीवनदान मिला, तमीम इकबाल ने कैच छोड़ा.

सैफुद्दीन (चौथा ओवर)
0 0 0 0 4 0 
4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/0
सैफुद्दीन ने चौथे ओवर में अच्छी गेंदबाजी को जारी रखा है. सैफुद्दीन ने पहली 4 गेंदो में कोई रन नहीं दिया. 5वीं गेंद पर केएल राहुल ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेलकर लगाकर पारी का पहला चौका लगाया.

तीसरा ओवर (मुश्तफिजुर रहमान)
1 0 0 0 1 1

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 14/0
तीसरे ओवर में ही गेंदबाजी में पहला बदलाव किया है. मुश्तफिजुर रहमान ने शानदार वापसी करते हुए महज 3 रन ही दिए. केएल राहुल और रोहित शर्मा संभल कर खेल रहे हैं.

सैफुद्दीन (दूसरा ओवर)
0 0 0 0 0 1
2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 11/0
बांग्लादेश ने दूसरे ओवर के लिए सैफुद्दीन को बुलाया है. सैफुद्दीन ने शानदार शुरुआत करते हुए पहली 5 गेंदो में कोई रन नहीं दिया. आखिरी गेंद पर सिर्फ 1 रन दिया.

पहला ओवर (मशरफे मुर्तजा)
0 1 Wd 0 6 0 2

पहले ओवर के बाद भारत का स्कोर 10/0

बांग्लादेश की ओर से मुर्तजा ने गेंदबाजी की कमान संभाली है, जबकि भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने आए हैं. दूसरी गेंंद पर केएल राहुल ने 1 रन लेकर भारतीय पारी का खाता खोला. वहीं अगली गेंद वाइड फेंककर मुर्तजा ने एक्सट्रा का खाता खोला. चौथी ही गेंद पर रोहित शर्मा ने डीप मिड विकेट की दिशा में छक्का लगाकर पारी की पहली बाउंड्री लगाई.

टीमें: 

भारत : रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश : मशरफे मुर्तजा (कप्तान), तमीम इकबाल, सौम्य सरकार, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, मुश्फीकुर रहमान, लिटन दास, शब्बीर रहमान, मोसद्दक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रुबेल हुसैन.