logo-image

IND Vs NZ: न्‍यूजीलैंड और भारत के बीच जून का दुर्योग, क्‍या बच पाएगी टीम इंडिया

आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) में आज जब टीम इंडिया अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो उसे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक अनचाहे रिकॉर्ड से भी बचना होगा.

Updated on: 13 Jun 2019, 12:43 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) क्रिकेट विश्व कप (World Cup 2019) में आज जब टीम इंडिया अपना तीसरा मैच खेलने उतरेगी तो उसे न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक अनचाहे रिकॉर्ड से भी बचना होगा. इस मुकाबले से पहले तक भारत के खिलाफ विश्व कप (World Cup)में न्यूजीलैंड (New Zealand) का रिकॉर्ड बेहतर है. विश्व कप (World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है जिसमें से भारत को 4 बार हार और 3 बार जीत हासिल हुई है. चार में से 3 मुकाबले न्‍यूजीलैंड ने जून में जीता है. अब फिर से मुकाबला 13 जून को नॉटिंगम में होगा और यह देखना दिलचस्प रहेगा कि कोहली की टीम हार के क्रम को तोड़ती है या केन विलियमसन की टीम अपने शानदार रिकॉर्ड को बरकरार रखने में सफल रहती है.

विजयी आगाज करने वाली भारतीय टीम को अपने अगले मुकाबले में टूर्नामेंट की अब तक की अजेय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ खेलना है. वहीं अगर क्रिकेट के इन आंकड़ो में फिल्टर लगाते हुए सिर्फ इंग्लैंड (England) की सरजमीं की बात करें तो यहां पर भारत का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो जाता है.

 और पढ़ें: IND Vs PAK : पाकिस्‍तान को विराट कोहली, चहल, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह से नहीं, इससे लग रहा है डर

भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ इंग्लैंड (England) के मैदान पर 3 एकदिवसीय मैच खेले हैं और उसे तीनों ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है. विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम हार के इस शर्मनाक रिकॉर्ड को तोड़ कर कीवी टीम के खिलाफ इंग्लैंड (England) में अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी.

और पढ़ें: जानिए टीम इंडिया के लिए क्‍यों बड़ा झटका है शिखर धवन का CWC19 से बाहर होना

विश्व कप (World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच आखिरी मुकाबला 2003 में दक्षिण अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला गया था जिसमें सौरभ गांगुली की अगुवाई वाली टीम ने सात विकेट से जीत दर्ज की थी. इंग्लैंड (England) में इससे पहले खेले गए चार विश्व कप (World Cup) टूर्नामेंट में से तीन में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीमों का आमना-सामना हुआ था.

विजेता टीम  जीत का अंतर  स्‍थान  तारीख
न्‍यूजीलैंड 4 विकेट  मैनचेस्टर जून 14, 1975
न्‍यूजीलैंड  8 विकेट  लीड्स  जून 13, 1979
भारत   16 रन बेंगलुरू  अक्‍टूबर 14, 1987
भारत  9 विकेट  नागपुर अक्‍टूबर 31, 1987
न्‍यूजीलैंड 5 विकेट नााटिंघम  जून 12, 1999
भारत  7 विकेट  सेंचुरियन  मार्च 14, 2003
न्‍यूजीलैंड  4 विकेट  ड्यनेडिन  मार्च 12, 1992

जून भारी पड़ रहा

गौरतलब है कि 1983 विश्व कप (World Cup) के दौरान भारत का सामना न्यूजीलैंड (New Zealand) से नहीं हुआ था. इतना ही नहीं इंग्लैंड (England) की सरजमीं पर भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ विश्व कप (World Cup) में अपने तीनों मुकाबले 12 से 14 जून के बीच खेले हैं और इस बार भी उनका मुकाबला 13 जून को ही है.

14 जून 1975: पहले विश्‍व कप में 4 विकेट से मिली शिकस्‍त

इन दोनों टीमों के बीच विश्व कप (World Cup) में पहला मैच 1975 में 14 जून को मैनचेस्टर में खेला गया था जिसे न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ग्लेन टर्नर (नाबाद 114) की शतक की मदद से चार विकेट से जीता था. भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 60 ओवरों में 230 रन पर आउट हो गई थी और न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 58.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर दिया था. भारत की तरफ से ऑलराउंडर एस आबिद अली ने पहले 98 गेंदों पर 70 रन बनाए और बाद में 12 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट लिए थे.

13 जून 1979: लीड्स में 8 विकेट से हारी टीम इंडिया

इसके चार साल बाद विश्व कप (World Cup) 1979 में 13 जून को लीड्स में ये दोनों टीमें फिर आमने-सामने थीं लेकिन एस वेंकटराघवन की अगुआई वाली भारतीय टीम 55.5 ओवर में 182 रन पर सिमट गई थी. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सर्वाधिक 55 रन बनाए थे जिसके लिए उन्होंने 144 गेंदें खेली थीं. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने ब्रूस एडगर के 84 रन की मदद से 57 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.

12 जून 1999: पांच विकेट से जीते कीवी

इंग्लैंड (England) में 1999 में खेले गए विश्व कप (World Cup) में भारत और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 12 जून को नॉटिंगम में मुकाबला था. मोहम्मद अजहरुद्दीन की अगुआई वाली भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में छह विकेट पर 251 रन बनाए जिसमें अजय जडेजा (76) का अर्धशतक शामिल था. न्यूजीलैंड (New Zealand) ने 48.5 ओवर में 253 रन बनाकर पांच विकेट से जीत दर्ज की. उसकी तरफ से मैट होर्न (74) और रोजर टूज (नाबाद 60) ने अर्धशतक जमाये थे.

भारत के लिए लकी रहा मार्च का महीना

  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ भारत विश्‍व कप में जिन 3 मैचों में भारत ने जीत हासिल की उसमें 14 और मार्च का सुखद संयोग रहा. 14 अक्‍टूबर 1987 को बेंगलुरू में खेले गए विश्‍व कप के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को 16 रन से मात दी थी.
  • 14 मार्च 2003 को नाटिंघम में भारतीय टीम ने न्‍यूजीलैंड को 7 विकेट से हराया था. वहीं 2003 के विश्‍व कप में टीम इंडिया ने न्‍यूजीलैंड को अफ्रीका के सेंचुरियन पार्क में 7 विकेट से हराया था, उस दिन तारीख थी 14 मार्च.
  • न्‍यूजीलैंड के खिलाफ एक ही विश्‍व कप में टीम इंडिया ने दो बार जीत दर्ज की है. 1987 के विश्‍व कप में पहले बेंगलुरू में न्‍यूजीलैंड को 16 रन से मात दी, इसके बाद 31 अक्‍टूबर को नागपुर में 9 विकेट से करारी शिकस्‍त दी.