logo-image
Live

World Cup, NZ vs AFG: न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया, अंक तालिका में नंबर 1 का स्थान बरकरार

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा. न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है

Updated on: 09 Jun 2019, 12:52 AM

नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 में शनिवार को द कूपर एसोशिएट्स काउंटी ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच में टॉस जीतने के बाद अफगानिस्तान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आया अफगानिस्तान 41.1 ओवर में 172 रन पर ऑल आउट हो गया. न्यूजीलैंड को अपना तीसरा मैच जीतने के लिए 173 रनों का लक्ष्य मिला है. 

न्यूजीलैंड का यह तीसरा मैच है। उसने अभी तक अपने दोनों मैच जीते हैं. वहीं अफगानिस्तान का भी यह तीसरा मैच है और वह अपनी पहली जीत का इरादा लिए इस मैच में उतर रही है. न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में बदलाव नहीं किया है वहीं अफगानिस्तान ने चोटिल मोहम्मद शाहजाद के स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में चुना है जबकि दौलत जादरान के स्थान पर आफताब आलम आए हैं.

World Cup 2019 Afghanistan vs New Zealand Predicted Playing 11, Squad, Players List LIVE Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 00:59 (IST)
shareIcon

calenderIcon 00:50 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के आउट किए गए सभी तीनों विकेट आफताब आलम ने लिए.

calenderIcon 00:50 (IST)
shareIcon

कप्तान केन विलियमसन- 79 और टॉम लेथम- 13 रन बनाकर नाबाद वापस लौटे.

calenderIcon 00:49 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 7 विकेट से रौंदा. न्यूजीलैंड ने 32.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 173 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया.

calenderIcon 00:45 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 162/3. केन विलियमसन- 74 और टॉम लेथम- 08 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 00:38 (IST)
shareIcon

अपना 6ठां ओवर कराने आए हमीद हसन की पहली ही गेंद पर विलियमसन ने लगाया चौका. 73 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पहुंचे न्यूजीलैंड के कप्तान.

calenderIcon 00:37 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड को अब मैच जीतने के लिए 21 ओवर में महज 18 रनों की और जरूरत है. अभी उनके 7 विकेट बाकी हैं.

calenderIcon 00:36 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन की शानदार बल्लेबाजी, गुलबदीन नैब की दो गेंदों पर जड़े लगातार दो चौके.

calenderIcon 00:27 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए 23.2 ओवर में 35 रनों की जरूरत है और उनके 7 विकेट अभी भी बाकी हैं.

calenderIcon 00:26 (IST)
shareIcon

26 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 134/3. केन विलियमसन- 51 और टॉम लेथम- 04 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 00:25 (IST)
shareIcon

टॉम लेथम ने चौके के साथ खोला खाता, आलम की गेंद को दिखाया बाउंड्री का रास्ता.

calenderIcon 00:24 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

calenderIcon 00:24 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, 48 रन बनाकर आउट हुए रॉस टेलर. आफताब आलम ने चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 00:23 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक.

calenderIcon 00:06 (IST)
shareIcon

21.5 ओवर में 100 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

calenderIcon 00:01 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 89/2. केन विलियमसन- 33 और रॉस टेलर- 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:41 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 67/2. केन विलियमसन- 24 और रॉस टेलर- 16 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मोहम्मद नबी.

calenderIcon 23:23 (IST)
shareIcon

कप्तान गुलबदीन नैब की धारदार गेंदबाजी, केन विलियमसन के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन. नैब ने निकाला मेडन ओवर.

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 52/2. केन विलियमसन- 20 और रॉस टेलर- 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 23:16 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर के चौके के साथ ही 9.3 ओवर में 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

कॉलिन मनरो के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 22 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन मनरो. आफताब आलम को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 22:55 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 28/1. केन विलियमसन- 6 और कॉलिन मनरो- 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:45 (IST)
shareIcon

आफताब आलम ने अपने दूसरे ओवर में खर्च किए कुल 6 रन.

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

हमीद हसन का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 3 रन.

calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं हमीद हसन.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

आफताब आलम का पहला ओवर खत्म. गप्टिल का विकेट लेकर खर्च किए 11 रन.

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

मनरो ने आलम की दो गेंदों पर लगाए लगातार दो चौके. इस बार फिर गेंद को दिखाया बाउंड्री का रास्ता.

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

कॉलिन मनरो ने चौके के साथ खोला अपना खाता, आलम की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

केन विलियनसन ने पहली ही गेंद पर खोला अपना और न्यूजीलैंड का खाता. दो रन लेकर अपने पास ही रखी स्ट्राइक. 

calenderIcon 22:40 (IST)
shareIcon

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

पहली ही गेंद पर न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, बिना खाता खोले आउट हुए मार्टिन गप्टिल. आफताब ने अफगानिस्तान को दिलाई बड़ी कामयाबी.

calenderIcon 22:38 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान के लिए आफताब आलम कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी, मार्टिन गप्टिल और कॉलिन मनरो क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:03 (IST)
shareIcon

मैच में न्यूजीलैंड के लिए जेम्स नीशम ने 5 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 4 विकेट चटकाए.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

172 रनों पर ऑलआउट हुआ अफगानिस्तान. लॉकी फर्ग्यूसन ने हशमतुल्लाह शहीदी को 59 रन के स्कोर पर किया आउट.

calenderIcon 21:50 (IST)
shareIcon

हशमतुल्लाह शहीदी की शानदार बल्लेबाजी, ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर जड़ा अपनी पारी का 9वां चौका.

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

हशमतुल्लाह शहीदी ने चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 8वां अर्धशतक.

calenderIcon 21:40 (IST)
shareIcon

हमीद हसन ने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर खोला अपना खाता. फर्ग्यूसन की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

आफताब आलम के आउट होने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हमीद हसन.

calenderIcon 21:36 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 9वां विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए आफताब आलम. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

आफताब आलम ने फर्ग्यूसन की गेंदों पर जड़ा लगातार दूसरा चौका.

calenderIcon 21:34 (IST)
shareIcon

आफताब आलम की शानदार बल्लेबाजी, फर्ग्यूसन के 7वें ओवर की पहली ही गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 21:32 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 139/8. हशमतुल्लाह शहीदी- 41 और आफताब आलम- 06 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

आफताब आलम ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, फर्ग्यूसन की गेंद पर जड़ा चौका.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

राशिद खान का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं आफताब आलम.

calenderIcon 21:24 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 8वां विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए राशिद खान. लॉकी फर्ग्यूसन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 21:20 (IST)
shareIcon

9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं राशिद खान.

calenderIcon 21:19 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 7वां विकेट गिरा, 22 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हुए इकरम अली खील. कॉलिन डि ग्रैंडहोम को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

जेम्स नीशम ने पूरे किए अपने 10 ओवर. नीशम ने एक मेडन ओवर निकाला और 31 रन देकर 5 विकेट चटकाए.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

नजीबुल्लाह जादरान के आउट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इकरम अली खील.

calenderIcon 20:44 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 6ठां विकेट गिरा, 4 रन बनाकर आउट हुए नजीबुल्लाह जादरान. जेम्स नीशम ने वनडे करियर में पहली बार चटकाए 5 विकेट. 

calenderIcon 20:43 (IST)
shareIcon

नजीबुल्लाह ने स्टाइल में खोला खाता, नीशम की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर. 4 रनों के साथ शुरु की पारी.

calenderIcon 20:41 (IST)
shareIcon

मोहम्मद नबी के आउट होने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नजीबुल्लाह जादरान.

calenderIcon 20:40 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा, 9 रन बनाकर आउट हुए मोहम्मद नबी. जेम्स नीशम ने चटकाया चौथा विकेट.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

हशमतुल्लाह का शानदार शॉट, बाउंड्री के बाहर पहुंचाई नीशम की गेंद. खाते में जुड़े 4 और रन.

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

हशमतुल्लाह के एक रन के साथ ही 22.4 ओवर में 100 रनों के पार पहुंचा अफगानिस्तान का स्कोर. 

calenderIcon 20:36 (IST)
shareIcon

दूसरी बार बारिश के बाद एक बार फिर शुरू हुआ खेल.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

22.2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 99/4. हशमतुल्लाह शहीदी- 13 और मोहम्मद नबी- 09 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 20:09 (IST)
shareIcon

टॉन्टन के मैदान में एक बार फिर शुरू हुई बारिश, दूसरी बार रुका खेल.

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से खेल रुकने के बाद एक बार फिर से खेल शुरू हो गया है. अफगानिस्तान का मौजूदा स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 90 रन है.

calenderIcon 19:10 (IST)
shareIcon

यहां पर अफगानिस्तान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है, जेम्स नीशम ने दूसरा विकेट चटकाया यहां पर, गुलबदीन नैब 4 रन बनाकर आउट हुए.

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 70 रन हो गया है 3 विकेट के नुकसान पर.

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

10 ओवर में एक भी विकेट न गंवाने वाली अफगानिस्तान की टीम अचानक से संकट में घिरी नजर आ रही है. पिछले 3 ओवर के अंदर अफगानिस्तान की टीम ने 3 विकेट खो दिए हैं. पहले हजरतुल्लाह जजाई को नीशम ने मुनरो के हाथों कैच कराकर आउट किया. वहीं दूसरे ओवर में फर्ग्यूसन ने नूर अली जादरान को लेथम के हाथों कैच कराया. तीसरे ओवर में नीशम वापस आए और रहमत शाह को बिना खाता खोले गप्टिल के हाथों कैच कराकर अफगानिस्तान को तीसरा झटका दिया.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

हजरतुल्लाह जजाई का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं रहमत शाह.

calenderIcon 18:48 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, 34 रन बनाकर आउट हुए हजरतुल्लाह जजाई. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए जेम्स नीशम ने न्यूजीलैंड को दिलाई बड़ी कामयाबी.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 61/0. हजरतुल्लाह जजाई- 34 और नूर अली जादरान- 26 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:42 (IST)
shareIcon

हजरतुल्लाह जजाई के बाद अब नूर अली ने जड़ा लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर चौका. फर्ग्यूसन के पहले ओवर में आए 10 रन.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

लॉकी फर्ग्यूसन का जबरदस्त स्वागत, जजाई ने पहली ही गेंद पर लगाया शानदार चौका.

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं लॉकी फर्ग्यूसन.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

छक्का जड़ने के बाद जजाई ने अब लगाया खूबसूरत चौका. 8.4 ओवर में 50 के पार पहुंचा अफगानिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

हजरतुल्लाह जजाई के बल्ले से निकला अफगानिस्तान की पारी का पहला छक्का. मैट हैनरी की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री की छत पर.

calenderIcon 18:27 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान की शानदार बल्लेबाजी जारी, न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त मरम्मत कर रहे हैं हजरतुल्लाह जजाई और नूर अली जादरान.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर- 28/0. हजरतुल्लाह जजाई- 18 और नूर अली जादरान- 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

ट्रेंट बोल्ट का पहला ओवर खत्म, खर्च किए केवल 4 रन.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

नूर अली जादरान ने भी खोला खाता. दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर जजाई को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान ने पहले ओवर में बनाए 12 रन. खासा महंगा रहा मैट हैनरी का पहला ओवर.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

हजरतुल्लाह जजाई की धमाकेदार शुरुआत, मैट हैनरी की तीन गेंदों में जड़े लगातार तीन चौके.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

हजरतुल्लाह जजाई ने स्टाइल में खोला खाता, मैट हैनरी की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर. अफगानिस्तान के खाते में जुड़े 4 रन.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए मैट हैनरी कराएंगे पहला ओवर.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी. हजरतुल्लाह जजाई और नूर अली जादरान क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान (Afghanistan) (Playing XI): हरजतुल्लाह जजाई, नूर अली जरदान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नैब (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, इकरम अलिखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, आफताब आलम, हामिद हसन.

calenderIcon 17:50 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड (New Zealand) (Playing XI): मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रोस टेलर, टॉम लैथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड की टीम आज के मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी है जबकि अफगानिस्तान की टीम ने 3 बदलाव किए हैं. दवलत की जगह टीम में आफताब को शामिल किया गया है, जबकि नूर अली आज अपना पहला मैच खेलेंगे. वहीं चोट की वजह से विश्व कप से बाहर होने वाले मोहम्मद शहजाद की जगह इकरम अलिखिल को शामिल किया गया है.


 

calenderIcon 17:42 (IST)
shareIcon

टॉन्टन के मैदान पर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

अगर बोल्ट ने अपना जलवा दिखा दिया तो एक बार फिर अफगानिस्तान की टीम बड़े स्कोर के लिए जूझती दिख सकती है। 

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में दारोमदार ट्रेंट बाउल्ट पर जिम्मेदारी होगी। वह टीम के मुख्य गेंदबाज हैं और इंग्लैंड की परिस्थतियों में बेहतरीन फॉर्म में हैं।

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

टेलर के अलावा मार्टिन गुप्टिल, कप्तान विलियम्सन, टॉम लाथम पर भी बहुत कुछ निर्भर करेगा। 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

कीवी टीम को समझना होगा कि यही लापरवाही अगर अफगानिस्तान के खिलाफ की जाती है तो नतीजा कुछ भी हो सकता है। 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

मिशेल सैंटनर और लॉकी फग्र्यूसन ने उसे बचा लिया था। बांग्लादेश के खिलाफ बल्लेबाजों की लापरवाही देखने को मिली थी। 

calenderIcon 16:37 (IST)
shareIcon

वहीं अगर कीवी टीम की बात करें तो उसके लिए रॉस टेलर का फॉर्म में आना अच्छी खबर है, लेकिन विलियम्सन चाहेंगे कि बाकी के बल्लेबाज भी अपने बल्ले से रन करें। बांग्लादेश के खिलाफ टीम 245 के स्कोर को हासिल करने में लड़खड़ा गई थी.

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में राशिद खान, मोहम्मद नबी और मुजीब उर रहमान कीवी टीम की स्पिन के खिलाफ कमजोरी का फायदा उठाना चाहेंगे। 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

अब टीम की बल्लेबाजी मुख्यत: अब हसमतुल्लाह शाहिदी, हजरतुल्लाह जाजई और नूर अली जादरान के जिम्मे होगी। 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

टीम के मुख्य बल्लेबाजों में शुमार मोहम्मद शाहजाद घुटने में चोट के कारण विश्व कप से बाहर हो गए हैं। उनके स्थान पर इकराम अली खिल को टीम में शामिल किया गया है। 

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

अफगानिस्तान की बल्लेबाजी ने उसे निराश किया। कीवी टीम के खिलाफ होने वाले मैच से पहले उसे एक और झटका लगा है।

calenderIcon 16:36 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड ने अपने दोनों मैच जीते हैं तो वहीं छुपा रुस्तम का तमगा लेकर विश्व कप में आई अफगानिस्तान अपने शुरुआती दोनों मैच हार चुकी है। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत का खाता खोलने के लिए उतारू होगी।

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज अफगानिस्तान का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.