logo-image

World Cup: मैनचेस्टर में केन विलियमसन ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज बनें

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का 39वां अर्धशतक लगाया. इस विश्व कप (World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 548 रन बनाए हैं.

Updated on: 10 Jul 2019, 12:33 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत के खिलाफ खेलते हुए एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड (New Zealand) के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 67 रनों की पारी खेली, इस दौरान उन्होंने 6 चौके लगाए. इसके साथ ही केन विलियमसन (Kane Williamson) विश्व कप (World Cup) के एक एडिशन में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत के खिलाफ खेलते हुए अपने करियर का 39वां अर्धशतक लगाया. इस विश्व कप (World Cup) में न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए केन विलियमसन (Kane Williamson) ने 548 रन बनाए हैं.

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया. मार्टिन गप्टिल ने 2015 विश्व कप (World Cup) के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया था. मार्टिन गप्टिल ने 547 रन बनाए थे.

और पढ़ें: World Cup: मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड के नाम दर्ज हुआ यह शर्मनाक रिकॉर्ड, नहीं रखना चाहेंगे याद

वहीं इस लिस्ट में स्कॉट स्टाइरिश का नाम तीसरे नंबर पर आता है जिन्होंने 2007 विश्व कप (World Cup) के दौरान 499 रन बनाए थे. वहीं चौथे नंबर पर एम क्रो का नाम आता है जिन्होंने 1992 विश्व कप (World Cup) में 456 रन बनाए थे जबिक स्टीफन फ्लेंमिंग 353 रन (2007 विश्व कप (World Cup)) के साथ पांचवे स्थान पर काबिज हैं.

इसके अलावा केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आज की पारी में 19वां रन बनाते ही विश्व कप (World Cup) इतिहास में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. न्यूजीलैंड (New Zealand) के लिए यह कारनामा करने वाले दूसरे बल्लेबाज जबकि इस एडिशन में 5वें बल्लेबाज बन गए हैं.

इससे पहले टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा, बांग्‍लादेश के शाकिब अल हसन, ऑस्‍ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच यह आंकड़ा पार कर चुके हैं. विश्व कप (World Cup) इतिहास में यह पहला मौका है जब इतने खिलाडि़यों ने एक संस्‍करण में 500 रन का आंकड़ा पार किया हो. विलियमसन मौजूदा विश्व कप (World Cup) में 500 रन का आंकड़ा पार करने वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) के पहले बल्‍लेबाज बने.

और पढ़ें: World Cup: अपने पहले विश्व कप में जसप्रीत बुमराह ने हासिल किया खास मुकाम, जोफ्रा ऑर्चर को छोड़ा पीछे

विश्व कप (World Cup) के इतिहास में सचिन तेंदुलकर (1996 और 2003), मैथ्‍यू हेडन (2007), महेला जयवर्धने (2007), रिकी पोंटिंग (2007), तिलकरत्‍ने दिलशान (2011), कुमार संगकारा (2015), मार्टिन गुप्टिल (2015), रोहित शर्मा (2019*), डेविड वॉर्नर (2019*), शाकिब अल हसन (2019*), आरोन फिंच (2019*), जो रूट (2019*) यह कमाल कर चुके हैं.

केन विलियमसन (Kane Williamson) ने मौजूदा विश्व कप (World Cup) में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. वह न्यूजीलैंड (New Zealand) की बल्‍लेबाजी की रीढ़ साबित हुए हैं. दाएं हाथ के बल्‍लेबाज ने मौजूदा विश्व कप (World Cup) में दो शतक और 2 अर्धशतक जमाया है.

और पढ़ें: World Cup: मैनचेस्टर में मैच भारत के लिए जीत की गारंटी, 37 सालों से नहीं हारी है टीम

28 वर्षीय बल्‍लेबाज ने दक्षिण अफ्रीका और वेस्‍टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैचों में शतक जमाए. इसके अलावा उन्‍होंने अफगानिस्‍तान के खिलाफ 79* रन की भी उम्‍दा पारी खेली थी.