logo-image

World Cup: मैनचेस्टर में मैच भारत के लिए जीत की गारंटी, 37 सालों से नहीं हारी है टीम

इस मैदान पर भारतीय टीम ने विश्व कप (World Cup) में 7 मुकाबले खेले हैं. पहले 2 विश्व कप (World Cup) में मिली हार के बाद से भारतीय टीम आज तक इस मैदान पर अजेय है.

Updated on: 10 Jul 2019, 12:34 PM

नई दिल्ली:

विश्व कप (World Cup) के इतिहास में भारत के लिए ओल्ड ट्रैफर्ड का मैदान बेहद लकी साबित हुआ है. आंकड़ों पर नजर डालें तो विश्व कप (World Cup) में भारत को पिछले 37 सालों में इस मैदान पर कोई भी टीम हरा पाने में नाकाम रही है. इस मैदान पर भारतीय टीम ने विश्व कप (World Cup) में 7 मुकाबले खेले हैं. पहले 2 विश्व कप (World Cup) में मिली हार के बाद से भारतीय टीम आज तक इस मैदान पर अजेय है.

ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर भारतीय टीम 1975 में पहली बार न्यूजीलैंड से भिड़ा था जहां उसे 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. वहीं 1979 में भारतीय टीम को श्रीलंका ने इस मैदान पर 47 रन से हराया. बस यह आखिरी हार थी भारतीय टीम की इस मैदान पर.

1983 विश्व कप (World Cup) के दौरान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 34 रन से हराकर इस मैदान पर अपना विजयी आगाज किया. उसके बाद इसी विश्व कप (World Cup) में भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 6 विकेट से हराया.

और पढ़ें: World Cup, IND vs NZ: जानें विश्व कप में जब भी भिड़ी दोनों टीमें किसका रहा पलड़ा भारी

1983 विश्व कप (World Cup) के बाद 1999 में भारतीय टीम पाकिस्तान (Pakistan) से इस मैदान पर भिड़ी जहां उसने 47 रनों से जीत दर्ज की. 1999 विश्व कप (World Cup) के बाद भारतीय टीम ने 2019 विश्व कप (World Cup) में 2 बार इस मैदान पर खेला है और दोनों ही मैचों में जीत दर्ज की है. पहले भारत ने यहां चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (Pakistan) को 89 (DLS) रन से मात दी थी और इसके बाद वेस्ट इंडीज को उसने 125 रन से हराया था.

वर्ल्ड कप में मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत का प्रदर्शन 

साल विपक्षी टीम परिणाम
1975 न्यू जीलैंड 4 विकेट से हारा भारत
1979 श्री लंका 47 रन से हारा भारत
1983 वेस्ट इंडीज 34 रन से जीता भारत
1983 इंग्लैंड 6 विकेट से जीता भारत
1999 पाकिस्तान  47 रन से जीता भारत
2019 पाकिस्तान  89 रन से जीता भारत
2019 वेस्ट इंडीज 125 रन से जीता भारत

और पढ़ें: Ind vs NZ: अगर मैच के दौरान बारिश हुई तो भी इस नियम से फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया

इस मैच में दोनों टीमें जब मैदान पर उतरेंगी, तब दोनों के दिमाग में खेल की एक्स्ट्रा रणनीति इस बात को लेकर भी होगी कि इस मैच में अगर बारिश ने दस्तक दी, तो फिर डकवर्थ लुईस नियम भी खेल में अपना रोल निभा सकता है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच में अपने रनरेट का खास ध्यान रखना चाहेंगी.