नई दिल्ली:
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तेज गेंदबाज लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) बुधवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले विश्व कप (World Cup) के मैच के लिए '100 प्रतिशत' फिट घोषित कर दिए गए हैं. लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) ने इस विश्व कप (World Cup) में शुरुआत के केवल दो मैच ही खेले और फिर हैमस्ट्रिंग में तकलीफ के कारण बाहर हो गए थे. वह बांग्लादेश के खिलाफ भी नहीं खेले. उस मैच में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी.
विश्व कप (World Cup) की वेबसाइट ने लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) के हवाले से बताया, 'यह कठिन रहा. चोटिल होना कभी भी अच्छा नहीं होता, लेकिन मेरे आसपास जो सपोर्ट स्टाफ है उसने अच्छा काम किया और मैं अब ठीक हूं. मैच में न खेल पाना दुखद था.'
और पढ़ें: World Cup: गली के लड़कों की तरह खेले वेस्टइंडीज के खिलाड़ी, बांग्लादेश ने 7 विकेट से रौंदा
लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) ने कहा, 'मैंने आज ही अपना फिटनेस टेस्ट पूरा किया और उसमें पास हुआ. मैं मैच के लिए 100 प्रतिशत फिट हूं. फिटनेस टेस्ट इसी प्रकार के होते हैं और अगर आप 100 प्रतिशत गेंदबाजी नहीं कर रहे तो आप खेलने के लिए तैयार हैं.'
लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) का वापस आना दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को राहत देगा क्योंकि दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन चोट के कारण पहले ही बाहर हो चुके है.
दक्षिण अफ्रीका (South Africa) पांच मैचों में तीन अंकों के साथ फिलहाल, विश्व कप (World Cup) की तालिका में आठवें पायदान पर काबिज है और अभी भी सेमीफाइनल मे पहुंच सकते हैं. टीम का अगला मैच न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम से होगा, लेकिन लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) मानते हैं कि विपक्षी टीम में भी कमजोरियां हैं जिसका वे लाभ उठा सकते हैं.
और पढ़ें: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच बनना चाहते हैं रोहित शर्मा? जानें क्या है पूरा माजरा
लुंगी नगीदी (Lungi Nagidi) ने कहा, 'मैं नहीं समझता कि उनके मध्यक्रम और निचले क्रम की अधिक परीक्षा ली गई है. उनके टॉप ऑर्डर ने बहुत रन बनाए हैं इसलिए अगर हम एक-दो विकेट ले लेते हैं तो उन्हें टेस्ट कर सकते हैं.'
RELATED TAG: World Cup 2019, Lungi Ngidi, South Africa Vs New Zealand, Lungi Ngidi, Faf Du Plessis, South Africa, South Africa Cricket Team, Cricket, Icc World Cup 2019, World Cup, World Cup 2019,