logo-image

World Cup 2019: सचिन तेंदुलकर के इस विश्‍व रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए करना होगा 4 साल इंतजार

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) में सचिन तेंदुलकर का एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकार्ड नहीं टूट पाया.

Updated on: 14 Jul 2019, 08:48 PM

नई दिल्‍ली:

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) में सचिन तेंदुलकर का एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकार्ड नहीं टूट पाया. इस रिकॉर्ड से सबसे करीब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे और उनके 1 रन पर आउट होने के बाद उम्‍मीद टूट गई. दूसरे सेमीफाइनल में लगा कि वार्नर (David Warner) यह रिकॉर्ड तोड़ देंगे. लेकिन वार्नर (David Warner) 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा फाइनल मैच में इंग्‍लैंड के जो रूट और न्‍यूजीलैंड के कप्‍तान केन विलियम्‍सन से उम्‍मीद थी लेकिन दोनों बल्‍लेबाज असफल रहे. अगर लार्डस में जो रूट या केन विलियम्‍सन शतक ठोकते तो मास्‍टर ब्‍लॉस्‍टर सचिन तेंदुलकर का 16 साल पुराना रिकार्ड टूट जाता.

यह भी पढ़ेंः सेमीफाइनल में हार के बाद वायरल हो रही महेंद्र सिंह धोनी की PICS, जानें इस तस्‍वीर का पूरा सच

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे. उनके रिकॉर्ड पर एक नहीं बल्‍कि 4 बल्‍लेबाजों की नजर थी. एक विश्‍वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. इस रिकॉर्ड के सबसे करीब आकर भी रोहित शर्मा और डेविड वार्नर नहीं तोड़ पाए. 

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 रन बना लेते तो एक वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देते. ऑस्‍ट्रेलिया के बल्‍लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) भी इस रिकॉर्ड के करीब थे, वे सेमीफाइनल में 9 रन बनाकर आउट हुए तो वह सचिन के रिकॉर्ड 673 रन से 27 रन पीछे रह गए.

केन विलयम्‍सन का इस विश्‍व कप में प्रदर्शन
विपक्षी टीम मैच डेट रन
IND 10 July 67
ENG 03 July 27
AUS 29 June 40
PAK 26 June 41
WI 22 June 148
SA 19 June 106
AFG 08 June 79
BAN 05 June 40
SL 01 June - -
Eng 14 July 30

एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम अभी भी बरकरार है. इस रिकॉर्ड के करीब आकर भी तीन बल्‍लेबाज नहीं तोड़ पाए. बांग्‍लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन सबसे पहले इसके करीब पहुंचे लेकिन टीम नॉकआउट में नहीं प्रवेश कर पाई. इसके बाद रोहित शर्मा और डेविड वार्नर भी करीब आकर असफल हो गए.

यह भी पढ़ेंः वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद टीम इंडिया ने की वापसी की तैयारी, होटल छोड़ते वक्त उदास दिखे खिलाड़ी

बल्‍लेबाज टीम कुल रन मैच पारी
रोहित शर्मा IND 648 9 9
डेविड वार्नर AUS 647 10 10
शाकिब अल हसन BAN 606 8 8
जो रूट ENG 556 11 11
केन विलिम्‍सन NZ 578 10 9
एरोन फिंच AUS 507 10 10

इस विश्‍वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन

रोहित ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. यह रोहित का विश्व कप 2019 में पांचवां शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रन किसके खिलाफ
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका
1 न्‍यूजीलैंड