logo-image

World Cup: इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने बताया पहले खिताब की जीत का प्लान

इंग्लैंड 27 साल बाद क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के फाइनल में पहुंचा है, जो देश इस खेल में रुचि खो रहा था. देश अब एक वैश्विक ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है.

Updated on: 14 Jul 2019, 03:19 PM

नई दिल्ली:

इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) ने विश्व कप (World Cup) (World Cup) फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि उन्होंने अभी तक लॉर्ड्स मैदान की बालकनी में आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup) ट्रॉफी को लेकर खड़े होने के बारे में सोचना शुरू नहीं किया है. इंग्लैंड (England) 27 साल बाद क्रिकेट विश्व कप (World Cup) के फाइनल में पहुंचा है, जो देश इस खेल में रुचि खो रहा था. देश अब एक वैश्विक ट्रॉफी का इंतजार कर रहा है. उनकी इस जीत के रास्ते में न्यू जीलैंड खड़ा है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले फाइनल की पूर्व संध्या पर इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) ने कहा, ‘मैं खुद को ट्रॉफी उठाने के बारे में सोचने की अनुमति नहीं दे रहा हूं. क्रिकेट और खासकर खेल में उतार चढ़ाव रहता होता है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है यह निश्चित रूप से छोटे बच्चों की स्मृति को प्रभावित करेगा. अगर वे इसे घर पर देख रहे हैं और हम ट्रॉफी को उठाने में सफल रहे तो यह शानदार होगा.’

और पढ़ें: World Cup: फाइनल मैच से पहले इंग्लैंड कोच ने दी खिलाड़ियो को चेतावनी, कही यह बड़ी बात

इंग्लैंड (England) की टीम 2015 विश्व कप (World Cup) (World Cup) के बाद सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी है और इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) का मानना है कि यह टीम की मेहनत का नतीजा है.

इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) ने कहा, ‘यह मेरे और ड्रेसिंग रूम में सभी के लिए बहुत बड़ी बात है. यह चार साल की कड़ी मेहनत, समर्पण, बहुत सारी योजना का नतीजा है जिसने हमें विश्व कप (World Cup) जीतने का मौका दिया.’ इयोन मॉर्गन (Eion Morgan) टीम को मिल रहे समर्थन से काफी खुश हैं.

और पढ़ें: Wimbledon: सेरेना विलियमस को हराकर सिमोना हालेप ने जीता पहला विंबलडन, बनाया यह रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है देश में हर कोई हमारा समर्थन कर रहा है. हमें जैसे समर्थन मिला है वह उम्मीदों से परे है और एक टीम के तौर पर आपको यह पता है. ऐसा समर्थन मिलना आपको भाग्यशाली बनाता है.’