logo-image

World Cup: सचिन तेंदुलकर का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब रोहित शर्मा, जानें क्या है आंकड़े

मंगलवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेलते हुए इस विश्व कप (World Cup) में अपना चौथा शतक जड़ डाला.

Updated on: 03 Jul 2019, 07:45 AM

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 में मंगलवार को बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे मैच में शतक जड़कर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगाकारा की बराबरी कर ली है. मंगलवार को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ खेलते हुए इस विश्व कप (World Cup) में अपना चौथा शतक जड़ डाला. ये उनके करियर का 26वां शतक साबित हुआ और इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड बना डाले लेकिन इन रिकॉर्ड्स में एक आंकड़ा बेहद खास है.

इसके साथ ही रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विश्व कप (World Cup) में 5 शतक लगाने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)टॉप पर हैं. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के नाम क्रिकेट विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा 6 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है.

और पढ़ें: World Cup: रोहित शर्मा ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, बन गए टीम इंडिया के 'सिक्‍सर किंग'

इसके अलावा एक विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) मास्टर-ब्लास्टर के रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विश्व कप (World Cup) में खेले गए 6 मैचों में 544 रन बना लिए हैं. जबकि विश्व कप (World Cup) में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)के नाम है जिन्होंने 2003 विश्व कप (World Cup) में 673 रन बनाए थे.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने 1996 विश्व कप (World Cup) में 523 रन बनाए थे जिसे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आज के मैच में पार कर चुके हैं. 2011 विश्व कप (World Cup) में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar)ने 482 रन बनाए थे.

और पढ़ें: World Cup: बर्मिंघम में रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के शानदार शतक की बदौलत बांग्लादेश (Bangladesh) के सामने 315 रनों का लक्ष्य रखा है. हालांकि, उम्मीद इससे भी बेहतर स्कोर की थी लेकिन भारतीय मध्यक्रम उम्मीद के मुताबिक एक बार फिर प्रदर्शन नहीं कर सका.