logo-image

World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए विश्व कप (World Cup) मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए.

Updated on: 16 Jun 2019, 09:07 PM

नई दिल्ली:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (140) के करियर के 24वें शतक और लोकेश राहुल (57) तथा कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) (77) के शानदार अर्धशतकों की मदद से भारत ने रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी आईसीसी (ICC) विश्व कप (World Cup)-2019 मुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan) के सामने 337 रनों का लक्ष्य रखा है. शिखर धवन के स्थान पर पारी की शुरुआत करने आए राहुल और इस विश्व कप (World Cup) में अपना दूसरा शतक लगाने वाले रोहित ने पहले विकेट के लिए 136 रनों की रिकार्ड साझेदारी निभाई और भारत को 50 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 336 रनों तक पहुंचने के लिए रास्ता बनाया.

भारत और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच हुए विश्व कप (World Cup) मैचों में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर 14 चौके और तीन छक्के लगाए जबकि राहुल ने 78 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के लगाए.

और पढ़ें: IND vs PAK: मैनचेस्टर में हिटमैन ने तोड़ा धोनी का रिकॉर्ड, विराट कोहली हुए पीछे, देखे आंकड़े

इसके अलावा रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ लगातार 2 शतक लगाने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

विश्व कप (World Cup) से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आखिरी बार एशिया कप के खिलाफ खेले गए मैच में नाबाद 111 रन बनाए थे. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस शानदार पारी की बदौलत भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) पर 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 119 गेंदो में 7 चौके और 4 छक्के की बदौलत 111 रन की नाबाद पारी खेली थी.

और पढ़ें: IND vs PAK: मैनचेस्टर में मैदान पर उतरते ही एमएस धोनी ने रचा इतिहास, राहुल द्रविड़ को छोड़ा पीछे

विश्व कप (World Cup) में दोनों टीमों के बीच यह अब तक का सातवां मैच है. भारत इससे पहले हर बार जीता है. इस विश्व कप (World Cup) में भारत का यह चौथा मुकाबला है. उसे दो मैचों में जीत मिली है जबकि एक मैच बारिश में धुल गया था.