logo-image

World Cup Semi Final, IND vs NZ Live: बारिश की वजह से रद्द हुआ आज का दिन, अब कल खेला जाएगा मैच

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.

Updated on: 09 Jul 2019, 10:47 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है. भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज का मैच जीतकर फाइनल का टिकट बुक कराने के लिए जद्दोजहद करेंगी. इससे पहले दोनों टीमों का लीग राउंड में खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

लिंक पर क्लिक कर देखें लाइव स्कोर-

IND vs NZ, First Semifinal, World Cup, Over By Over Updates:

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 है.

calenderIcon 22:50 (IST)
shareIcon

मैनचेस्टर में हो रही लगातार बारिश की वजह से आज का दिन रद्द कर दिया गया है. अब मैच कल खेला जाएगा. इसका सीधा मतलब ये है कि न्यूजीलैंड कल 46.1 ओवर के आगे से खेल को वहीं से शुरू करेगा.

calenderIcon 22:02 (IST)
shareIcon

मैनचेस्टर में बारिश रुकी, मैदान के मुआयने के बाद शुरू हो सकता है मैच. हालांकि मैच अब कितने ओवर का होगा, इसके बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

यदि मैच आज नहीं शुरू हो पाता है तो कल न्यूजीलैंड 46.1 ओवर से आगे खेलना शुरु करेगा.

calenderIcon 22:15 (IST)
shareIcon

भारतीय समयानुसार रात के 11.05 बजे तक 20 ओवर का मैच भी शुरु नहीं हो पाता है तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पहला सेमीफाइनल कल वहीं से शुरू होगा, जहां से आज रुका है.

calenderIcon 20:47 (IST)
shareIcon

यहां जानिए भारत को किस हिसाब से मिलेगा लक्ष्य. यदि भारत-


46 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 237 होगा


40 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 223 होगा


35 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 209 होगा


30 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 192 होगा


25 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 172 होगा


20 ओवर खेलता है तो लक्ष्य 148 होगा

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड अब आगे बल्लेबाजी नहीं करेगा. लंबे समय से जारी बारिश की वजह से अब मैच पूरे 50 ओवर का नहीं खेला जा सकता.

calenderIcon 20:45 (IST)
shareIcon

अंपायर के मैदान में पहुंचकर मुआयना करने से पहले ही एक बार फिर शुरू हुई तेज बारिश.

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:14 (IST)
shareIcon

calenderIcon 20:11 (IST)
shareIcon

मैनचेस्टर से एक बड़ी खबर आ रही है. ओल्ड ट्रैफर्ड में बारिश रुक गई है. थोड़ी देर में अंपायर मैदान का मुआयना करेंगे.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से रोका गया खेल. 46.1 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 211/5. रॉस टेलर- 67 और टॉम लेथम- 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

कॉलिन डि ग्रैंडहोम का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं टॉम लेथम.

calenderIcon 18:34 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का 5वां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए कॉलिन डि ग्रैंडहोम. भुवनेश्वर कुमार को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

44.3 ओवर में 200 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. रॉस टेलर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

रॉस टेलर और कॉलिन डि ग्रैंडहोम ने मिलकर युजवेंद्र चहल के आखिरी ओवर का किया कबाड़ा. चहल ने एक छक्का और 2 चौके सहित खर्च कर दिए कुल 18 रन.

calenderIcon 18:14 (IST)
shareIcon

43.1 ओवर में रॉस टेलर के बल्ले से निकला न्यूजीलैंड की पारी का पहला छक्का.

calenderIcon 18:13 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ने झन्नाटेदार छक्के के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 50वां अर्धशतक.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

42वें ओवर में पहली बार न्यूजीलैंड का रन रेट 4 के ऊपर पहुंचा है.

calenderIcon 18:04 (IST)
shareIcon

जिमी नीशम का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कॉलिन डि ग्रैंडहोम.

calenderIcon 18:02 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, 12 रन बनाकर आउट हुए जिमी नीशम. हार्दिक पांड्या को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:01 (IST)
shareIcon

जेम्स नीशम ने 17वीं गेंद पर लगाया अपनी पारी का पहला चौका. पांड्या की छोटी को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 155/3. रॉस टेलर- 38 और जेम्स नीशम- 07 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:54 (IST)
shareIcon

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले सेमीफाइनल मैच का कुछ इस अंदाज में लुत्फ उठा रहे हैं भारतीय फैंस.



calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

39वें ओवर में 150 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर. रॉस टेलर और जिमी नीशम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:39 (IST)
shareIcon

36 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 136/3. रॉस टेलर- 26 और जेम्स नीशम- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

केन विलियमसन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जेम्स नीशम.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का तीसरा और सबसे बड़ा विकेट गिरा, कप्तान केन विलियमसन 67 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर हुए आउट.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

तीसरे विकेट के लिए केन विलियमस और रॉस टेलर के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 17:12 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 113/2. केन विलियमसन- 50 और रॉस टेलर- 21 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जड़ा अपने वनडे करियर का 39वां अर्धशतक.

calenderIcon 16:52 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- केन विलियमसन- 36 और रॉस टेलर- 07 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:44 (IST)
shareIcon

मैदान पर एक बार फिर से वापस लौटे हार्दिक पांड्या.



calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:42 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर, मांस-पेशियों में दिक्कत के बाद गए मैदान से बाहर.



calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 73/2. केन विलियमसन- 32 और रॉस टेलर- 02 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

युजवेंद्र चहल की घटिया गेंदबाजी लगातार जारी, वाइड बॉल के साथ की दूसरे ओवर की भी शुरुआत.

calenderIcon 16:30 (IST)
shareIcon

हैनरी निकोल्स का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं रॉस टेलर.

calenderIcon 16:29 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, 28 रन बनाकर रविंद्र जडेजा की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए हैनरी निकोल्स.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं युजवेंद्र ने वाइड गेंद के साथ की शुरुआत. लेग साइड से काफी बाहर जीता हुई चहल की वाइड बॉल धोनी की पकड़ से भी दूर रही और सीधे बाउंड्री लाइन के बाहर जा पहुंची. इसी के साथ न्यूजीलैंड को मुफ्त में 5 रन मिल गए.

calenderIcon 16:22 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बनती जा रही है हैनकी निकोल्स और केन विलियमसन की जोड़ी. दोनों बल्लेबाजों के बीच हो चुकी है अब तक 60 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 16:19 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 55/1. हैनरी निकोल्स- 25 और केन विलियमसन- 27 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए हैनरी निकोल्स और केन विलियमसन के बीच पूरी हुई 50 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

14वें ओवर की आखिरी गेंद पर केन विलियमसन के चौके के साथ ही 50 के पार पहुंचा न्यूजीलैंड का स्कोर.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया की घटिया फील्डिंग. युजवेंद्र चहल ने हार्दिक पांड्या की गेंद पर न्यूजीलैंड को मुफ्त में दे दिए 3 रन.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

रविंद्र जडेजा ने अपने पहले ओवर में दिए कुल 7 रन, जिनमें हैनरी निकोल्स के बल्ले से निकला एक चौका भी शामिल है.

calenderIcon 15:50 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं रविंद्र जडेजा.

calenderIcon 15:49 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 27/1. हैनरी निकोल्स- 10 और केन विलियमसन- 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:41 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपनी पारी की 17वां गेंद पर लगाया पहला चौका. भुवी की गेंद पर शानदार स्ट्रेट ड्राइव खेल बटोरे 4 रन.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के लिए काफी बेहतर रहा 8वां ओवर. इस ओवर में जसप्रीत बुमराह ने कुल 8 रन खर्च किए.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

8वें ओवर की आखिरी गेंद पर न्यूजीलैंड के लिए हैनरी निकोल्स के बल्ले से निकला पहला चौका.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर- 7/1. हैनरी निकोल्स- 03 और केन विलियमसन- 03 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

calenderIcon 15:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

मार्टिन गप्टिल का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान केन विलियमसन.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए मार्टिन गप्टिल. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 15:22 (IST)
shareIcon

मार्टिन गप्टिल ने 11वीं गेंद पर खोला खाता, भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर एक रन लेकर हैनरी निकोल्स को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला है.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार के बाद जसप्रीत बुमराह ने भी निकाला अपना पहला ओवर मेडन. हैनरी निकोल्स के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन.

calenderIcon 15:06 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए दूसरी छोर से गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं जसप्रीत बुमराह. सामने क्रीज पर हैं हैनरी निकोल्स.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

भुवनेश्वर कुमार की धारदार गेंदबाजी, मार्टिन गप्टिल से निकाला अपना पहला ही ओवर मेडन.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

भारत ने मैच की पहली ही गेंद पर गंवाया अपना इकलौता डीआरएस रिव्यू.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

मैच की पहली ही गेंद पर मार्टिन गप्टिल के खिलाफ लिया गया डीआरएस. अंपायर ने दिया नॉटआउट का फैसला.

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

टीम इंडिया के लिए भुवनेश्वर कुमार कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं मार्टिन गप्टिल.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी न्यूजीलैंड की सलामी जोड़ी. मार्टिन गप्टिल और हैनरी निकोल्स करेंगे पारी की शुरुआत. 

calenderIcon 14:46 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:44 (IST)
shareIcon

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का प्लेइंग 11-


मार्टिन गप्टिल, हैनरी निकोल्स, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लेथम, जेम्स नीशम, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सैंटनर, मैट हैनरी, लॉकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट.

calenderIcon 14:42 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड की टीम में भी एक बदलाव किया गया है. टिम साउदी की जगह टीम में लॉकी फर्ग्यूसन की वापसी हुई है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का प्लेइंग 11-


केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), रिषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह.

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया में एक बदलाव किया गया है. कुलदीप यादव की जगह टीम में युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया है.

calenderIcon 14:32 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

इससे पहले दोनों टीमों का लीग राउंड में खेला जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आज का मैच जीतकर फाइनल का टिकट बुक कराने के लिए जद्दोजहद करेंगी.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफोर्ड में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:31 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.