logo-image

World Cup: सचिन तेंदुलकर की विराट से अपील, वेस्टइंडीज के खिलाफ शमी की जगह भुवनेश्वर को खिलाएं

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऊपर तरजीह देनी चाहिए.

Updated on: 26 Jun 2019, 10:17 PM

नई दिल्ली:

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ गुरुवार को होने वाले वर्ल्ड कप मैच में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ हैटट्रिक लेने वाले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को अंतिम एकादश में शामिल करने में अपील की है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) का मानना है कि भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले मैच में भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के ऊपर तरजीह देनी चाहिए.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को तरजीह देने के पीछे कारण बताते हुए कहा कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) की गेंदबाजी से वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस गेल परेशान होते हैं, इसलिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की जगह उन्हें शामिल करना चाहिए.

और पढ़ें: World Cup: वेस्टइंडीज के खिलाफ ये विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं विराट कोहली, बस करना होगा ये काम

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले अगले मैच के लिए अगर भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) और मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) में से मुझे किसी एक को चुनना होगा तो मैं निश्चित ही भुवनेश्वर को चुनूंगा.'

स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'यह भारत के लिए अच्छी खबर है कि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) फिट है. मैंने उनके शारीरिक हाव भाव देखे हैं, जिससे पता चलता है कि वह वास्तव में आत्मविश्वास से भरे हुए हैं.'

भुवनेश्वर पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हो गए थे और अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ नहीं खेल पाए थे. उनकी जगह टीम में आने वाले शमी ने इस मैच में हैटट्रिक बनाई थी.

और पढ़ें: World Cup: वहाब रियाज ने मोहम्मद आमिर के साथ रिश्तों को लेकर कही ये बात

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को चुने जाने के पीछे के कारण को सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने बताते हुए कहा, 'भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को चुनने का एक कारण यह है कि वह क्रिस गेल को बाहरी कोण से गेंदबाजी कर सकते हैं जिससे गेल असहज हो जाएंगे. मुझे आज भी याद है कि मैंने जो आखिरी टेस्ट मैच खेला था उसमें गेल किस तरह भुवनेश्वर के सामने असहज थे.'

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा, 'मैं समझता हूं कि यह मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण होगा लेकिन मेरा मानना है कि इस मैच के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwer Kumar) को चुना जाना चाहिए.'