logo-image

World Cup, PAK vs BAN: बांग्लादेश को 94 रन से हराकर पाकिस्तान ने विश्व कप को कहा अलविदा

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 43वां मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यहां कोई बड़ा चमत्कार करना होगा.

Updated on: 06 Jul 2019, 07:13 AM

नई दिल्ली:

पाकिस्तान ने शुक्रवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम मैच में बांग्लादेश को 94 रनों से हरा दिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 315 रन बनाए थे। बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

इससे पहले, पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने शतक और बाबर आजम ने अर्धशतक जमाया। इमाम ने 100 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 100 रन बनाए। बाबर ने 98 गेंदों का सामना कर 11 चौके लगाते हुए 96 रनों की पारी खेली। मुस्ताफिजुर रहमान ने बांग्लादेश के लिए पांच विकेट लिए। मोहम्मद सैफउद्दीन ने तीन सफलताएं अर्जित कीं। 

लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें-

calenderIcon 22:43 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने छह विकेट लिए। यह पाकिस्तान के किसी भी गेंदबाज द्वारा विश्व कप में किया गया सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 

calenderIcon 22:42 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश की टीम 44.1 ओवरों में 221 रनों पर ढेर हो गई। बांग्लादेश के लिए शाकिब अल हसन ने 77 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 64 रन बनाए। लिटन दास ने 32 और महमुदुल्लाह ने 29 रनों का योगदान दिया। 

calenderIcon 22:19 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा यहां पर, सैफुद्दीन बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौटे. तीसरी गेंद पर महमदुल्लाह को बोल्ड कर शाहीन अफरीदी ने आज के मैच में 5वां विकेट चटकाया. शाहीन अफरीदी ने विश्व कप का अपना पहला 5 विकेट लिया है.

calenderIcon 22:16 (IST)
shareIcon

40 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, बांग्लादेश की टीम ने 6 विकेट खोकर 197 रन बना लिए हैं, मोसद्दिक हुसैन इसी ओवर में 16 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए. बांग्लादेश की टीम को जीत के लिए आखिरी के 10 ओवर्स में 119 रनों की दरकार है. महमदुल्लाह 29 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सैफुद्दून अभी-अभी क्रीज पर आए हैं.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का पांचवा विकेट गिर गया यहां पर, शाकिब अल हसन 64 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे.

calenderIcon 21:21 (IST)
shareIcon

29 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, बांग्लादेश की टीम ने 4 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं, शाहीन अफरीदी ने इसी ओवर में लिटन दास को वापस पवेलियन भेजा, लिटन 32 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शाकिब अल हसन ने इस विश्व का अपना 7वां अर्धशतक पूरा किया है, और 58 रन बनाते ही 600 रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए है.

calenderIcon 18:56 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बांग्लादेश को 6 रनों पर ऑलआउट करना होगा.

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

calenderIcon 18:54 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर रहमान ने लगातार दो मैचों में चटकाए 5-5 विकेट. पाकिस्तान से पहले रहमान ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 5 विकेट चटकाए थे.

calenderIcon 18:53 (IST)
shareIcon

हैट्रिक से चूके मुस्तफिजुर रहमान, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को दिया 316 रनों का लक्ष्य.

calenderIcon 18:52 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद खेलने के लिए आए हैं सरफराज अहमद. रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान छोड़कर गए थे बाहर.

calenderIcon 18:51 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 9वां विकेट गिरा, मोहम्मद आमिर 8 रन बनाकर आउट. मुस्तफिजुर रहमान ने चटकाया अपना 5वां विकेट.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

इमाद वसीम का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाहीन अफरीदी.

calenderIcon 18:49 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 8वां विकेट गिरा, 26 गेंदों में 43 रन बनाकर आउट हुए इमाद वसीम. मुस्तफिजुर रहमान को मिला चौथा विकेट.

calenderIcon 18:44 (IST)
shareIcon

इमाद वसीम की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, मोहम्मद सैफुद्दीन के ओवर में जड़ दिए लगातार दो चौके.

calenderIcon 18:43 (IST)
shareIcon

48.4 ओवर में इमाद वसीम के चौके के साथ 300 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

मोहम्मद आमिर ने शानदार चौके के साथ खोला अपना खाता. मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

शादाब खान के आउट होने के बाद 10वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मोहम्मद आमिर.

calenderIcon 18:40 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 7वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर आउट हुए शादाब खान. मुस्तफिजुर रहमान ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा शानदार कैच. रहमान को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

वहाब रियाज के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शादाब खान.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 6ठां विकेट गिरा, 2 रन बनाकर आउट हुए वहाब रियाज. मोहम्मद सैफुद्दीन को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:39 (IST)
shareIcon

सरफराज अहमद के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं वहाब रियाज.

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान के कप्तान 2 रन के स्कोर पर हुए रिटायर्ड हर्ट. मोहम्मद सैफुद्दीन की गेंद पर घायल होने के बाद मैदान से बाहर गए सरफराज.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

हारिस सोहेल का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कप्तान सरफराज अहमद.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का 5वां विकेट गिरा, हारिस सोहेल 6 रन बनाकर आउट. मुस्तफिजुर रहमान को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

मोहम्मद हफीज का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इमाद वसीम.

calenderIcon 17:59 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, मोहम्मद हफीज 27 रन बनाकर आउट. मेहदी हसन को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

इमाम उल हक का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं हारिस सोहेल.

calenderIcon 17:56 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा, 100 रन बनाकर मुस्तफिजुर रहमान की गेंद पर हिट विकेट आउट हुए इमाम उल हक. रहमान को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 17:52 (IST)
shareIcon

इमाम उल हक ने 99 गेंदों में पूरे किए अपने 100 रन. 

calenderIcon 17:51 (IST)
shareIcon

इमाम-उल-हक ने जड़ा अपने वनडे करियर का 7वां और विश्व कप का पहला शतक.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 230/2. इमाम उल हक- 96 और मोहम्मद हफीज- 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश की खराब फील्डिंग, पाकिस्तान को मुफ्त में बांटे जा रहे हैं रन.

calenderIcon 17:37 (IST)
shareIcon

अपने वनडे करियर के 7वें शतक की ओर काफी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं इमाम उल हक. इमाम अभी 84 गेंदों में 86 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:35 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में आज अपना पहला एकदिवसीय मैच खेल रहा है.



calenderIcon 17:33 (IST)
shareIcon

36वें ओवर में 200 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर. इमाम उल हक और मोहम्मद हफीज क्रीज पर हैं.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 197/2. इमाम उल हक- 78 और मोहम्मद हफीज- 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:24 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

मेहदी हसन की बेहद ही घटिया क्रिकेट, फिजूल के थ्रो की वजह से पाकिस्तान और इमाम उल हक को मुफ्त में मिले 4 रन.

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

बाबर आजम का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोहम्मद हफीज.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का दूसरा विकेट गिरा, 96 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर आउट हुए बाबर आजम. मोहम्मद सैफुद्दीन को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:10 (IST)
shareIcon

अपना 5वां ओवर कराने के लिए आए मोहम्मद सैफुद्दीन के ओवर में बाबर आजम ने जड़े लगातार दो चौके. इन दो चौकों के साथ ही बाबर आजम 96 के स्कोर पर आ चुके हैं.

calenderIcon 17:01 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 163/1. बाबर आजम- 86 और इमाम उल हक- 57 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:00 (IST)
shareIcon

बाबर आजम की जबरदस्त बैटिंग, मुस्तफिजुर के ओवर में जड़ दिए 3 चौके.

calenderIcon 17:05 (IST)
shareIcon

विश्व कप 2019 में अपने दूसरे शतक की ओर काफी तेजी से बढ़ रहे हैं बाबर आजम.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच हो चुकी है 120 रनों की साझेदारी.

calenderIcon 16:49 (IST)
shareIcon

बाबर आजम के बाद अब इमाम उल हक ने भी जड़ा अर्धशतक. इमाम के वनडे करियर का ये 7वां अर्धशतक है.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

बाबर आजम ने शानदार चौके के साथ पूरा किया अपने वनडे करियर का 15वां अर्धशतक.

calenderIcon 16:25 (IST)
shareIcon

21.3 ओवर में 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर. इमाम उल हक और बाबर आजम क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:20 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 94/1. इमाम उल हक- 34 और बाबर आजम- 42 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:17 (IST)
shareIcon

calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

बाबर आजम की शानदार फॉर्म बरकरार, 39 गेंदों में 36 रन बनाकर अभी भी डटे हुए हैं क्रीज पर.

calenderIcon 16:02 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए बाबर आजम और इमाम उल हक के बीच 48 गेंदों में पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 72/1. इमाम उल हक- 25 और बाबर आजम- 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

13वें ओवर में 50 के पार पहुंचा पाकिस्तान का स्कोर. इमाम उल हक और बाबर आजम हैं क्रीज पर.

calenderIcon 15:39 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 38/1. इमाम उल हक- 11 और बाबर आजम- 14 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:30 (IST)
shareIcon

बाबर आजम ने अपने ही अंदाज में खोला खाता. सैफुद्दीन की गेंद पर लगाया शानदार चौका.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

फखर जमान का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं बाबर आजम.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान का पहला विकेट गिरा, 13 रन बनाकर आउट हुए फखर जमान. मोहम्मद सैफुद्दीन ने बांग्लादेश को दिलाई पहली सफलता.

calenderIcon 15:19 (IST)
shareIcon

5 ओवर का खेल समाप्त हो चुका है, पाकिस्तान को जिस तरह की शुरुआत की दरकार थी उसके उलट काफी धीमी शुरुआत की है. पाकिस्तान की टीम ने 5 ओवर में महज 17 रन बनाए हैं. हालांकि इस दौरान कोई विकेट नहीं खोया लेकिन सेमीफाइनल में पहुंचने की राह देखने वाली पाकिस्तान को रन गति बढ़ानी होगी. फखर जमान 11 रन और इमाम उल हक 7 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 14:34 (IST)
shareIcon

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इसके साथ ही पाकिस्तान अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने की दौड़ में जिंदा है.

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:08 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:07 (IST)
shareIcon

calenderIcon 14:06 (IST)
shareIcon

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

इसके अलावा बांग्लादेश ने पाकिस्तान को अपने घर में तीन मैचों की वनडे सीरीज में 3-0 से धूल चटाई थी.

calenderIcon 13:59 (IST)
shareIcon

दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले 5 मैचों में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को सभी में हराया है. जिनमें दो मुकाबले 2014 और 2018 एशिया कप के भी शामिल हैं.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है. यही वजह है कि बांग्लादेश के खिलाड़ी पाकिस्तान पर भूखे शेरों की तरह टूट पड़ सकते हैं.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को यहां कोई बड़ा चमत्कार करना होगा.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 43वां मैच आज पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच ऐतिहासिक लॉर्ड्स के मैदान में खेला जा रहा है.

calenderIcon 12:47 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.