logo-image

World Cup, AUS vs BAN: आखिरी दम तक लड़ता रहा बांग्लादेश, 48 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 26वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है.

Updated on: 20 Jun 2019, 11:28 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 26वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला गया. जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 48 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 381 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया था. 382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम आखिरी गेंद तक लड़ी और 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 333 रन ही बना सकी.

ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें.

calenderIcon 23:26 (IST)
shareIcon

आखिरी गेंद पर आउट हुए मशरफे मुर्तजा, 48 रनों से जीता ऑस्ट्रेलिया.

calenderIcon 23:22 (IST)
shareIcon

मुशफिकुर रहीम ने जड़ा वनडे करियर का 7वां शतक. विश्व कप में यह रहीम का पहला शतक है.

calenderIcon 23:19 (IST)
shareIcon

मेहदी हसन के आउट होने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मशरफे मुर्तजा.

calenderIcon 23:18 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का 7वां विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए मेहदी हसन. मिचेल स्टार्क को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 23:07 (IST)
shareIcon

हैट्रिक से चूके नाथन कूल्टर नाइस. मेहदी हसन ने एक रन लेकर खोला खाता.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

शब्बीर रहमान का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं मेहदी हसन.

calenderIcon 23:06 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का 6ठां विकेट गिरा, बिना खाता खोले ही आउट हुए शब्बीर रहमान. नाथन कूल्टर नाइल ने लगातार दो गेंदों में लिया दूसरा विकेट. नाथन के पास हैट्रिक लेने का अच्छा मौका.

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

महमूदुल्लाह का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं शब्बीर रहमान.

calenderIcon 23:04 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का 5वां विकेट गिरा, 50 गेंदों में 69 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए महमूदुल्लाह. नाथन कूल्टर नाइल को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

300 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. जीतने के लिए चाहिए 28 गेंदों में 80 रन.

calenderIcon 23:02 (IST)
shareIcon

महमूदुल्लाह ने जड़ा अपने वनडे करियर का 21वां अर्धशतक.

calenderIcon 22:14 (IST)
shareIcon

मुशफिकुर ने शानदार चौके के साथ ही पूरा किया अपने वनडे करियर का 35वां अर्धशतक.

calenderIcon 22:11 (IST)
shareIcon

34वें ओवर की आखिरी गेंद पर 200 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. मुशफिकुर रहीम और महमूदुल्लाह क्रीज पर हैं.

calenderIcon 22:05 (IST)
shareIcon

लिटन दास का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं महमूदुल्लाह.

calenderIcon 22:04 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का चौथा विकेट गिरा, 20 रन बनाकर आउट हुए लिटन दास. एडम जैम्पा को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:37 (IST)
shareIcon

26.1 ओवर में 150 पर पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. मुशफिकुर रहीम और लिटन दास क्रीज पर हैं.

calenderIcon 21:25 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क ने किया लिटन दास का जोरदार स्वागत. हेलमेट से टकराई पहली ही गेंद.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लिटन दास.

calenderIcon 21:23 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का तीसरा विकेट गिरा, 62 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद आउट हुए तमीम इकबाल. मिचेल स्टार्क को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने जड़ा वनडे करियर का 47वां अर्धशतक.

calenderIcon 21:08 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 112/2. तमीम इकबाल- 45 और मुशफिकुर रहीम- 09 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन के आउट होने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मुशफिकुर रहीम.

calenderIcon 20:57 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश का दूसरा विकेट गिरा, 41 रन बनाकर आउट हुए शाकिब अल हसन. मार्कस स्टोइनिस ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाया बड़ा ब्रेक-थ्रू.

calenderIcon 20:55 (IST)
shareIcon

17.4 ओवर में 100 पर पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर. क्रीज पर अभी भी डटे हुए हैं तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन.

calenderIcon 20:54 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच बढ़ती जा रही पार्टनरशिप ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी खतरनाक साबित हो सकती है.

calenderIcon 20:53 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं एडम जैम्पा.

calenderIcon 20:42 (IST)
shareIcon

15 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 84/1. तमीम इकबाल- 31 और शाकिब अल हसन- 36 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:39 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक बार फिर से बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन के बीच पूरी हुई 50 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 20:33 (IST)
shareIcon

लगातार 5वें मैच में भी जारी है शाकिब अल हसन की शानदार बल्लेबाजी. ग्लेन मैक्सवेल के ओवर में जड़ दिए लगातार 2 चौके.

calenderIcon 20:26 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव, स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद बांग्लादेश का स्कोर- 53/1. तमीम इकबाल- 23 और शाकिब अल हसन- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

शाकिब अल हसन के शानदार स्ट्रेट ड्राइव के साथ ही 9.5 ओवर में 50 के पार पहुंचा बांग्लादेश का स्कोर.

calenderIcon 20:07 (IST)
shareIcon

सौम्य सरकार के आउट होने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं शाकिब अल हसन.

calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

सौम्य सरकार के रूप में बांग्लादेश को लगा पहला झटका. 10 रन बनाकर हुए आउट. एरॉन फिंच ने किया रन आउट.

calenderIcon 19:48 (IST)
shareIcon

तमीम इकबाल के बल्ले से निकला बांग्लादेश की पारी का पहला चौका. पैट कमिंस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री लाइन के बाहर.

calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं पैट कमिंस.

calenderIcon 19:43 (IST)
shareIcon

मिचेल स्टार्क का पहला ओवर खत्म, खर्च किए कुल 4 रन.

calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

सौम्य सरकार ने भी खोला खाता, 1 रन लेकर तमीम को लौटाई स्ट्राइक.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

तीसरी गेंद पर तमीम इकबाल ने खोला अपना खाता, सौम्य सरकार के साथ दौड़कर पूरे किए 3 रन.

calenderIcon 19:41 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर खड़े हैं तमीम इकबाल.

calenderIcon 19:40 (IST)
shareIcon

382 रनों के लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी बांग्लादेश की सलामी जोड़ी. तमीम इकबाल और सौम्य सरकार करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

calenderIcon 19:06 (IST)
shareIcon

बारिश के बाद एक बार फिर शुरू हुआ मैच, पारी का 50वां ओवर खेल रहा है ऑस्ट्रेलिया.

calenderIcon 18:38 (IST)
shareIcon

बारिश की वजह से रोका गया मैच. 49 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 368/5.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

स्टीव स्मिथ का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं एलेक्स कैरी.

calenderIcon 18:28 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का 5वां विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए स्टीव स्मिथ. मुस्तफिजुर रहमान को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद 6ठें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं स्टीव स्मिथ.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, 89 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए उस्मान ख्वाजा. सौम्य सरकार ने चटकाया तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:21 (IST)
shareIcon

ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्कस स्टोइनिस.

calenderIcon 18:20 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिरा, 10 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रन बनाकर रन आउट हुए ग्लेन मैक्सवेल. रुबेल हुसैन के डारयेक्ट हिट ने मैक्सवेल को भेजा पवेलियन.

calenderIcon 18:17 (IST)
shareIcon

क्रीज पर आते ही बांग्लादेश पर टूट पड़े ग्लेन मैक्सवेल, 8 गेंदों में 2 छक्के और 2 चौकों की मदद से जड़ चुके हैं 26 रन.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं ग्लेन मैक्सवेल.

calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, 147 गेंदों में 166 रनों की जादूई पारी खेल आउट हुए डेविड वॉर्नर. सौम्य सरकार को मिला दूसरा और सबसे बड़ा विकेट.

calenderIcon 18:03 (IST)
shareIcon

43.3 ओवर में 300 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा की ताबड़तोड़ बैटिंग.

calenderIcon 18:00 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा की धूआंधार बल्लेबाजी, 122.38 की स्ट्राइक रेट से 67 गेंदों में 82 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद.

calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर की आक्रामक बैटिंग जारी, 139 गेंदों में पूरे किए 150 रन.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

मुस्तफिजुर रहमान की खराब गेंदबाजी, उस्मान ख्वाजा ने एक ही ओवर में जड़ दिए 4 चौके. ओवर में आए कुल 19 रन.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

दूसरे विकेट के लिए डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा के बीच 124 गेंदों में पूरी हुई 150 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 17:47 (IST)
shareIcon

40वें ओवर में 250 पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. विकेट की तलाश में बांग्लादेश.

calenderIcon 17:43 (IST)
shareIcon

बिजली जैसी रफ्तार के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं डेविड वॉर्नर. रूबेल हुसैन की गेंद पर जड़ा जबरदस्त सिक्स.

calenderIcon 17:36 (IST)
shareIcon

उस्मान ख्वाजा ने जड़ा वनडे करियर का 11वां अर्धशतक. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 229/1.

calenderIcon 17:25 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के लिए विकट है घड़ी. ऑस्ट्रेलिया एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहा है. डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा क्रीज पर डटे. ऑस्ट्रेलिया 36 ओवर खत्म होने के बाद 212 रन बना चुका है. 

calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

calenderIcon 17:11 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जड़ा वनडे करियर का 16वां शतक. वॉर्नर ने 100 रन पूरे करने के लिए खेलीं केवल 110 गेंदें. इस विश्व कप में वॉर्नर का ये दूसरा शतक है.

calenderIcon 17:03 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 168/1. डेविड वॉर्नर- 89 और उस्मान ख्वाजा- 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:47 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 139/1. डेविड वॉर्नर- 69 रन और उस्मान ख्वाजा- 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 117/0. 

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं उस्मान ख्वाजा.

calenderIcon 16:32 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट गिरा, 53 रन बनाकर आउट हुए एरॉन फिंच. अपने पहले ही ओवर में सौम्य सरकार ने बांग्लादेश को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 16:27 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर के बाद अब एरॉन फिंच ने भी जड़ा अर्धशतक. शानदार चौके के साथ पूरे किए 50 रन.

calenderIcon 16:13 (IST)
shareIcon

पहले विकेट के लिए एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर के बीच 102 गेंदों में पूरी हुई 100 रनों की पार्टनरशिप.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

16.3 ओवर के बाद 100 के पार पहुंचा ऑस्ट्रेलिया का स्कोर. फिंच और वॉर्नर अभी भी क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

सिक्स जड़ने के बाद भी नहीं ठहरे फिंच, इस बार भी सिक्स के लिए खेला था शॉट लेकिन बाउंड्री लाइन से ठीक पहले ही टप्पा खा गई गेंद. फिंच को मिले 4 और रन. मेहदी हसन के पहले ही ओवर में ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी ने बटोरे कुल 12 रन.

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

मेहदी हसन के पहले ही ओवर में एरॉन फिंच ने जड़ा तूफानी सिक्स. 39 के स्कोर पर पहुंचे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान.

calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में एक और बदलाव किया गया है. दूसरे छोर से भी स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं मेहदी हसन.

calenderIcon 16:05 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जड़ा अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक.

calenderIcon 16:01 (IST)
shareIcon

चौके के साथ शाकिब का स्वागत करने के बाद अगली ही गेंद पर अब वॉर्नर ने लगाया खूबसूरत छक्का.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए शाकिब अल हसन की पहली ही गेंद पर वॉर्नर ने लगाया चौका.

calenderIcon 15:55 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं रुबेल हुसैन.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 53/0. डेविड वॉर्नर- 26 और एरॉन फिंच- 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:44 (IST)
shareIcon

दो गेंदें खेलकर तीसरी गेंद पर हुआ शाकिब अल हसन का स्वागत, फिंच ने जड़ा झन्नाटेदार चौका.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, स्पिन अटैक के लिए लगाए गए हैं शाकिब अल हसन.

calenderIcon 15:34 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए मुस्तफिजुर रहमान की छोटी गेंद पर डेविड वॉर्नर ने जड़ा जबरदस्त छक्का.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

10 रन के स्कोर पर डेविड वॉर्नर को मिला जीवनदान. मशरफे की गेंद पर पॉइंट में खड़े शब्बीर रहमान ने छोड़ा कैच.

calenderIcon 15:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर- 27/0. डेविड वॉर्नर- 12 और एरॉन फिंच- 13 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:20 (IST)
shareIcon

अपना तीसरा ओवर कराने के लिए आए मशरफे मुर्तजा का फिंच ने किया जोरदार स्वागत, पहली ही गेंद पर जड़ा दिया छक्का.

calenderIcon 15:10 (IST)
shareIcon

डेविड वॉर्नर ने भी खोली बाजुएं, रहमान की गेंद पर लगाया खूबसूरत कवर ड्राइव.

calenderIcon 15:08 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के लिए दूसरा कराने के लिए आए हैं मुस्तफिजुर रहमान. सामने क्रीज पर खड़े हैं डेविड वॉर्नर.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

मशरफे मुर्तजा का पहला ओवर खत्म. ऑस्ट्रेलिया ने एक चौके सहित बटोरे कुल 5 रन.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

एरॉन फिंच ने पहली ही गेंद पर चौके के साथ खोला खाता. फिंच के बल्ले से निकला ये चौका ऑस्ट्रेलिया की पारी और आज के मैच का पहला चौका है.

calenderIcon 15:03 (IST)
shareIcon

चौथी गेंद पर खुला डेविड वॉर्नर और ऑस्ट्रेलिया का खाता. एक रन लेकर कप्तान फिंच को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 15:00 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के लिए पहला ओवर कराने के लिए आए हैं कप्तान मशरफे मुर्तजा.

calenderIcon 14:59 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी ऑस्ट्रेलिया की सलामी जोड़ी. कप्तान एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बांग्लादेश का प्लेइंग 11-



calenderIcon 14:45 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश ने भी आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. टीम में मोहम्मद सैफुद्दीन और मोसद्देक हुसैन के स्थान पर शब्बीर रहमान और रुबेल हुसैन को लाया गया है. 

calenderIcon 14:43 (IST)
shareIcon

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टीम में तीन बदलाव किए हैं. टीम में जेसन बेहरेनडॉर्फ, शॉन मार्श और केन रिचर्डसन की जगह एडम जैम्पा, मार्कस स्टोइनिस और नाथन कूल्टर नाइल को रखा गया है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर से लैस ये टीम ऑस्ट्रेलिया को भी पटखनी देने में पूरी तरह से सक्षम है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज को धूल चटाने के बाद बांग्लादेश के हौंसले बुलंद हैं.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 26वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज मैदान में खेला जा रहा है.

calenderIcon 14:41 (IST)
shareIcon

नमस्कार, न्यूज स्टेट के आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.