logo-image

World Cup: लसिथ मलिंगा ने एमएस धोनी को लेकर दिया बड़ा बयान, कही यह बात

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अगर एक दो साल और मैच खेलते हैं, तो युवाओं को उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने का मिल सकता है.

Updated on: 06 Jul 2019, 07:11 AM

नई दिल्ली:

विश्व कप (World Cup) के आखिरी लीग मैच से पहले श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एमएस धोनी (MS Dhoni) को लेकर बड़ा बयान दिया है. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) को कम से कम एक या दो साल और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच खेलने चाहिए. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का मानना है कि एमएस धोनी (MS Dhoni) अगर एक दो साल और मैच खेलते हैं, तो युवाओं को उनके अनुभव से काफी कुछ सीखने का मिल सकता है.

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से एमएस धोनी (MS Dhoni) को एक या दो साल और खेलना चाहिए. वह पिछले 10 सालों में खेल के सर्वश्रेष्‍ठ फिनिशर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि भविष्‍य में उन्‍हें कोई मात दे सकता है. उन्‍होंने युवा खिलाडि़यों को अपना अनुभव बांटने की जरूरत है कि कैसे परिस्थिति को संभालना है. भारत के पास एमएस धोनी (MS Dhoni) का शानदार अनुभव है. मेरे ख्‍याल से यही वजह है कि वह इ‍तनी सफल टीम हैं. वह किसी को भी प्रतियोगिता में हरा सकते हैं.'

और पढ़ें: World Cup: 1992 का इतिहास नहीं दोहरा पाया पाकिस्तान, सेमीफाइनल में पहुंचा न्यूजीलैंड

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से विराट कोहली के पास अच्‍छी विरासत है. उनके पास अच्‍छे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल में अपना चरित्र दर्शा चुके हैं. उन्‍हें टीम में अपने रोल के बारे में अच्‍छी तरह पता है. विराट कोहली के अलावा अन्‍य खिलाडि़यों को भी ज्‍यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती.'

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने कहा, 'बुमराह और शमी सटीक गेंदबाज हैं. शमी ने पांच और तीन विकेट लिए. हर बार जब भी उनके हाथ में गेंद होती है तो वह शानदार प्रदर्शन करने की कोशिश करते हैं. जसप्रीत बुमराह अंतिम ओवरों में गेंदबाजी करने का अनुभव रखते हैं. उन्‍हें पता है कि दबाव में कैसे परिस्थिति का सामना करना है.'

लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने आगे कहा, 'मेरे ख्‍याल से भारतीय टीम का संयोजन अच्‍छा है. मुझे लगता है कि उनके पास अच्‍छे स्पिनर्स हैं. यही वजह है कि वह सफल टीम है. जसप्रीत बुमराह विश्व कप (World Cup) में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं और मुझे उनके एक पारी में पांच विकेट चटकाने का इंतजार है. अगर वह सेमीफाइनल में पांच विकेट लेने में सफल होंगे तो टीम इंडिया जरूर फाइनल में पहुंच जाएगी.'

और पढ़ें: World Cup: श्रीलंका के कप्तान में नहीं टीम इंडिया का कोई खौफ, दिमुथ करुणारत्ने ने दिया बड़ा बयान

जब लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने पूछा गया कि भविष्‍य की क्‍या योजना है तो तेज गेंदबाज ने कहा, 'श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड से बात करने के बाद कोई फैसला लूंगा. यह जानना जरूरी है कि वह मुझसे अगले महीने या एक साल तक क्‍या उम्‍मीद कर रहे हैं. इसके मुताबिक जल्‍द से जल्‍द अपना फैसला लूंगा.'

गौरतलब है कि मौजूदा विश्व कप (World Cup) में एमएस धोनी (MS Dhoni) की धीमी बल्‍लेबाजी के कारण उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है.

और पढ़ें: World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं शाकिब अल हसन, होंगे इस खास क्लब में शामिल

टीम इंडिया ने बांग्‍लादेश को मात देकर विश्व कप (World Cup) 2019 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली है. जब मलिंगा से विराट कोहली की कप्‍तानी के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि भारतीय कप्‍तान को ज्‍यादा कुछ करने की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि उनके पास शानदार खिलाड़ी हैं.