logo-image
Live

World Cup, ENG vs SL: श्रीलंका ने किया जबरदस्त उलटफेर, इंग्लैंड को 20 रनों से हराया

श्रीलंका ने यहां लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेले गए मैच में उलटफेर करते हुए इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया.

Updated on: 21 Jun 2019, 10:46 PM

नई दिल्ली:

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 का 27वां मैच इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला गया, जिसमें श्रीलंका ने गजब का प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 20 रनों से हरा दिया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन ही बना सका. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 233 रनों का आसान लक्ष्य मिला था. लेकिन इंग्लैंड की पूरी टीम 47 ओवर में महज 212 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.

 

England vs Sri Lanka LIVE SCORE, ICC Cricket World Cup 2019 Match Updates: लाइव स्कोर के लिए यहां क्लिक करें

calenderIcon 22:58 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:57 (IST)
shareIcon

calenderIcon 22:41 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने किया जबरदस्त उलटफेर, इंग्लैंड को 20 रनों से हराया. 

calenderIcon 22:37 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए सिकंदर जैसी पारी खेल रहे हैं बेन स्टोक्स. नुवान प्रदीप के आखिरी ओवर की शुरुआती 3 गेंदों में जड़ चुके हैं 2 चौके.

calenderIcon 22:36 (IST)
shareIcon

आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं बेन स्टोक्स, पिछले 7 गेंदों में बना चुके हैं 19 रन.

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

रोमांच के चरम पर पहुंचा इंग्लैंड-श्रीलंका मैच. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 24 गेंदों में 30 रन चाहिए तो वहीं श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 1 विकेट की जरूरत है.

calenderIcon 22:34 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को 9वां झटका, जोफरा ऑर्चर 3 रन बनाकर आउट

इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा, जोफ्रा आर्चर भी हुए आउट. 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मार्क वूड.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका स्कोर 178/8 हुआ

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका, आदिल राशिद महज एक रन बनाकर आउट. धनंजय ने कुशल परेरा के हाथों कैच आउट करवाया.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को सातवां झटका

176 के स्कोर पर इंग्लैंड को लगा सातवां झटका. क्रिस वोक्स को धनंजय ने कुशल परेरा के हाथों कैच आउट करवाया.

calenderIcon 22:33 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स ने पूरा किया अपने वनडे करियर का 17वां अर्धशतक.

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स अपने 17वें वनडे अर्धशतक से महज 2 रन दूर हैं.

calenderIcon 21:53 (IST)
shareIcon

मोइन अली का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं क्रिस वोक्स.

calenderIcon 21:51 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 6ठां विकेट गिरा, 16 रन बनाकर आउट हुए मोइन अली. धनंजय डि सिल्वा को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 21:43 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 84 गेंदों में 79 रनों की जरूरत है. अभी इंग्लैंड के पास 5 विकेट और बचे हैं.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

लसिथ मलिंगा इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 4 विकेट ले चुके हैं.

calenderIcon 21:28 (IST)
shareIcon

जॉस बटलर का विकेट गिरने के बाद 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं मोइन अली.

calenderIcon 21:27 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा, 10 रन बनाकर लसिथ मलिंगा की यॉर्कर का शिकार हुए जॉस बटलर.

calenderIcon 21:12 (IST)
shareIcon

जो रूट का विकेट गिरने के बाद 6ठें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं विस्फोटक बल्लेबाज जॉस बटलर.

calenderIcon 21:11 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, 57 रन बनाकर आउट हुए जो रूट. लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 21:09 (IST)
shareIcon

30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 126/3. जो रूट- 57 और बेन स्टोक्स- 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

जीवन मेंडिस के ओवर में आक्रामक हुए बेन स्टोक्स, जड़ दिए दो छक्के. 

calenderIcon 20:58 (IST)
shareIcon

बेन स्टोक्स के बल्ले से निकाल इंग्लैंड की पारी का पहला छक्का. जीवन मेंडिस की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 20:56 (IST)
shareIcon

27वें ओवर में 100 के पार पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर. जो रूट और बेन स्टोक्स टीम को लक्ष्य की ओर ले जाते हुए.

calenderIcon 20:51 (IST)
shareIcon

जो रूट ने जड़ा अपने वनडे करियर का 33वां अर्धशतक. मैच में इंग्लैंड को बनाए रखने के लिए खेल रहे हैं अहम पारी. जो रूट इस विश्व कप में 2 शतक लगा चुके हैं.

calenderIcon 20:49 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 91/3. जो रूट- 47 और बेन स्टोक्स- 07 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:46 (IST)
shareIcon

काफी धीमी गति से रन बना रहे हैं बेन स्टोक्स. 21 गेंदों में पर बनाए हैं अभी तक महज 7 रन.

calenderIcon 20:29 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 76/3. जो रूट- 40 और बेन स्टोक्स- 00 पर खेल रहे हैं.

calenderIcon 20:23 (IST)
shareIcon

इयॉन मॉर्गन का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, 21 रन बनाकर आउट हुए इयॉन मॉर्गन. इसुरू उडाना ने श्रीलंका को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 20:05 (IST)
shareIcon

11 रन के स्कोर पर बाल-बाल बचे इयॉन मॉर्गन. खाली जगह पर जाकर गिरी गेंद.

calenderIcon 20:01 (IST)
shareIcon

14वें ओवर में 50 पर पहुंचा इंग्लैंड का स्कोर. जो रूट और इयॉन मॉर्गन क्रीज पर हैं.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं धनंजय डि सिल्वा. 

calenderIcon 19:46 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 38/2. जो रूट- 17 और इयॉन मॉर्गन- 06 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:31 (IST)
shareIcon

जेम्स विंस का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं इयॉन मॉर्गन.

calenderIcon 19:30 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा, 14 रन बनाकर आउट हुए जेम्स विंस. लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका को दिलाई दूसरी बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:29 (IST)
shareIcon

अपना चौथा ओवर कराने के लिए आए लसिथ मलिंगा की धुनाई. जेम्स विंस ने 3 गेंदों में जड़ दिए 10 रन.

calenderIcon 19:23 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर- 15/1. जो रूट- 12 और जेम्स विंस- 03 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 19:18 (IST)
shareIcon

जो रूट के बल्ले से निकला इंग्लैंड की पारी का पहला चौका. नुवान प्रदीप की गेंद को पहुंचाया बाउंड्री के बाहर.

calenderIcon 19:15 (IST)
shareIcon

लसिथ मलिंगा की धारदार गेंदबाजी, मेडन निकाला अपना दूसरा ओवर. जेम्स विंस के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन.

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के लिए दूसरे छोर से गेंदबाजी कराने के लिए आए हैं नुवान प्रदीप.

calenderIcon 19:07 (IST)
shareIcon

लसिथ मलिंगा का पहला सफल ओवर खत्म, जॉनी बेयरस्टो का विकेट चटकाते हुए मलिंगा ने खर्च किए कुल 3 रन.

calenderIcon 19:04 (IST)
shareIcon

जॉनी बेयरस्टो का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं जो रूट.

calenderIcon 19:03 (IST)
shareIcon

पहले ही ओवर में इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, बिना खाता खोले आउट हुए जॉनी बेयरस्टो. लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं जॉनी बेयरस्टो.

calenderIcon 19:02 (IST)
shareIcon

233 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी इंग्लैंड की सलामी जोड़ी. जॉनी बेयरस्टो और जेम्स विंस करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए हैं. इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 233 रनों का लक्ष्य मिला है.

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

अपने आखिरी ओवर की पहली ही गेंद पर छक्का खाने के बाद जोफ्रा आर्चर ने जबरदस्त वापसी की और कुल 8 रन ही खर्च किए.

calenderIcon 18:24 (IST)
shareIcon

पारी का 50वां ओवर कराने आए जोफ्रा आर्चर का जोरदार स्वागत, मैथ्यूज ने पहली ही गेंद पर जड़ा छक्का.

calenderIcon 18:22 (IST)
shareIcon

लसिथ मलिंगा का विकेट गिरने के बाद 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं नुवान प्रदीप.

calenderIcon 18:19 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 9वां विकेट गिरा, 1 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए लसिथ मलिंगा. मार्क वूड को मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 18:12 (IST)
shareIcon

इसुरू उडाना का विकेट गिरने के बाद 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं लसिथ मलिंगा.

calenderIcon 18:11 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 8वां विकेट गिरा, 6 रन बनाकर आउट हुए इसुरू उडाना. मार्क वूड को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

46वें ओवर में 200 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर. एंजेलो मैथ्यूज 64 रन बनाकर नाबाद.

calenderIcon 18:07 (IST)
shareIcon

थिसारा परेरा का विकेट गिरने के बाद 9वें नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं इसुरू उडाना.

calenderIcon 18:05 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 7वां विकेट गिरा, महज 2 रन बनाकर आउट हुए थिसारा परेरा. जोफ्रा आर्चर का मिला तीसरा विकेट.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

धनंजय डि सिल्वा का विकेट गिरने के बाद 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं थिसारा परेरा.

calenderIcon 17:53 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का 6ठां विकेट गिरा, 29 रन बनाकर आउट हुए धनंजय डि सिल्वा. जोफ्रा आर्चर को मिला दूसरा विकेट.

calenderIcon 17:45 (IST)
shareIcon

एंजेलो मैथ्यूज ने जड़ा अपने वनडे करियर का 38वां अर्धशतक.

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

40 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 171/5. एंजेलो मैथ्यूज- 43 और धनंजय डि सिल्वा- 24 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 17:06 (IST)
shareIcon

आदिल राशिद ने श्रीलंका की टीम को लगातार 2 गेंद पर 2 झटके देकर टीम को बैकफुट पर धकेल दिया है. पहले कुशल मेंडिस जो 46 रन बनाकर खेल रहे थे को इयोन मोर्गन के हाथों कैच कराया और फिर अगली ही गेंद पर जीवन मेंडिस को खुद की गेंद पर कैच कराकर बिना खाता खोले वापस भेज दिया.

calenderIcon 16:50 (IST)
shareIcon

25 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 114/3. कुसल मेंडिस- 40 और एंजेलो मैथ्यूज- 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:45 (IST)
shareIcon

24वें ओवर में 100 के पार पहुंचा श्रीलंका का स्कोर. कुसल मेंडिस और एंजेलो मैथ्यूज क्रीज पर हैं.

calenderIcon 16:38 (IST)
shareIcon

एक बार फिर दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं आदिल राशिद.

calenderIcon 16:33 (IST)
shareIcon

20 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 84/3. कुसल मेंडिस- 26 और एंजेलो मैथ्यूज- 05 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 16:28 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है. स्पिन अटैक के लिए बुलाए गए हैं मोइन अली.

calenderIcon 16:00 (IST)
shareIcon

अविष्का फर्नांडो का विकेट गिरने के बाद 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं एंजेलो मैथ्यूज.

calenderIcon 15:59 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा, 49 रनों की शानदार पारी खेल आउट हुए अविष्का फर्नांडो. मार्क वूड को मिला पहला विकेट.

calenderIcon 15:53 (IST)
shareIcon

दूसरे छोर से भी गेंदबाजी में बदलाव, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं बेन स्टोक्स.

calenderIcon 15:51 (IST)
shareIcon

अविष्का के शानदार चौके के साथ खत्म हुआ मार्क वूड का पहला ओवर. 11 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 56/2.

calenderIcon 15:48 (IST)
shareIcon

10.4 ओवर में श्रीलंका के पूरे हुए 50 रन. कुसल मेंडिस और अविष्का फर्नांडो क्रीज पर हैं.

calenderIcon 15:47 (IST)
shareIcon

गेंदबाजी में बदलाव किया गया है, अपना पहला ओवर कराने के लिए आए हैं मार्क वूड.

calenderIcon 15:46 (IST)
shareIcon

10 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 48/2. अविष्का फर्नांडो- 41 और कुसल मेंडिस- 04 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:43 (IST)
shareIcon

अविष्का की आक्रामक बल्लेबाजी जारी, जोफ्रा आर्चर के 5वें ओवर जड़ दिया चौका और छक्का.

calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

अविष्का फर्नांडो की आक्रामक बल्लेबाजी, अब तक 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. अविष्का 25 गेंदों में 31 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:29 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर का तीसरा ओवर खत्म, खर्च कर दिए कुल 14 रन. अविष्का ने आर्चर के ओवर में 2 चौके और एक छक्का लगाया.

calenderIcon 15:28 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर का खौफ खत्म करने की कोशिश में अविष्का, चौका जड़ने के बाद अब लगाया खूबसूरत 83 मीटर का लंबा छक्का.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

5.2 ओवर में अविष्का फर्नांडो के बल्ले से निकला श्रीलंका की पारी का पहला चौका.

calenderIcon 15:25 (IST)
shareIcon

5 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर- 10/2. अविष्का फर्नांडो- 06 और कुसल मेंडिस- 01 रन बनाकर खेल रहे हैं.

calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

जोफ्रा आर्चर ने अपना दूसरा ओवर निकाला मेडन, अविष्का फर्नांडो के बल्ले से नहीं निकला एक भी रन. 9 गेंदों में महज 1 रन बनाकर कखेल रहे हैं अविष्का.

calenderIcon 15:14 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा का विकेट गिरने के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए हैं कुसल मेंडिस.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का दूसरा विकेट गिरा, कुसल परेरा 2 रन बनाकर आउट. क्रिस वोक्स ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंका को दिया झटका.

calenderIcon 15:12 (IST)
shareIcon

दिमुत करुणारत्ने का विकेट गिरने के बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने के लिए आए हैं अविश्का फर्नांडो.

calenderIcon 15:09 (IST)
shareIcon

श्रीलंका का पहला विकेट गिरा, महज 1 रन बनाकर आउट हुए दिमुत करुणारत्ने. जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ही ओवर में इंग्लैंड को दिलाई बड़ी सफलता.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए दूसरा ओवर कराने के लिए आए हैं जोफ्रा आर्चर.

calenderIcon 15:05 (IST)
shareIcon

क्रिस वोक्स का पहला ओवर खत्म, खर्च किए महज 2 रन.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

कुसल परेरा ने पहली ही गेंद पर खोला खाता, एक रन लेकर करुणारत्ने को दी स्ट्राइक.

calenderIcon 15:04 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के कप्तान दिमुत करुणारत्ने ने चौथी गेंद पर खोला खाता, श्रीलंका के खाते में भी जुड़ा 1 रन.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स कराएंगे पहला ओवर, सामने क्रीज पर हैं दिमुत करुणारत्ने.

calenderIcon 15:01 (IST)
shareIcon

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरी श्रीलंका की सलामी जोड़ी. कुसल परेरा और कप्तान दिमुत करुणारत्ने करेंगे पारी की शुरुआत.

calenderIcon 14:50 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड का प्लेइंग 11-



calenderIcon 14:49 (IST)
shareIcon

श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. इंग्लैंड के कप्तान इयॉन मॉर्गन ने कहा कि यदि इंग्लैंड टॉस जीतता तो वे भी पहले बल्लेबाजी करने का ही फैसला करते.

calenderIcon 13:28 (IST)
shareIcon

संभावित प्लेइंग XI
इंग्लैंड: 
इयोन मॉर्गन, जॉनी बेयरस्टो, जेम्स विंस, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, मोईन अली, मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

संभावित प्लेइंग XI 
श्री लंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल परेरा, लाहिरू थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, मिलिंद सिरिवर्दाना, तिसारा परेरा, धनंजया डिसिल्वा, इसारू उडाना, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

धूप खिली रहेगी और आसमान में कुछ बादल छाए रह सकते हैं। बारिश होने की संभावना बहुत कम है। दिनभर हल्की हवा बह सकती है। 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

मौजूदा वर्ल्ड कप में पहली बार कोई मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान में खेला जाएगा। जहां पिछले 5 वनडे की 9 पारियों में 250 प्लस का स्कोर बना है। 

calenderIcon 13:27 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड नंबर 1 वनडे टीम है और उसने मौजूदा वर्ल्ड कप में पांच में से चार मैच जीतकर खिताब जीतने के लक्ष्य की ओर मजबूती से कदम बढ़ा भी दिए हैं। 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

इन दोनों से पहले की तरह अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, लेकिन लाहिरू थिरिमाने, कुशल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज साथ नहीं देते हैं तो नतीजा सिपर ही होगा। 

calenderIcon 13:24 (IST)
shareIcon

अगर श्रीलंकाई बल्लेबाजी की बात की जाए तो कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुशल परेरा ने जिस तरह से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआत की थी उससे मौजूदा विजेता के माथे पर शिकन आ गई थी। 335 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.3 ओवरों में 115 रन जोड़े थे। 

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

श्रीलंका के पास लसिथ मलिंगा जैसा विश्व स्तरीय गेंदबाज है लेकिन मलिंगा अपनी उस फॉर्म में नहीं है जिसके लिए वे मशहूर हैं। फिर भी श्रीलंका की उम्मीदें उन पर ही होंगी। उनके अलावा नुवान प्रदीप से भी टीम उम्मीद लगा सकती है।

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

इन चारों से तो श्रीलंका को सर्तक रहना होगा साथ ही जोस बटलर और बेन स्टोक्स को भी उसे भूलना नहीं होगा। 

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

उस मैच में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने विश्व कप इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक जमाया था। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो, जोए रूट, मोइन अली ने तूफानी बल्लेबाजी की थी। 

calenderIcon 13:23 (IST)
shareIcon

इंग्लैंड ने इस मैच से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर विशाल स्कोर खड़ा किया था। अफगानिस्तान की गेंदबाजी श्रीलंका की गेंदबाजी से थोड़ी बेहतर है और उसके पास श्रीलंका से बेहतर स्पिनर हैं, लेकिन इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने स्पिन के खिलाफ अपनी कमजोरी को बैकफुट पर रखा और फ्रंटफुट पर आकर राशिद खान जैसे कंजूस गेंदबाजी की बख्खियां उधेड़ी थीं। 

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

आईसीसी विश्व कप-2019 में आज मेजबान इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से हेडिंग्ले मैदान पर होगा। अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से 87 रनों से मात खाने वाली श्रीलंका को अगर इंग्लैंड को हराना है तो उसे कुछ हैरतअंगेज प्रदर्शन ही करना होगा क्योंकि इंग्लैंड की जो फॉर्म है उसे देखकर लगता है कि वह श्रीलंका की टीम से मात खा जाएगी।

calenderIcon 13:22 (IST)
shareIcon

न्यूजस्टेट के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है.