logo-image

AUS Vs ENG: रोहित शर्मा के बाद डेविड वार्नर भी नहीं तोड़ पाए सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के दोनों सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर का एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकार्ड नहीं टूट पाया.

Updated on: 11 Jul 2019, 03:27 PM

नई दिल्‍ली:

आईसीसी विश्‍वकप 2019 (ICC World Cup 2019) के दोनों सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर का एक विश्‍व कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकार्ड नहीं टूट पाया. पहले सेमी फाइनल में इस रिकॉर्ड से सबसे करीब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) थे और उनके 1 रन पर आउट होने के बाद उम्‍मीद जताई जा रही थी कि दूसरे सेमीफाइनल में वार्नर (David Warner) इसे तोड़ देंगे. लेकिन वार्नर (David Warner) 9 रन बनाकर आउट हो गए.

अगर न्‍यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 27 रन बना लेते तो एक वर्ल्‍ड कप में सबसे ज्‍यादा रन बनाने का सचिन का रिकॉर्ड तोड़ देते. अब अगर फाइनल में ऑस्‍ट्रेलिया की टीम पहुंची तो उसके बल्‍लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वह 647 रन बना चुके हैं और सचिन के रिकॉर्ड 673 रन से 27 रन पीछे हैं.

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 2003 वर्ल्ड कप में 11 मैचों में 61.18 की औसत से 673 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक भी शामिल थे. उनके रिकॉर्ड पर एक नहीं बल्‍कि 4 बल्‍लेबाजों की नजर थी. एक विश्‍वकप में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है.

इस विश्‍वकप में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन

रोहित ने हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए आईसीसी विश्व कप-2019 के मैच में श्रीलंका के खिलाफ 103 रनों की पारी खेली और भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. यह रोहित का विश्व कप 2019 में पांचवां शतक है और इसी के साथ वह एक विश्व कप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

रन किसके खिलाफ
122* दक्षिण अफ्रीका
57 ऑस्ट्रेलिया
140 पाकिस्तान
1 अफगानिस्तान
18 वेस्टइंडीज
102 इंग्लैंड
104 बांग्लादेश
103 श्रीलंका
1 न्‍यूजीलैंड