logo-image

FIFA Women World Cup 2020 की मेजबानी करेगा भारत, इस खास वजह से मिली बड़ी जिम्मेदारी

साल 2018 में उरुग्वे आयोजित किए गए अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन ने बाजी मारकर खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में स्पेन ने मेक्सिको को 2-1 से हराकर विश्व कप जीता था.

Updated on: 16 Mar 2019, 02:15 PM

नई दिल्ली:

साल 2020 में होने वाले अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत को दी गई है. महिला विश्व कप की मेजबानी को लेकर कुछ अड़चनें आ रही थीं, जिसके बाद शुक्रवार को आखिरकार भारत को मेजबानी मिल ही गई. इस बात की पुष्टि खुद फीफा ने की है. बता दें कि इससे पहले साल 2017 में भारत ने अंडर-17 पुरुष फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी की थी. बीते विश्व टूर्नामेंट भारत की सफल मेजबानी के बाद ही फीफा ने ये बड़ा फैसला लिया है.

ये भी पढें- मौत से लड़ रहा था 3 दिन का कश्मीरी बच्चा, CRPF ने जवान ने यूं बचाई जान और कायम की इंसानियत की मिसाल

साल 2018 में उरुग्वे आयोजित किए गए अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप में स्पेन ने बाजी मारकर खिताब अपने नाम किया था. फाइनल में स्पेन ने मेक्सिको को 2-1 से हराकर विश्व कप जीता था. जबकि बीते विश्व टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड तीसरे और कनाडा चौथे स्थान पर रहा था. अंडर-17 पुरुष फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी के बाद अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी मिलना भारत के लिए एक अच्छी खबर है.

ये भी पढ़ें- IPL: गेंदबाजों के लिए हैवान बन गए थे गेल, 66 बॉल में ठोके थे 175 रन.. देखें ऐसे ही 10 बल्लेबाजों की पूरी लिस्ट

अंडर-17 महिला फीफा वर्ल्ड कप अब तक 6 बार खेले जा चुके हैं. 2008 में उत्तर कोरिया ने अमेरिका को हराया था, 2010 में दक्षिण कोरिया ने जापान को हराया था, 2012 में फ्रांस ने उत्तर कोरिया को हराकर खिताब जीता था. तो वहीं 2014 में जापान ने स्पेन को हराकर चैंपियनशिप जीती थी. 2016 में उत्तर कोरिया, जापान को हराकर दूसरी बार चैंपियन बना था.