logo-image

जसप्रीत बुमराह के मुरीद हुए युवराज सिंह, कहा-सदियों में एक बार आते हैं ऐसे गेंदबाज

इस दौरान एक दैनिक अखबार से बात करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा गेंदबाज दुनिया में कई पीढ़ियों में एक ही बार आता है.

Updated on: 02 Sep 2019, 04:35 PM

नई दिल्ली:

वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम जीत हासिल कर विंडीज का सूपड़ा साफ करने के करीब है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने सबिना पार्क में वेस्टइंडीज (West indies) के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन (शनिवार को) हैट्रिक ली थी और विंडीज को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर करने में अहम योगदान दिया. पहली पारी में बुमराह ने कुल 6 विकेट लिए थे. दूसरी पारी में अभी उन्हें अपना खाता खोलना बाकी है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी को लेकर दुनिया भर के दिग्गज क्रिकेटर मुरीद हो रहे हैं. इस दौरान एक दैनिक अखबार से बात करते हुए युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसा गेंदबाज दुनिया में कई पीढ़ियों में एक ही बार आता है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा,' जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बेहद शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वह एक ऐसे गेंदबाज हैं, जो कई पीढ़ियों में एक ही बार आता है.'

और पढ़ें: क्रिकेट इतिहास का सबसे अनोखा दिन बना 1 सितंबर, कहलाएगा गोल्डन डक डे, जानें क्यों

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा,'मैंने उन्हें साल 2013 में मोहाली स्टेडियम में पहली बार रणजी ट्रॉफी मैच में खेलते हुए देखा था. तब हम गुजरात के खिलाफ खेल रहे थे. मैंने उनके 4 ओवर के स्पेल का सामना किया था और मुझे तभी अहसास हो गया था कि वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मैच विनर साबित होने वाले गेंदबाज बनेंगे.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने आगे बताया कि उस वक्त बहुत सारे लोग सवाल उठाते थे कि अपने विचित्र ऐक्शन वाला यह बोलर क्या टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह भी पक्की कर पाएगा. लेकिन उन्होंने अपने आलोचकों को चुप्पी साधने पर मजबूर कर दिया है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने कहा,'बीते 3 साल में उन्होंने खेल के तीनों ही क्षेत्रों में कई यादगार प्रदर्शन दिए हैं. इस समय वह दुनिया भर के बोलरों में एक अलग ही स्तर पर नजर आते हैं.'

और पढ़ें: सलामी जोड़ी का फ्लॉप शो जारी, कप्‍तान विराट कोहली की उम्‍मीदों को लगा झटका

इससे पहले मैच के तीसरे दिन रविवार का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा, 'अगर हम मैच जीत जाते हैं और मुझे विकेट नहीं मिलते हैं तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी. मेरा उद्देश्य टीम की सफलता में योगदान देना है. मैं विकेट लेकर, दबाव बनाकर, जिस तरह से भी हो सकेगा अपना योगदान दूंगा. मैं इसी तरह आगे बढ़ता हूं.'

आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अभी तक सिर्फ 12 टेस्ट मैच खेले हैं और 61 विकेट ले चुके हैं.