logo-image

Women T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने थाईलैंड को 113 रनों से हराया

शोल ट्रयोन ने आखिरी ओवरों में 11 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से ताबड़तोड़ 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया.

Updated on: 28 Feb 2020, 04:35 PM

कैनबरा:

सलामी बल्लेबाज लीजेली ली की शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप के मुकाबले में शुक्रवार को यहां थाईलैंड को 113 रन के बड़े अंतर से शिकस्त दी. टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने लीजेली की 60 गेंद में 101 रन के दम पर तीन विकेट पर रिकार्ड 195 रन बनाने के बाद थाईलैंड की पारी को 19.1 ओवर में 82 रन पर समेट दिया.

ये भी पढ़ें- NZ vs IND: टीम इंडिया को लगा जबरदस्त झटका, क्राइस्टचर्च टेस्ट से बाहर हुए ईशांत शर्मा

लीजेली ने जड़ा 75 मीटर लंबा छक्का

थाईलैंड ने पारी के तीसरे ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की कप्तान डेन वैन नीकेर्क (02) को आउट कर शुरूआती सफलता हासिल की लेकिन इसके बाद लीजेली और सुने लुस (नाबाद 61) के साथ दूसरे विकेट के लिए 131 रन जोड़े. लीजेली ने अपनी पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाये. उनका एक छक्का 75 मीटर दूर जाकर गिरा. शोल ट्रयोन ने आखिरी ओवरों में 11 गेंद में दो छक्के और एक चौका की मदद से ताबड़तोड़ 24 रन की पारी खेल टीम के स्कोर को 190 के पार पहुंचाया.

ये भी पढ़ें- Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर महेंद्र सिंह की वापसी जल्द, रांची में किया अभ्यास

15 रन पर ही 4 विकेट गंवा चुकी थी थाईलैंड

लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाईलैंड ने 15 रन पर चार विकेट गंवा दिया. टीम खराब शुरूआत से उबर नहीं पायी. टीम के सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाये. ओनिचा कामचोमफू ने 26 और चनिदा सुथिरंगु ने 13 रन का योगदान दिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से शबनिम इस्मालि ने आठ रन देकर तीन और सुनु लुस ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये.